नौसेना स्पोर्ट्स भर्ती 2023-2024 Nausena Sports Bharti in Hindi

1. नेवी स्पोर्ट्स रिक्रूटमेंट 2024 (Navy Sports Quota Bharti): उत्कृष्ट खिलाडी जिन्होंने एथलेटिक्स, जलक्रीड़ा, बास्केट बल, बॉक्सिंग, क्रिकेट, फूटबाल, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, वॉलीबाल, हॉकी, कबड्डी, वेटलिफ्टिंग, कुस्ती, स्क्वैश, बेस्ट फिजिक, फैंसिंग, गोल्फ, टेनिस, क्याकिंग एवम केनोइंग, रोइंग, शूटिंग, सेलिंग व् विंड सर्फिंग एवम घुड़सवारी (होर्से पोलो) में इंटरनेशनल/जूनियर या सीनियर नेशनल चैंपियनशिप/सीनियर स्टेट चैंपियन/आल इंडिया इण्टर यूनिवर्सिटी में भाग लिया हो। Indian Navy Recruitment Direct Petty Officer, Senior Secondary Recruitment (SSR) and Matric Entry (MR) under Sports quota Recruitment 2024.

2. पात्रता शर्तें: Eligibility criteria Navy Recruitment SSR

(ए) डायरेक्ट एंट्री पेट्टी ऑफीसर:

शैक्षिक योग्यता: किसी भी अनुदेश में 10 +2 या समकक्ष परीक्षा पास।

खेल में निपुड़ता:

(i) टीम खेलें: इंटरनेशनल/नेशनल/स्टेट लेवल में जूनियर/सीनियर लेवल में भाग लिया हो या अन्तर स्टेट टूर्नामेंट में यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधत्व किया हो।

(ii) ब्यक्तिगत इवेंट: नेशनल(सीनियर) में न्यूनतम 6 या नेशनल (जूनियर) में 3 रा स्थान या इण्टर यूनिवर्सिटी मीट्स में 3 रा स्थान प्राप्त किया होना चाहिए।

आयु: कोर्स प्रारम्भ होने की तिथि के अनुरूप 17 से 22 वर्ष।  उम्मीदवार को (Date as per notification) (दोनों तिथियां शामिल) के बीच पैदा होना चाहिए।

(बी) सीनियर सैकेंडरी रिक्रूटमेंट (एस एस आर):

शैक्षिक योग्यता: किसी भी अनुदेश में 10 +2 परीक्षा पास होना चाहिए।

खेल निपुणता : इंटरनेशनल/नेशनल/स्टेट लेवल में भाग लिया हो या इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व किया हो।

आयु: कोर्स प्राम्भ होने की तिथि के अनुरूप 17 से 21 वर्ष।

(सी) मैट्रिक रिक्रूटमेंट (एम आर): Eligibility criteria Navy Recruitment 10th Pass

शैक्षिक योग्यता: 10 वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।

खेल निपुणता: इंटरनेशनल/नेशनल/स्टेट लेवल टूर्नामेंट में भाग लिया हो।

आयु: कोर्स प्राम्भ होने की तिथि के अनुरूप 17 से 21 वर्ष।
चयनित उम्मीदवार लॉजिस्टिक (शैफ) या लॉजिस्टिक्स (स्टीवर्ड्स) एवं हाईजीनिस के टूर पर पंजीकृत किये जायेंगे।

3.  वेतन और भत्ते: प्रारंभिक प्रशिक्षण अवधि के दौरान 14,600/-रुपये प्रति माह का स्टीपेंड अनुज्ञेय होगा। प्रारंभिक प्रशिक्षण की सफल पूर्णता पर इन्हें डिफेन्स पे मैट्रिक्स (21,700) रुपये 43,100/- के लेवल 3 में भेजा जायेगा। इसके अतिरिक्त उन्हें 5,200/- रु. प्रतिमाह जमा डीए यथा लागू दर से मिलिट्री सर्विस पे (एमएसपी) अदा किया जायेगा।

