यूपी पुलिस लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम 2025

Join our community for latest Govt Job Opening updates

Uttar Pradesh Police Constable Syllabus

यूपी पुलिस सिपाही परीक्षा पाठ्यक्रम

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पाठ्यक्रम 2025: यूपी पुलिस Constable Exam, परीक्षा पैटर्न, नमूना प्रश्न पत्र, UP Police Constable Exam Model Paper, Question Bank, पाठ्यक्रम, प्रैक्टिस सेट, रिजल्ट शीट, रिजल्ट तिथि, मेरिट सूची, रिजल्ट की डेट, प्रश्न उत्तर, कट ऑफ अंक, उत्तर पत्रक, उत्तर कुंजी। जो आवेदक यूपी पुलिस सिपाही की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें अपनी तैयारी टॉपिक वाइज शुरू कर देनी चाहिए। क्योंकि परीक्षा में सफलता के लिए Preparation Subject wise  बहुत ही आवश्यक है। आवेदक इस तरह तैयारी के द्वारा पुलिस Constable परीक्षा को पास कर सकते हैं। यहां आपको यूपी Police Constable Written Exam New Syllabus एवं परीक्षा पैटर्न 2025 की सम्पूर्ण जानकारी नीचे लेख में दी गयी है।

UP Police Exam Syllabus 2025

UP Police Constable Exam Syllabus 2025: Uttar Pradesh Police Constable Exam, Exam Pattern, Sample Question Paper, UP Police Constable Exam Model Paper, Question Bank, Curriculum, Practice Sets, Result Sheet, Result Date, Merit List, Result Declaration Date, Question Answers, Cut-off Marks, Answer Sheet, Answer Key. To succeed in the UP Police Constable exam, applicants must organize their studying by subject. Complete information on the UP Police Constable Written Exam New Syllabus and Exam Pattern for 2025 is provided below.

Written Examination Uttar Pradesh Police Constable

यूपी सिपाही परीक्षा पाठ्यक्रम 2025: यूपी पुलिस सिपाही exam 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए पाठ्यक्रम सबसे महत्वपूर्ण चीज है जिसे समझना बहुत ही आवश्यक है, किसी भी परीक्षा को क्रैक करने के लिए परीक्षा पैटर्न और सिलेबस महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यूपी पुलिस भर्ती विभाग ने आधिकारिक वेबसाइट पर कांस्टेबल पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सिपाही की नौकरी चाहने वालों के लिए यह एक शानदार अवसर है जो एक प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। इस लेख में, हमने यूपी कांस्टेबल Exam परीक्षा पैटर्न 2025 और सिपाही Syllabus 2025 की सम्पूर्ण जानकारी दी है। यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा 2025 का विवरण एवं प्रत्येक विषय के महत्वपूर्ण प्रश्न मॉडल पेपर आवेदकों की तैयारी हेतु नीचे दिए गए हैं।

Uttar Pradesh Sipahi Bharti Syllabus 

UPP Constable Written Exam 2025: The Uttar Pradesh Police Recruitment Department has released the notification for the 2025 Constable recruitment exam. Candidates must have complete information about the exam pattern and syllabus to crack the exam. Here, we have provided all the necessary details and important questions for each subject to help applicants prepare.

यूपी पुलिस परीक्षा पाठ्यक्रम 2025 UP Police Constable New Exam Syllabus 2025/UP Police Recruitment latest Written Exam Pattern-यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पाठ्यक्रम 2025 / यूपी पुलिस भर्ती नवीनतम परीक्षा पैटर्न 2025 Covering Subjects of सामान्य जानकारी GENERAL AWARENESS (GK, GS), मानसिक क्षमता-Mental Ability, तार्किक क्षमता-Reasoning Ability, आंकिक क्षमता-Numerical Ability, बोधगम्यता-Comprehension.

यूपी पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया/ परीक्षा पैटर्न 2025

यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं। सभी चरण यूपी के विभिन्न केंद्रों पर अलग-अलग तिथियों पर आयोजित किए जाते हैं।

  1. लिखित परीक्षा Written Exam
  2. शारीरिक मानक परीक्षा Physical Measurement Test (PMT)
  3. शारीरिक दक्षता परीक्षा Physical Efficiency Test (PET)
  4. अंतिम मेरिट सूची Final Merit List

चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए यंहा क्लिक करे। 

आइये यंहा समझते हैं एक एक चरण को अच्छे से ताकि एक बार के प्रयास से ही यूपी सिपाही भर्ती के सभी पेपर को आसानी से निकाल सके-

यूपी सिपाही भर्ती के लिए कैसी तैयारी होनी चाहिए?

