गोरखा आर्मी रैली भर्ती भारतीय/नेपाली गोरखा 2024

 

Join our community for latest Govt Job Opening updates

1. भारतीय एवं नेपाली गोरखा आर्मी रैली भर्ती: गोरखा आर्मी भर्ती डीपो कुनराघाट गोरखपुर एवं गोरखा आर्मी भर्ती डीपो घूम का विशेष भारतीय गोरखा एवं नेपाली गोरखा भर्ती प्रोग्राम इस प्रकार से है। योग्य उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन आर्मी भर्ती साइट पर समय कर सकते हैं। गोरखा आर्मी रैली भर्ती भारतीय/नेपाली गोरखा 2024.

2. गोरखा आर्मी भर्ती श्रेणियाँ(Recruitment Categories): सेना भर्ती कार्यालय मे, सेना भर्ती प्रक्रिया पूरे वर्ष भर चलती रहती है| उम्मीदवारों की जानकारी के लिए सेना मे सैनिकों की भर्ती के लिए नीचे श्रेणियों का वर्गीकरण दिया गया है, अभ्यर्थीयों को अपनी योग्यता के अनुसार इच्युक पद के लिए online आवेदन करना चाहिए:-

  • भर्ती सैनिक जी डी
  • भर्ती सैनिक टेक्निकल
  • सैनिक क्लर्क जी डी
  • सैनिक क्लर्क स्टोर कीपर
  • सैनिक जी डी (नॉर्मल)
  • सैनिक टेक्निकल नर्सिंग असिस्टैंट
  • सैनिक ट्रेडसमैन कक्षा 10 पास
  • सैनिक ट्रेडसमैन कक्षा 8 पास
  • सर्वेयर ऑटो कार्टो (इंजीनियर्स)
  • कनिष्‍ठ कमीशन अधिकारी धार्मिक शिक्षक
  • शिक्षक हवलदार (सेना शिक्षा कोर)
  • डी एस सी भर्ती
  • Sepoy Farma Bharti in AMC

गोरखा आर्मी भर्ती आयु

(क)   सैनिक जनरल ड्यूटी के लिए उम्र 17 ½ से 21 वर्ष।

(ख)   सैनिक तकनीकी, सैनिक क्लर्क, सैनिक क्लर्क, सैनिक स्टोर कीपर टेक्निकल, सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट और सैनिक ट्रेड्समैन श्रेणी के लिए उम्र 17 ½ से 23 वर्ष के बीच होना चाहिए।

(ग)   हवलदार शिक्षिक के लिए उम्र उम्र 20 से 25 वर्ष होनी चाहिए।

(घ)   स्वचालित सर्वेक्षण नक्शानवीस (इंजीनियर्स ) के लिए आयु 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।

(ई)   जूनियर कमीशंड अधिकारी धर्म शिक्षक के लिए आयु 27 से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

(च)   जूनियर कमीशंड अधिकारी कैटरिंग के लिए आयु सीमा 21 से 27 साल होनी चाहिए।

3.    लंबाई

(क)   सैनिक सामान्य ड्यूटी (जीडी), सैनिक सैनिकट्रेड्समैन, जूनियर कमीशन अफसर कैटरिंग (एएससी ) /स्वचालित सर्वेक्षण नक्शानवीस (इंजीनियर्स) और हवलदार शिक्षक वर्ग के लिए ऊंचाई – 160 सेंटीमीटर या 1.60.

(ख)  सैनिक तकनीकी और सैनिक नर्सिंग सहायक के लिए कम से कम ऊंचाई – 157 सेंटीमीटर या 1.57 मीटर  होनी चहिये।

(ग)   सैनिक क्लर्क, सैनिक स्टोर कीपर तकनीकी श्रेणी के लिए ऊंचाई 160 सेंटीमीटर या 1.60 मीटर इंच होनी चाहिए।

(घ)   धर्म शिक्षक, जूनियर कमीसंड अधिकारी के लिए लंबाई कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

4.    वजन: उपरोक्त सभी श्रेणियों के लिए वजन 48 किलो होना चाहिए।

5.    छाती (सीना): सीना बिना फुलाए कम से कम 77 सेंटीमीटर और फुलाने पर कम से कम 82 सेंटीमीटर होना चाहिए (मध्य क्षेत्र के सैनिक टेक्निकल एवं सैनिक नर्सिंग असिस्टेन्ट श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए छाती में 01 सेमी की छूट प्रदान की गई है)।