4.  बिमा कवर: सभी नाविकों के लिए 37.50 लाख रु. का बिमा कवर (सहयोग पर) लागू है।
पदोन्नति व् अनुपलब्धियां: पदोन्नति मास्टर चीफ पैट्टी अफसर- I (सूबेदार मेजर के समकक्ष) के रैंक तक पदोन्नति के अवसर हैं। रिकार्ड श्रेष्ठ होने, निर्धारित परीक्षाएं उत्तीर्ण कर लेने पर/समय-समय पर अनुबद्ध योग्यता शर्तों को पूरा करने एवं चयन प्रक्रिया उत्तीर्ण कर लेने पर कमिशनड अधिकारी के पद तक पदोन्नति के अवसर भी हैं।

5. पूर्व अपेक्षाएं:

(क) प्रशिक्षण की सम्पूर्ण अवधि के दौरान और उसके बाद नौसैनिकों को पुस्तकें, पठन सामग्रियां, वर्दी, भोजन इत्यादि निःशुल्क दिया जायेगा।

(ख) नौसैनिक स्वयं और आश्रितों के लिए चिकित्सा सुबिधा और छुट्टी यात्रा रियायत, समूह आवास लाभ, इंश्योरेंस कवर एवं अन्य सुबिधों के हक़दार होंगे, नौसैनकों को वर्तमान शर्तों अनुरूप वार्षिक और आकस्मिक अवकाश की सुबिधा मिलेगी। बच्चों की शिक्षा और मकान किराया भत्ता भी दिया जायेगा। सेवानिवृति लाभों में पेंशन ग्रेजुएटी और छुट्टी के बदले नकद भुगतान शामिल है।

6. चयन पात्रता:

पात्र उम्मीदवार को पदनामित नैवेल सेंटरों में ट्रायल हेतु आमंत्रित किया जायेगा। ट्रायल पर योग्य उम्मीदवार आई एन एस हमला मुंबई में चिकित्सा परीक्षा से गुजरना होगा। पंजीयन का प्रस्ताव केवल चयनित उम्मीदवार को दिया जायेगा जोकि निर्धारित खेल अनुदेश की अपेक्षा एवं रिक्तयों की उपलब्धियों के निर्धारण पर किया जायेगा। चयन ट्रायल के स्थान परिवर्तन देतु निवेदन पर विचार नहीं किये जायेंगें।

7. चिक्तित्सा मानक:

(क) चिकित्सा जाँच प्राधिकृत सैन्य चिकित्सकों द्वारा प्रवेश लेने वाले नौसैनिकों पर लागू वर्तमान नियमावली में निर्धारति चिकित्सा मानक के अनुसार की जाएगी।

(ख) न्यूनतम कद 157 से. मी. वजन एवं छाती के समानुपातिक होना चाहिए। न्यूनतम 5 से. मी.छाती फुलनि होगी।

(ग) अच्छा मानसिक और चिकित्सीय शारीरिक स्वस्थता से मुक्त हो, जिससे डियूटी के निष्पादन पर प्रभाव पड़ता हो। रंग आन्ध्रता: सी पी II है।

(घ)कार्डियो वैस्कुलर बीमारी, शल्य बिकृतियाँ जैसे घुटने जुड़ना व चपटे तलवे अदि, कानों का संक्रमण, दौरे पड़ने या मानसिक विकार की पृष्ठभूमि, वैरिकोज वेन्स, दृष्टि हेतु आँखों की शल्य चिकित्सा अदि पूर्वत न हों।

(ड)  चिकित्सा मानक नौसेना आदेश (विशेष) 01/2008 में एकीकृत मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय (नौसेना) द्वारा जारी विस्तृत दिशा निर्देशानुसार होगा।

(च)  अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की परीक्षा से पहले अपने कानों की वैक्स और डेंटन पर मेल साफ करके आएं।

8.  द्रष्टि मानक (Eye Sight)

बिना चश्मे केचश्मे सहित
सही आंख ख़राब आंखसही आंख ख़राब आंख
एस एस आर6/66/96/66/6
एम आर 6/366/366/96/9
एन एम आर 6/606/606/96/24
AA6/12 6/12 6/9 6/12