उम्मीदवारों को परीक्षा से पहले प्रश्न-पत्र और मॉडल टेस्ट पेपर्स का अध्ययन करना चाहिए। इसके लिए, वे अधिक से अधिक पिछले वर्षों के पेपर्स का अध्ययन कर सकते हैं। इससे वे परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की जानकारी हासिल कर सकते हैं और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इसके अलावा, यूपी कांस्टेबल परीक्षा 2025 में उम्मीदवारों को ध्यान देने योग्य निम्नलिखित विषयों को भी अच्छी तरह से जानना चाहिए:

Uttar Pradesh Police Sipahi Written Exam

1. लिखित परीक्षा: लिखित परीक्षा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पहला चरण है। जिन अभ्यर्थियों के आवेदन सभी प्रकार से सही पाए जाएंगे उन्हें लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षण के लिए तारीख और स्थान उचित समय पर सूचित किए जाएंगे। लिखित परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को पीएसटी और पीईटी के लिए बुलाया जाएगा।

UP Police Exam Pattern 2025

UP Police Syllabus 2025

Uttar Pradesh Police Constable Written Exam pattern

  • यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा MCQs वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
  • यूपी कांस्टेबल लिखित परीक्षा कुल 300 अंकों की होती है।
  • यूपी कांस्टेबल लिखित परीक्षा कुल 150 प्रश्न होते है।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिया जाता है।
  • यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा कुल 2 घंटे की होती है। 
  • यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 में सामान्य ज्ञान,सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता तथा मानसिक अभिरूचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता जैसे विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • पुलिस कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवारों का अंतिम सिलेक्शन, चयन प्रक्रिया के सभी चरणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन पर आधारित होगा।
क्रम संख्या Subjects-विषय Number of
Question-प्रश्न
Marks-अंक
1.सामान्य जानकारी-General Awareness100100
2.मानसिक क्षमता-Mental Ability 75 75
3. तर्कशक्ति-Reasoning 75 75
बोधगम्यता-Comprehension 50 50
4.Total- योग 300300

यूपी कांस्टेबल परीक्षा विषयवार सिलेबस

यूपी कांस्टेबल परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी और सफलता के लिए परीक्षा पाठ्यक्रम इस प्रकार है:-

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल परीक्षा विषयवार सिलेबस
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, भारतीय संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार, जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण, भारत का भूगोल तथा विश्व भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, उ०प्र० की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी, उ०प्र० में राजस्व, पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था, मानवाधिकार, आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद, भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय संगठन, विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव, साइबर काइम, वस्तु एवं सेवाकर, पुरस्कार और सम्मान, देश/राजधानी/मुद्रायें, महत्वपूर्ण दिवस, अनुसंधान एवं खाज, पुस्तक और उनके लेखक, सोशल मीडिया कम्युनिकेशन।
सामान्य हिन्दी (General hindi)1. हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें।
2. हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान हिन्य वर्णमाला, तदभव तत्सम, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक, वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, लिंग, वचन, कारक सर्वनाम, विशेषण, किया, काल, वाच्य, अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि समारा विराम चिन्ह, मुहावरे एवं लोकोक्तियां, रस, छन्द, अलकार आदि।
3. अपठित बोध।
4. प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें।
5. हिन्दी भाषा में पुरस्कार।
6. विविध।
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता (Numerical and Mental Ability)क-संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability)- Number System-संख्या पद्धति, Simplification सरलीकरण, Decimals and Fraction दशमलव और भिन्न, Highest common factor and lowest common multiple महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक, Ratio and Proportion अनुपात और समानुपात, Percentage प्रतिशतता, Profit and Loss लाभ और हानि, Discount-छूट, Simple interest साधारण ब्याज, Compound interest चक्रवृद्धि ब्याज Partnership- भागीदारी. Average औसत, Time and Work-समय और कार्य, Time and Distance समय और दूरी, Use of Tables and Graphs सारणी और ग्राफ का प्रयोग, Mensuration मेन्सुरेशन, Arithmetical computations and other analytical functions-अंकगणितीय संगणना व अन्य विश्लेषणात्मक कार्य, Miscellaneous विविध।