6.   योग्यता

(क)   सैनिक जीडी: 10 वीं पास / हाई स्कूल / एसएसएलसी / मैट्रिक  के कुल पूर्णांक में  कम से कम 45 % अंक एवं प्रत्येक विषय में कम से कम 33% से कम नहीं होना चाहिए। यदि कोई उम्मीदवार इंटरमीडिएट या 10 + 2 की परीक्षा पास की है तो उपरोक्त प्रतिशत का बंधन नहीं माना जायेगा।

(ख)   सैनिक तकनीकी: 12 वीं पास / 10 + 2 / इंटरमीडिएट / हायर सेकंडरी भौतिक विज्ञानं,  रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के साथ प्रत्येक विषय में 40 % एवं कुल योग के 50 % अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

(ग)   सैनिक नर्सिंग असिस्टेन्ट: 12 वीं पास / 10 + 2 / इंटरमीडिएट / हायर सेकेंडरी भौतिक विज्ञानं, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और अंग्रेजी के साथ  प्रत्येक विषय में  कम से कम 40 % एवं कुल अंको के योग का 50 % से कम नहीं होना चाहिए।

(घ)   सैनिक क्लर्क / SKT: 12 वीं पास / इंटरमीडिएट / हायर सेकेंडरी परीक्षा किसी भी स्ट्रीम (कला, वाणिज्य, विज्ञान) के प्रत्येक विषय में कम से कम 50 प्रतिशत और कुल अंको के योग के 60 प्रतिशत अंक के साथ उत्‍तीर्ण होना चाहिए एवं अभ्यर्थी को दसवीं या बारहवीं कक्षा में अंग्रेजी एवं गणित के साथ पास होना अनिवार्य है। बीएससी में अंग्रेजी और गणित विषय के साथ स्‍नातक होने पर कक्षा 10 या कक्षा XII में 50 प्रतिशत की शर्त लागू नहीं होती है।

(ई)   हवलदार शिक्षिक ग्रुप एक्स: एमए / एमएससी / एमसीए या  बीए / बीएससी / बीसीए / बीएससी (आईटी) बीएड के साथ।

(च)   हवलदार शिक्षक ग्रुप Y: बीए/बीएससी/बीसीए/बीएससी (आईटी) बिना बीएड के।

(छ)   स्वचालित सर्वेक्षण नक्शानवीस (इंजीनियर्स): उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/शिक्षा बोर्डद्वारा मैथमेटिक्स (गणित) के साथ बीए / बीकॉम / बी एससी / BE / बीटेक डिग्री होना चाहिए तथा 12 वीं कक्षा (10 + 2) में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के साथ मुख्य विषय के रूप पास होना चाहिए।

(ज)   धर्म शिक्षक: पंडित, मौलिवी, ग्रंथी एवं पादरी के लिए आवेदक को किसी भी विषय मे BA/ स्नातक के अतिरिक्त अपने स्वयं के धार्मिक मज़हब मे अपेक्षित योग्यता होनी चाहिए।

How to join TA as an Officer/ JCO / Soldier

7.   फिजिकल फिटनेस टेस्ट-PFT: शारीरिक स्वास्थ्य टेस्ट (पीएफटी) 100 नंबर का होता है जिसका विवरण निम्नलिखित है: –

(क) 1.6 किमी या 1600 मीटर या 1 माइल की दौड़।

(ख) पुल अप्स।

(ग) झिक झाक बैलेंस।

(घ) 9 फुट का खड्ढा कूद।

8.   सैनिक सभी ग्रुप के लिए: सैनिक सभी ग्रुप के लिए के लिए दौड़ 1.6 किमी (1600 मीटर या 1 माइल) के लिए समय एवं निर्धारित अंक निम्नलिखित प्रकार से हैं:-

(क)   फर्स्ट ग्रुप: दौड़ 5 मिनट और 30 सेकंड के अंदर  –  60 मार्क्स

(ख)   सेकंड ग्रुप: दौड़ 5 मिनट 31 सेकंड से 5 मिनट के अंदर 45 seconds   –  48 मार्क्स