नोट: पिछली नौसेना भर्ती के समान किसी भी सशत्र सेना अस्पताल द्वारा स्थायी रूप से चिकित्सीय जाँच में अयोग्य घोषित किये गए अभ्यर्थिओं को आवेदन न करने की सलाह दी जाती है।

टैटू: केवल बाजू के निचले हिस्से के अंदर की तरफ अर्थात कोहनी के अंदर कलाई की ओर जहाँ हथेली के पिछले हिस्से में हाथ के पृष्ठ (पीछे) को स्थाई बॉडी टैटूज की आज्ञा है। शरीर के किसी अन्य भाग पर स्थायी बॉडी टैटूज स्वीकार्य नहीं हैं एवं भर्ती से रोक दिया जायेगा।

9.  बिमा कवर: सभी नाविकों के लिए 37.50   लाख रु. का बिमा कवर (सहयोग पर) लागू है।

10.  पदोन्नति व् अनुपलब्धियां: पदोन्नति मास्टर चीफ पैट्टी अफसर- I (सूबेदार मेजर के समकक्ष) के रानीक तक पदोन्नति के अवसर हैं।  रिकार्ड श्रेष्ठ होने, निर्धारित परीक्षाएं उत्तीर्ण कर लेने पर/समय-समय पर अनुबद्ध योग्यता शर्तों को पूरा करने एवं चयन प्रक्रिया उत्तीर्ण कर लेने पर कमिशनड अधिकारी के पद तक पदोन्नति के अवसर भी हैं।

प्रशिक्षण व् प्रारंभिक नियुक्ति

11.  प्रशिक्षण: विषय की प्रारम्भिक ट्रेनिंग आई एन एस चिलका में आयोजित की जाएगी जिसके बाद विभिन्न नौसेना ट्रेनिंग संस्थानों में आवंटित विषय में प्रोफेशनल ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी। सेवा की आवश्यक्तानानुसार ब्रांच/ट्रेड आवंटित की जाएगी।

12.  अनुपयुक्त होने पर निकला जाना: नौसैनकों को प्रशिक्षण के दौरान किसी भी समय असंतोषजनक कार्य के कारण अयोग्य करार देकर निकला जा सकता है। इसके अतिरिक्त एजी, पीओ एंट्रीज भी डिस्चार्ज की जा सकती है।  यदि 3 वर्ष की प्रोबेशनरी अवधि में खेल प्रदर्शन का सुधर अपेक्षित स्तर पर नहीं होता है।

13.  प्रारंभिक नियुक्ति: प्रारंभिक नियुक्ति प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने पर निर्भर करेगी। प्रारंभिक नियुक्ति 15 वर्ष की होगी।

14.  चयन प्रक्रिया:  आवेदन-पत्र का प्रारूप विज्ञापन के अंत में दिया  गया है।  चयन प्रक्रिया इस प्रकार होगी:-

(क)  केवल साधारण डाक द्वारा भेजे गए आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट या कोरियर द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

(ख) शर्त लिस्टिंग मानदंड हायर स्पोर्ट्स अचीवमेन्ट्स पर आधारित होगी।

(ग) योग्य शार्टलिस्टेड उम्मीदवारों को लोलुप लेटर चयन ट्रायल की तिथि, समय व् स्थान दर्शाते पोस्ट किये जायेंगें जिसमे शारीरिक स्वस्थता जाँच की तिथि, समय और स्थान अंकित होगा।

(घ) सिलेक्शन ट्रायल के समय सभी मूल प्रमाणपत्र व् अंक पत्र प्रस्तुत करने होगें।

(ड) भर्ती चिकित्सा परीक्षा में चिकित्सीय रूप से अस्थायी अनफिट घोषित उम्मीदवार 21 दिनों की अधिकतम अवधि भीतर निर्धारित सैन्य अस्पताल में पुनः स्पेशलिस्ट प्राप्त कर सकते हैं।

(च) भर्ती चिकित्सीय जाँच में चिकित्सीय रूप से स्थायी तौर पर अयोग्य घोषित किये अभ्यर्थी सरकारी खजाने (ट्रेजरी) में मिलिट्री रिसीवेबल आर्डर (एम् आर ओ ) द्वारा 40/- जमा करके 21 दिनों के भीतर सैन्य अस्पताल में विशेषज्ञ की राय के अतिरिक्त किसी अन्य चिकित्सक द्वारा जारी मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत मान्य नहीं होगा।  इसके बाद कोइ समीक्षा/अपील स्वीकार्य नहीं होगी।

(छ) चयन सूची उन उम्मीदवारों जो निर्धरित खेल अनुदेशों में उपलब्ध रिक्तियों पर आधारित हर प्रकार से योग्य होंगे, तैयार की जाएगी।

(ज) चयनित उम्मीदवार की पात्रता केवल वर्तमान बैच के लिए वैध होगी।

(झ) सभी चयनित सूचीवद्ध अभ्यर्थियों को ऑफर ऑफ़ इंडोर्समेंट के साथ पुलिस सत्यापन प्रारूप भी भेजा जायेगा।  जिस प्रारूप का उसका पूर्ववत संबधित जिला पुलिस प्राधिकारी द्वारा सत्यापित कराकर प्रवेश के समय भारतीय नौसेना पो. हमला में जमा करना होगा।  बिना पुलिस द्वारा सत्यापित अभ्यर्थयों को भर्ती हेतु योग्य नहीं समझा जायेगा।  पुलिस सत्यापन प्रारूप का फॉर्मेट इंटरनेट साईट www.joinindiannavy.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

(ट) भर्ती/पंजीयन के सम्बन्ध में कोइ भी पूछताछ 6 महीने के पश्चात् स्वीकार नहीं की जाएगी।

आवेदन कैसे करें:

15.  आवेदन प्रपत्र:

(क)  आवेदन दिए गए प्रारूप के अनुसार केवल ए 4 साइज पेपर पर जमा करए जाने हैं। केवल एक आवेदन ही भेजा जाना है।  उम्मीदवार जिन्होंने सामान एंट्री हेतु परीक्षा केंद्र हेतु एक से अधिक आवेदन भेजे हैं, अयोग्य हो जायेंगे। आवेदन प्रपत्र यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।

(ख) लिफाफे: एंट्री की किस्म, खेल अनुदेश उपलब्धयों सहित आवेदन से परिपूर्ण लिफाफे के सिरे पर स्पष्ट लिखा होना चाहिए।  लिफाफा भूरे रंग का होना चाहिए।

उदारहरण: एजी  पीओ/एस एस आर/एम आर /एनएमआर/01 /2024 कबड्डी नेशनल लेवल।

(ग) दस्तावेजों की सूची: आवेदन प्रपत्र में निर्दिष्ट दस्तावेज पञ्च किये जाने हैं एवं आवेदन हेतु मजबूत धागे से बंधे होने चाहिए।

(घ) चित्र फोटो: उम्मीदवारों को फोटो के पीछे नाम व् हस्ताक्षर सहित आवेदन के साथ एक अतिरिक्त वर्तमान रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो जमा करनी अपेक्षित है।  फोटोग्राफ की बैकग्राउंड नीले  रंग की होनी चाहिए।  फोटो के बिना या निर्धारित प्रारूप में न होने वाले आवेदन रद्द कर दिए जायेगे।  कंप्यूटर जेनरेटेड/डिजिटल फोटोग्राफ स्वीकार न होंगे।

नोट:  सत्यापन अधिकारी का नाम, कार्यालय पता/मोहर के साथ स्पष्ट व् पठनीय होना चाहिए।

आवेदन भेजना: आवेदन निम्नलिखित पते पर भेजे जाने हैं :-

सचिव, भारतीय नौसेना खेल नियंत्रण बोर्ड सातवां ताल,

चाणक्य भवन, एकीकृत मुख्यालय एमओडी (नौसेना) नई दिल्ली – 110021

आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि:  

उत्तरपूर्व, जे एंड के, अंडमान व् निकोबार, लक्षद्वीप व् मिनिकॉय द्वीपों के उम्मीदवारों हेतु है।   