8.   हवलदार शिक्षिक: दौड़ 1.6 किमी (1600 मीटर या 1 माइल) के लिए समय सीमा एवं निर्धारित अंक निम्नलिखित प्रकार से हैं:-

(क)   फर्स्ट ग्रुप: दौड़ 5 मिनट और 40 सेकंड के अंदर – 60 मार्क्स

(ख)   सेकंड ग्रुप: दौड़ 5 मिनट 41 सेकंड से 6 मिनट 20 सेकंड – 48 मार्क्स

10.    पुल अपस (Beam): पुल अपस की संख्या एवं उनके निर्धारित अंक निम्नलिखित प्रकार है:-

(क)   10 पुल अप – 40 मार्क्स

(ख)   9 पुल अप – 33 मार्क्स

(ग)   8 पुल अप – 27 मार्क्स

(घ)   7 पुल अप – 21 मार्क्स

(ई)   6 पुल अप – 16 मार्क्स

11.    बैलेंस(झिग झाग ): बैलेंस में सिर्फ पास होना चाहिए इसके लिए कोई अंक निर्धारित नहीं किया गया है।

12.   9 फुट का खड्ढा कूद: 9 फुट कूद में सिर्फ पास होना चाहिए इसके लिए कोई अंक निर्धारित नहीं किया गया है।

4.   आनलाइन आवेदन कैसे करें:  सेना भर्ती प्रक्रिया को सरल एवं निष्पक्ष बनाने के लिए सेना ने आनलाइन आवेदन, सेना भर्ती प्रक्रिया का प्रारंभ किया है| भर्ती के इच्छुक उम्मेदवार अपना Online Registration www.joinindaianarmy.nic.in पर समय से करा कर अपना Call Letter प्राप्त कर सकते हैं| बिना Call Letter के सेना भर्ती 2017-2018 मे अभ्यर्थीयों को रैली मे प्रवेश की अनुमति नही दी जाएगी| अभ्यर्थीयों को Online आवेदन करने की शैक्षणिक एवं शारीरिक योग्यता की जानकारी तथा दस्तावेज़ों की तैयारी के बारे मे बिधिवत जानकारी होनी चाहिए जिससे सेना रैली भारती के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. Online form भरने से पहले निम्नलिखित दस्तावेज़ उम्मीदवार के पास होना आवश्यक है, निम्नलिखित जानकारियाँ High School/Metric certificate के आधार पर form में भरना आवश्यक है.

(a)    आवेदक का नाम

(b)    पिता का नाम

(c)    माता का नाम

(d)    जन्म तारीख

(e)    High School/Metric certificate का नंबर जो की शिक्षा  बोर्ड के द्वारा दिया गया हो.

(f)    ई. मेल. आई. डी. (valid email address): प्रत्येक आवेदक   के पास अपना valid email address होना चाहिए जिस पर भर्ती प्रक्रिया   की पूरी जानकारी आवेदक को स्ंदेश द्वारा समय-समय पर मिलती रहे.

(g)   Mobile Number: प्रत्येक आवेदक के पास अपना mobile number होना चाहिए जिस पर भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी आवेदक को स्ंदेश द्वारा समय-समय पर मिलती रहे, किसी अन्य अभ्यर्थी  के साथ mobile number share करना मना है.

(h)  आवासीय विवरण: आवेदक को अपने जिला, राज्य, तहसील और ब्लॉक का विवरण (जहाँ का निवासी हो) देना आवश्यक है. (केवल JCO/OR enrollment application).

(j)   Photograph: Scan किया हुआ passport size photograph (10-20 kb jpeg format). यह photo application form पर डाला जाएगा.

(k)  हस्ताक्षर: Scan किया हुआ हस्ताक्षर का photo, यह हस्ताक्षर photo application form पर डाला जाएगा.

(l)   सैक्षणिक योग्यता: आवेदक को योग्यता के अनुसार (दसवीं/उससे अधिक शिक्षा का ब्योरा),  जिस पद के लिए आवेदन किया जा रहा है, देना आवश्यक है

(m)  आधार कार्ड: सेना मे भर्ती होने वाले उम्मीदवारो को आर्मी भर्ती के समय अपना आधार कार्ड पास मे रखना चाहिए (ऐच्छिक).