महत्वपूर्ण जानकारी: उपरोक्त सूचना में दिए गए नियम व् शर्तें परिवर्तित हो सकते हैं, तथा  इसलिए इन्हे केवल दिशा निर्देश माना जाये।

गतिशील उम्मीदवारों द्वारा पेश की जा रही किसी कठनाई के संबंध में वे आई एच क्यू एम ओ डी  को टेली नंबर 011-26887485 से संपर्क कर सकते हैं।

Indian Navy Recruitment Program 2024

Indian Navy Agniveer PostDetailed Information
नौसेना भर्ती प्रवेश परीक्षा 2024Click Here
Indian Navy SSR Sailor 12th Recruitment date 2024Click Here
Indian Navy MR Sailor Bharti Program 2024Click Here
Indian Navy AA Sailor 12th Recruitment date 2024Click Here
Indian Navy Agniveer Tradesmen Bharti 2024Click Here
Naval Ship Repair Yard Bharti 10th Pass 2024Click Here
भारतीय तट रक्षक भर्ती 2024Click Here
Indian Navy Sports Quota Bharti 2024Click Here
Indian Navy 12th Pass Tech Entry 2024Click Here
Model Paper Indian Navy 2024Click Here
Naval Dakyard Bharti 2024Click Here
Indian Navy MR Sailor 10th Bharti Program 2024Click Here
Indian Navy MR Sailor Bharti Exam Syllabus 2024Click Here
भारतीय वायु सेना डायरेक्ट रैली भर्ती 2024Click Here
Indian Navy NMR below 10th Recruitment Click Here
Indian Navy SSR Sailor Bharti Exam Syllabus 2024Click Here
Important Question for Exam-2024Click Here
Indian Navy AA Sailor Bharti Exam Syllabus 2024Click Here
Indian Navy Musician Bharti 2024Click Here
भारतीय नौसेना स्पोर्ट्स भर्ती 2024यहाँ क्लिक करें
Indian Navy Musician Syllabus 2024Click Here
Navy Musician Admit Card 2024Click Here
Indian Navy Medical Test 2024Click Here
Indian Navy Relation Bharti/Priority for MR,
SSR, AA, NMR Musician Bharti 2024
Click Here
Indian Navy Agniveer AA Sailor Selection Procedure 2024Click Here
वर्तमान सेना भर्ती कार्यक्रम 2024Click Here
भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती कार्यक्रम जानकारी हिंदी में यहाँ क्लिक करें
दसवीं पास महिला एवं पुरुष आवेदनCLICK HERE
Indian Navy Coast Gurad Agniveer Recruitment 2024यहाँ क्लिक करें

Indian Navy Sports Quota Recruitment Rally Online Application 2024

Indian Navy Sports Quota Bharti ProgramRecruitment Program
Name of the ForceIndian Army
Name of the PostIndian Navy Sports Quota
Mode of ApplicationOffline
Starting Date of Online ApplicationUpdated soon
Last Date of ApplicationUpdated soon
Downloading admit card Admit Card will be issued by IHQ, MOD (Navy)
ResultAs per Schedule