(n)  PAN कार्ड: सेना मे भर्ती होने वाले उम्मीदवारो को आर्मी भर्ती के समय अपना पैन कार्ड पास मे रखना चाहिए (ऐच्छिक).

Indian Army Bharti Award of Bonus Marks NCC Candidates/Computer Course/Sportsmen for All Trade/Category

Agniveer Bonus MarksSoldier
General
Duty
Sol Clk/ SKT, Sol Tech, Sol Tech(Avn & Amn), Sol NA, Soldier
Tradesmen
Son of Servicemen /Son of Ex-Servicemen/
Son of War Widow /Son of Widow
(One Son only)
20 Marks20 Marks20 Marks
National Cadets Corps ‘A’ Certificate 05 Marks05 Marks05 Marks
NCC ‘B’ Certificate Holder10 Marks10 Marks10 Marks
NCC ‘C’ Certificate HolderExempted
from
Common
Entrance
Exam
15 Marks
Exempted
from
Common
Entrance
Exam
NCC ‘C’ Certificate holders who have participated in Republic Day ParadeExempted
from
Common
Entrance
Exam
Exempted
from
Common
Entrance
Exam
Exempted
from
Common
Entrance
Exam
Candidates having O+ Level Computer Certificate issued by DOEACC Society15 Marks
(For Clerk/SKT
*Bonus marks for ITI Course/ Skill Qualification in addition to basic education qualification:-
(i) One year course at ITI30 Marks
(ii) Two years course at ITI40 Marks
(iii) Diploma holder50 Marks
(a) Maximum bonus marks that can be given is 20 marks even if a candidate
qualifies for more than one type of bonus marks except Agniveer (Technical).
(b) Maximum bonus marks that can be given is 50 marks even if a candidate
qualifies for more than one type of bonus marks to Agniveer (Technical).
Note
(i) The above marks are fixed depending upon the eligibility of a candidate and has
no relation to his performance in Common Entrance Examination (CEE).
(ii) Only one type of Bonus Marks (Max of the permissible) will be added to the total.
(iii) Bonus marks will be accorded on qualifying in the written examination.
(iv) Only one ward (daughter/son) of Service/Ex-Servicemen/War Widow/Widow of
Ex-servicemen can avail bonus marks in written examination.
(v) Original Certificates to be carried by all above categories at rally site.
(vi) Sports Certificate are valid for two years from the issue date as on first day of the
recruitment rally for which the candidate is being screened.

Bonus Marks for Outstanding Sportsmen Indian Army

Indian Army Recruitment Bonus Marks for Sportsmen candidates
Agniveer Sports Bonus MarksAgniveer
General
Duty
Sol Clk/SKT,
Sol Tech, Sol Tech
(Avn & Amn),
Sol NA,
Soldier
Tradesmen
Candidates Represented India at International level20 Marks 20 Marks 20 Marks
Represented State at the Senior/Junior National level and have won any medal in individual event or have reached upto eighth position in Team event15 Marks 15 Marks 15 Marks
Represented College / University in Inter University Championship and have won any medal in individual event or have reached up to sixth position in the Team event.10 Marks 10 Marks 10 Marks
Represented State at National Level in Khelo India Games and have won any
medal in individual event or have reached upto sixth position in the team event.
10 Marks 10 Marks 10 Marks
Represented Dist at the State Level and have won any medal in individual event or have reached upto fourth position in the Team event.05 Marks05 Marks05 Marks
Represented the State school team in the events org by All India School Games Federation and have won any medal in individual event or position sixth position in the Team event.05 Marks05 Marks05 Marks

Code for Trade/Category Indian Army Recruitment Rally

Trade/Category NameCode
Trade/
Category
Trade/
Category
Name
Code
Trade/
Category
Soldier General Duty (All Arms)SGDSoldier Tradesmen
(All Arms)
TDN
Soldier Clerk/Store Keeper
Technical (All Arms)
CLKSoldier Tech Dresser (RVC)STD
Soldier Nursing Assistant
(Army Medical Corps)
SNAReligious Teacher RGT
Soldier Technical (Technical
Arms Arty, Army Air Defence
STTSoldier Tech (Aviation &
Ammunition Examiner)
STA
Havildar EducationHVLHavildar (Surveyor
Automated Cartographer)
HAC
Sepoy
Pharma
SPY