Indian Navy Recruitment NotificationClick Here 

नेवी नाविक भर्ती फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें

लाभकारी सरकारी योजनायें Click here

AMC Center Lucknow Relation Recruitment Rally- Click here

Arty Center Nasik Army Relation & Sports Bharti Click here

Arty Center Hyderabad Army Relation and Sports Bharti Click Here

दलालों एवं धोखेबाजों से सावधान

नौसेना भर्ती संगढन के अधकारियों के साथ सम्बन्ध होने का दावा करने वाला कोई भी ब्यक्ति अभ्यर्थी को भर्ती करवाने का वादा कर सकता है और इसी बहाने वह पैसा भी वसूल कर सकता है। हम यह दावे के साथ कहना चाहेंगे कि ऐसा कुछ भी संभव नहीं है। रक्षा मंत्रालय (नौसेना) द्वारा कॉल-अप लेटर और प्रवेश-पत्र जारी किये जाते है। उत्तर- पुस्तिकाओं का मूलयांकन, परिणाम, शारीरिक स्वस्थता जांच और डाक्टरी जाँच एकीकृत मुख्यालय, रक्षा मन्त्रालय (नौसेना) द्वारा नामित की गई विभिन्न स्वतंत्र टीमों द्वारा की जाती है। अतः किसी दलाल के झांसे में आने से पहले अच्छी तरह सोचे। यदि आप यह सोचते हैं कि गैर क़ानूनी ढंग से काम कराये जा सकते हैं तो आपको कुछ भी हासिल नहीं हो सकता है। आपको सलाह दी जाती है की आप देश के कानून का पालन करने वाले नागरिक की तरह आचरण करें और अनुचित साधनो का प्रयोग करने से बचें। अपने माता पिता की गाढ़ी कमाई का पैसा किसी दलाल को न दें।

All India Army Recruitment Rally Bharti Program in Progress of ARO/ StateUHQ Relation Bharti
SBI Clerk Recruitment 2024Click Here
IOCL Trade & Technician Apprentice Bharti ProgramClick HerePunjab Regiment Recruitment Rally 2024Click Here
MP NHM CHO Community Health Training RecruitmentClick HereAssam Rifles Technical & Tradesmen Bharti Program 2024Click Here
छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक 300 पदों पर भर्तीClick Hereराजस्थान पशु सहायक/ परिचर भर्ती Post 5934Click Here
KEA Staff Nurse RecruitmentClick HereSSB Constable GD Bharti Click here
Assam Police 5563 Post RecruitmentClick HereUP RO ARO BhartiClick Here
मेरा गांव मेरा देश Click Hereछत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल 5967 पदों पर भर्ती Click Here
Indian Army TES (10+2) Entry – 51 July 2024Click HereJAG Entry Scheme 33rd Course Oct 2024Click Here
Odisha Lab Technician Recruitment Click HereBihar Police SI BhartiClick Here
Odisha Radiographer Recruitmeent 2024Click Hereएसबीआई पीओ भर्ती 2024Click Here
IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2024Click HereIndian Army Scheme 2024 Apply Online For TGC-139 Click Here
RRC Eastern Railway Apprentice Bharti Click HereRBI Assistant Recruitment 2024Click Here
उत्तर प्रदेश वनरक्षक भर्ती 2024Click HereCIL Management Trainee Bharti Program 2024Click Here
Chhattisgarh Staff Nurse Recruitment 2024Click HereIndian Navy Sports Quota Recruitment 2024Click Here
Maharashtra Police Bharati 2024Click HereJharkhand Lady Supervisor Bharti 2024 Click Here
Odisha Junior Teacher Recruitment 2024Click HereTamil Nadu Apprentice Recruitment 2024Click Here
UK RO ARO Bharti 2024Click HereLadakh Police Constable Bharti 2024Click Here
IAF Recruitment Rally 2024Click HereIAF Sportsmen Bharti Program 2024Click Here
Odisha Fireman and Driver Recruitment 2024Click Hereयूपी आयुर्वेदिक स्टाफ नर्स भर्ती 2024Click Here
Indian Coast Guard Recruitment 2024Click Hereबिहार ड्राइवर भर्ती 2024Click Here
AMC Centre Lucknow Agniveer Relation Bharti 2024Click HereRRC CR Apprentice Recruitment 2024Click Here
Indian Navy Tradesman Bharti 2024Click Hereराजस्थान सेवा प्रेरक 50000 पदों पर बम्पर भर्तीयंहा क्लिक करे
West Benggal CHO Bharti Program 2024 For 1500 PostClick HereUP BC Sakhi Yojna उत्तर प्रदेश सखी भर्ती 1544 पदClick Here
Nainital MTs, Clerks Recruitment Program 2024Click HereTamil Nadu Police Constable, Jail Warden & Fireman Recruitment Program 2024Click Here
बस कंडक्टर भर्ती गुजरात 2024Click Hereगुजरात बस ड्राइवर भर्ती 2024Click Here
Assam NHM CHO Recruitment ProgramClick Hereराजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल 3578 पदों भर्ती 2024Click Here
Bihar Police Constable Bharti Program 2024Click HereRRC Western Railway Apprentice Bharti 2024Click Here
Indian Navy Agniveer SSR and MR Recruitment 2024Click HereDogra Regt Relation UHQ Quota Rally Bharti 2024Click here
UPSSSC VDO Bharti Vacancy 2024Click HereMEG Bangalore Relation & Sports Rally Bharti Program 2024Click Here
Jharkhand Home Guard Bharti 2024 7th or 10th PassClick HereHaryana Apprentice Job 10th ITI PassClick Here
महाराष्ट्र अंगणवाडी भरती 2024Click HereChandigarh Conductor Bharti 2024Click Here
CRPF Constable Post Vacancy 2024Click HereChandigarh Driver Bharti 2024Click Here
IAF Male & Female Rally 2024Click HereBSF Bharti Program 2024Click Here
ITI Army Bharti Apprentice 2024Click HerePunjab Police SI Bharti 2024Click Here
10+2 Army Entry Scheme 2024Click HereAir Force AFCAT 01/2024 RecruitmentClick Here
आल इंडिया शिक्षक भर्ती अप्लाई फॉर 7540 पोस्ट 2024Click Hereबिहार रेजिमेंट की वीरगाथा Click Here
RT JCO Bharti 2024Click HereKarnataka Bangalore Agniveer Army Rally Bharti 2024Click Here
ARO Berhampore Agniveer Army Rally Bharti 2024Click HereHQ Danapur Agniveer Army Rally Bharti 2024Click Here
UP Police Constable Sports Quota Bharti 2024Click HereKRC Ranikhet UHQ Quota Relation & Sports Army Rally Bharti 2024Click Here
All India Agniveer Recruitment Rally Schedue 2024Click Hereअग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा 2024Click Here
Indian Air Force Apprentice Recruitment 2024Click HereITBP Constable Recruitment 2024Click Here
इंडियन नेवी 10+2/ 12th बी टेक कैडेट एंट्री स्कीम 2024Click Hereभारतीय तट रक्षक भर्ती 2024Click Here
Join our Telegram GroupClick HereJoin our Whatsapp GroupClick Here