List of Sports/Games for Sportsmen Bharti in Indian Army

डायरेक्ट हवालदार के लिए डायरेक्ट नायब सूबेदार के लिए
एथलेटिक्स ट्रैक सहित और फील्ड स्पर्धाओंएथलेटिक्स (ट्रैक सहित और फील्ड स्पर्धाएं, मैराथन और क्रॉस कंट्री)
तीरंदाजी (Archery)तीरंदाजी (Archery)
बैडमिंटनबास्केटबाल
बास्केटबॉल मुक्केबाजी
मुक्केबाजी क्रिकेट
क्रिकेट सायक्लिंग
सायक्लिंग फुटबॉल
घुड़सवारी के खेल फेन्सिंग
फुटबॉल जिमनास्टिक्स
फेंसिंग गोल्फ
जिमनास्टिक्स सहित बॉडी बिल्डिंग हॉकी
गोल्फ हैंडबाल
हॉकी जूडो
हैंडबाल कबड्डी
जूडो क्याकिंग व कैनोइंग
कबड्डी कराटे
कायाकिंग और कैनोइंग रोइंग
कराटे तैराकी
रोइंग शूटिंग
तैराकी, गोताखोरी और पोलो स्क्वाश
स्क्वैश सेलिंग और नौकायन
शूटिंगटेनिस
सेलिंग तायक्वोंडो
टेनिस वॉलीबॉल
तायक्वोंडो भारोत्तोलन
वॉलीबॉल कुश्ती
भारोत्तोलन
कुश्ती
1.   आर्मी भर्ती डीपो: गोरखा भर्ती डीपो कुनराघाट, गोरखपुर उत्तर प्रदेश

गोरखा आर्मी भर्ती तिथि:

रैली भर्ती स्थल: पोखरा

गोरखा आर्मी भर्ती के जनपद: धौलागिरी एवं गण्डकी अंचल

गोरखा आर्मी भर्ती श्रेणी: सैनिक सामान्य डियूटी NDG

2.   आर्मी भर्ती डीपो: गोरखा भर्ती डीपो कुनराघाट, गोरखपुर उत्तर प्रदेश

गोरखा आर्मी भर्ती तिथि:

रैली भर्ती स्थल: भरतपुर

गोरखा आर्मी भर्ती के जनपद: लुम्बिनी, बागमती, एवं नारायणी अंचल

गोरखा आर्मी भर्ती श्रेणी: सैनिक सामान्य डियूटी NDG

3.   आर्मी भर्ती डीपो: गोरखा भर्ती डीपो घूम दार्जलिंग

गोरखा आर्मी भर्ती तिथि:

रैली भर्ती स्थल: गोरखा भर्ती डीपो घूम

गोरखा आर्मी भर्ती के जनपद: दार्जलिंग जनपद

गोरखा आर्मी भर्ती श्रेणी: सैनिक सामान्य डियूटी IDG

4.   आर्मी भर्ती डीपो: गोरखा भर्ती डीपो घूम दार्जलिंग

गोरखा आर्मी भर्ती तिथि:

रैली भर्ती स्थल: लबोंग Lebong

गोरखा आर्मी भर्ती के जनपद: दार्जलिंग जनपद

गोरखा आर्मी भर्ती श्रेणी: सैनिक सामान्य डियूटी IDG

3. भारतीय सेना वेतन और भत्ते

Pay & Allce JCOs/OR Starting Basic Pay, Military Service Pay, DA and Other Allowance
RankBasic PayMilitary
Service Pay
Total
Agniveer Salary30000/- to 40000/- pmFor Full Details Click Here 40000/- pm
Sepoy Salary 21,700.005,200.0026,900+DA+
Other Allowances
Naik Salary 25,500.005,200.0030,700+DA+
Other Allowances
Havildar Salary 29,200.005,200.0034,400+DA+
Other Allowances
Naib Subedar Salary 35,400.005,200.0040,600+DA+
Other Allowances
Subedar Salary 44,900.005,200.0050,100+DA+
Other Allowances
Subedar Major Salary 47,600.005,200.0052,800+DA+
Other Allowances
Pay and Allowance Commissioned Ranks
Lieutenant
(Lt) Salary
56,100 to 1,77,50015,500+DA+Other
Allowances
Captain
(Capt) Salary
61,300 to 1,93,90015,500+DA+Other
Allowances
Major(Maj) Salary 69,400 to 2,07,20015,500+DA+Other
Allowances
Lieutenant
Colonel
(Lt Col) Salary
1,21,200 to 2,1240015,500+DA+Other
Allowances
Colonel &
Colonel (TS)
(Col) Salary
1,30,600 to 2, 15,90015,500+DA+Other
Allowances
Brigadier
(Brig) Salary
1,39,600 to 2,17,60015,500+DA+Other
Allowances
Major General
(Maj Gen) Salary
1,44,200 to 2,18,200-+DA+Other
Allowances
Lieutenant General
(Lt Gen) HAG Scale
1, 82, 200 to 2,24,100-+DA+Other
Allowances
Lt Gen
HAG+Scale
2,05,400 to 2,24,400-+DA+Other
Allowances
VCOAS/Army Cdr/
Lt Gen(NFSG)
2,25,000/-(fixed)-+DA+Other
Allowances
General
COAS Salary
2,50,000/-(fixed)-+DA+Other
Allowances

सही मार्ग दर्शन: भारतीय सेना मे अधिकतर सैनिक ग्रामीण अंचल से सेना मे भर्ती होते हैं, जिनका संबंध खेती किसानी से होता है| ग्रामीण अंचल एवं पिछडे क्षेत्रों मे संसाधनों की कमी के कारण विद्यार्थियों एवं आवेदकों को सही मार्ग दर्शन नही मिल पाता है इस वजह से अभ्यर्थीयों को परेसानी का सामना करना पड़ता है और बार बार असमय सेना भर्ती कार्यालय के चक्कर काटना पड़ता है, आवेदको को सलाह दी जाती है कि सही जानकारी प्राप्त करने के लिए निश्चित कार्य दिवश के समय पर कार्यालय के अधिकारियों से संपर्क करें अथवा सूचना प्राद्योगिकी का सही उपयोग करके सही जानकारी प्राप्त करें और परेसानियों एवं बिचौलियों से बचें|

Nepal Army Rally Bharti 2024/GRD Kunraghat Army Recruitment Rally Bharti Program-2024

Place of Army
Recruitment
Rally of Nepal
DateDistrict to be covered
Butwal/GulmiUpdated soonLumbini, Narayani, Bheri, Mahakali, Seti and Karnali Anchal
BharatpurUpdated soonNarayani, Bagmati and Lumbini Anchal
Gulmi/PokharaUpdated soonDaulagiri, Gandki and Rapi Anchal
Dharan, DarjeelingUpdated soonMechi, Sagarmatha, Koshi and Janakpur Anchal
All India Army Recruitment Rally Bharti Program in Progress of ARO/ StateUHQ Relation Bharti
Rajputana Rifles UHQ Quota Rally 2024Click HereUP Nursing Officer Bharti 2024Click Here
UP NHM CHO Recruitment Program 2024Click HereJharkhand Police Bharti Program 2024Click Here
All India Police Bharati Program 2024Click Here
Uttarakhand Police Sub Inspector Bharti 2024Click HereDelhi Home Guard Bharti Program 2024Click Here
UP NHM CHO Bharti Program 2024Click HereRailway RRB ALP Assistant Loco Pilot Bharti 2024Click Here
MTS Bharti Program 2024 for 10th passClick Hereराजस्थान प्रोग्रामर भर्ती 2024Click Here
Chandigarh Police Bharti Program 2024Click HereAssam Police Constable (Grade III) Recruitment 2024Click Here
Indian Army Electrician Recruitment 2024Click HereKarnataka Anganwadi Recruitment 2024Click Here
IOCL Apprentice Recruitment 2024Click HereCRPF Sports Quota Bharti 2024 Click Here
Jharkhand Police Bharti Program 2024Click Here14 GTC UHQ Quota Rally Subathu Relation Rally Bharti 2024Click Here
इंडिया पोस्ट सर्किल ड्राइवर भर्ती 2024Click HereDRDO Apprentice Recruitment 2024Click Here
North Western Railway Apprentice Recruitment 2024Click HereSSB Odisha Teacher Recruitment 2024Click Here
Indian Navy 10+2 B Tech Entry Scheme (PC) – July 2024Click HereWest Bengal Yoga Instructor Bharti 2024Click Here
Chhattisgarh Police Constable Recruitment 2024Click HereAAI Sr. & Jr. Assistant Recruitment 2024Click Here
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर/प्रोग्रामर भर्ती 2024Click Hereबिहार विधान सभा सचिवालय भर्ती 2024Click Here
UP Police SI & ASI Bharti 2024Click Hereबिहार विधान सभा सचिवालय सुरक्षा गार्ड भर्ती 2024Click Here
AIESL Assistant Supervisor Recruitment 2024Click HereOdisha Pharmacist & Health Worker Recruitment 2024 Click Here
Bank Safai Karmchari bharti 2024Click HereUPSC CDS-I Recruitment 2024Click Here
RRC Northern Railway Apprentice Recruitment 2023-2024Click HereShort Service Commission Male/FemaleClick Here
Punjab Lineman Bharti 2023-2024 Click HereRRC, West Central Railway Act Apprentice Recruitment 2023-2024Click Here
Indian Navy INCET-01/2023 – Apply Online formClick HereAssam Staff Nurse Recruitment 2023Click Here
SBI Clerk Recruitment 2024Click HereSSC Constable GD Bharti 2024Click Here
IOCL Trade & Technician Apprentice Bharti ProgramClick HerePunjab Regiment Recruitment Rally 2024Click Here
UP RO ARO BhartiClick HereAssam Rifles Technical & Tradesmen Bharti Program 2024Click Here
छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक 300 पदों पर भर्तीClick Hereराजस्थान पशु सहायक/ परिचर भर्ती Post 5934Click Here
KEA Staff Nurse RecruitmentClick HereSSB Constable GD Bharti Click here
मेरा गांव मेरा देश Click Hereछत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल 5967 पदों पर भर्ती Click Here
Indian Army TES (10+2) Entry – 51 July 2024Click HereJAG Entry Scheme 33rd Course Oct 2024Click Here
Odisha Lab Technician Recruitment Click HereBihar Police SI BhartiClick Here
उत्तर प्रदेश वनरक्षक भर्ती 2024Click HereCIL Management Trainee Bharti Program 2024Click Here
Chhattisgarh Staff Nurse Recruitment 2024Click HereIndian Navy Sports Quota Recruitment 2024Click Here
Maharashtra Police Bharati 2024Click HereJharkhand Lady Supervisor Bharti 2024 Click Here
IAF Recruitment Rally 2024Click HereIAF Sportsmen Bharti Program 2024Click Here
AMC Centre Lucknow Agniveer Relation Bharti 2024Click HereRRC CR Apprentice Recruitment 2024Click Here
Indian Navy Agniveer SSR and MR Recruitment 2024Click HereDogra Regt Relation UHQ Quota Rally Bharti 2024Click here
IAF Male & Female Rally 2024Click HereBSF Bharti Program 2024Click Here
UP Police Constable Sports Quota Bharti 2024Click HereKRC Ranikhet UHQ Quota Relation & Sports Army Rally Bharti 2024Click Here
All India Agniveer Recruitment Rally Schedule 2024Click Hereअग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा 2024Click Here
Indian Air Force Apprentice Recruitment 2024Click HereITBP Constable Recruitment 2024Click Here
इंडियन नेवी 10+2/ 12th बी टेक कैडेट एंट्री स्कीम 2024Click Hereभारतीय तट रक्षक भर्ती 2024Click Here

17 Comments

  1. ाचकतपचटय चतक
  2. koshal rayka
  3. koshal rayka (rabari)
    • S. N. Yadav
  4. Vijay Kumar thapa
    • S. N. Yadav
  5. Anonymous
    • S. N. Yadav
  6. Manoj Thapa
  7. Shiv
    • S. N. Yadav
  8. ujjal mandal
  9. Arjun giri
  10. Someshwar Singh
    • S. N. Yadav
  11. Anonymous
    • S. N. Yadav

Add Comment