73 Comments

  1. Sahil prakash
    • S. N. Yadav
  2. Anonymous
    • S. N. Yadav
  3. Ankit singh Bhadoriya I
    • S. N. Yadav
  4. Aman Kumar Jaiswal
  5. Sunil tholiya
    • S. N. Yadav
  6. Saurabh
  7. Saurabh
  8. Naveen kumar
  9. Shubham Pandey
    • S. N. Yadav
  10. Ankul Kumar
  11. Ankul Kumar
  12. Rakesh gurjar
  13. Arun kumar yadav
    • S. N. Yadav
  14. sachin meena
    • S. N. Yadav
  15. lalit vaidya
    • S. N. Yadav
  16. Vijay singh
  17. Ajay Padalkar
    • S. N. Yadav
  18. Ajay Padalkar
    • S. N. Yadav
  19. ashish
    • S. N. Yadav
  20. Ashish
    • S. N. Yadav
  21. Ashish
    • S. N. Yadav
  22. Rajesh Kumar
    • S. N. Yadav
  23. Vivek kumar sharma
    • S. N. Yadav
  24. Vishal sha
    • S. N. Yadav
  25. Harsukhmanjot kaur
    • S. N. Yadav
  26. Ankit yadav
    • S. N. Yadav
  27. sarabjit sharma
  28. Anonymous
  29. Aasif
  30. Gopal gurjar
    • S. N. Yadav
  31. Sudarshanpatil
  32. Rajesh Kumar
    • S. N. Yadav
  33. Maroti khunte
    • S. N. Yadav
  34. Farukh kassar
    • S. N. Yadav
  35. amit kumar khichar
    • S. N. Yadav
  36. sonu ali
    • S. N. Yadav
  37. Anonymous
    • S. N. Yadav
  38. Rajveer
    • S. N. Yadav
  39. Sumit
    • S. N. Yadav
  40. Vikrant bhalerao
  41. Sumit
  42. Ram babu
  43. Shayani thakur
  44. Veekesh Chahar
  45. Vinod Puri
  46. Vinod Puri

Add Comment