ख-मानसिक योग्यता (Mental Ability)-Logical Diagrams-तार्किक आरेख, Symbol-Relationship Interpretation-संकेत सम्बन्ध विश्लेषण, Perception Test प्रत्यक्ष ज्ञान बोध, Word formation Test शब्द रचना परीक्षण, Letter and number series-अक्षर और संख्या श्रृंखला, Word and alphabet Analogy-शब्द और वर्णमाला में आशिक समरूपता, Common Sense Test-व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण, Direction sense Test-दिशा ज्ञान परीक्षण, Logical interpretation of data-आकड़ों का तार्किक विश्लेषण, Forcefulness of argument-प्रभावी तर्क, Determining implied meanings अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना।
मानसिक अभिरूचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता ( Mental Aptitude, I.Q. and Reasoning Ability)क-मानसिक अभिरूचि (Mental Aptitude)-Attitude towards the following निम्नलिखित के प्रति दृष्टिकोण:- Public Interest जनहित, Law and order-कानून एवं शांति व्यवस्था, Communal harmony साम्प्रदायिक सद्भाव, Crime Control-अपराध नियंत्रण, Rule of law-विधि का शासन, Ability of Adaptability-अनुकूलन की क्षमता, Professional Information (Basic level)- व्यावसायिक सूचना (बेसिक स्तर की) Police System-पुलिस प्रणाली, Contemporary Police Issues & Law and order-समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था, Interest in Profession व्यवसाय के प्रति रुचि, Mental toughness मानसिक दृढता-Sensitivity towards minorities and underprivileged-अल्पसंख्यकों एवं अल्प अधिकार वालों के प्रति संवेदनशीलता, Gender sensitivity लैंगिक संवेदनशीलता।


ख-बुद्धिलब्धि ( 1.Q.)-Relationship and Analogy Test-सम्बन्ध व आशिक समानता परीक्षण, Spotting out the dissimilar-असमान को चिन्हित करना, Series Completion Test-श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण Coding and Decoding Test-संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझना Direction Sense Test-दिशा ज्ञान परीक्षण, Blood Relation-रक्त सम्बन्ध, Problems based on alphabet-वर्णमाला पर आधारित प्रश्न, Time sequence test-समय-क्रम परीक्षण, Venn Diagram and chart type test-वेन आरेख और चार्ट सदृश परीक्षण, Mathematical ability Test-गणितीय योग्यता परीक्षण, Arranging in order-क्रम में व्यवस्थित करना।


ग-तार्किक क्षमता (Reasoning Ability)- Analogies-समरूपता, Similarities- समानता, Differences-भिन्नता, Space visualization-खाली स्थान भरना, Problem solving-समस्या को सुलझाना, Analysis judgement-विश्लेषण निर्णय, Decision- making-निर्णायक क्षमता, Visual memory-दृश्य स्मृति, Discrimination-विभेदन क्षमता, Observation- पर्यवेक्षण, Relationship-सम्बन्ध, Concepts-अवधारणा, Arithmetical reasoning-अंकगणितीय तर्क, Verbal and figure classification-शब्द और आकृति वर्गीकरण, Arithmetical number series- अंकगणितीय संख्या श्रृंखला. Abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationships-अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके सम्बन्धों से सामंजस्य की क्षमता।

Uttar Pradesh Police Syllabus Measurement Test (PMT)

1. शारीरिक मानक परीक्षण: शारीरिक मानक परीक्षण यूपी पुलिस कांस्टेबल पद के लिए चयन प्रक्रिया के दूसरा चरण हैं। शारीरिक मापदंड परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आवेदक अगले चरण के लिए पात्र होगा। उम्मीदवारों को पीएसटी जाँच के लिए निम्नानुसार होगी –

UP Police PST 2024
यूपी पुलिस ऊंचाई
Height (Minimum)
Category शारीरिक योग्यता पुरुष वर्ग के लिए शारीरिक योग्यता (महिला वर्ग)
सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग तथा पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थिओ के लिए 168 सेंटीमीटर या 5 फुट 6 इंच152 सेमी
एस टी के लिए160 सें मी या 5 फुट 3 इंच147 सेमी
UP पुलिस सीने की माप
Minimum Chest measurement and expansion (only for men)
सामान्य, ओबीसी एवं एससी के लिए79 सेमी से 84 सेमी NA
एस टी के लिए77-82 सेमी NA
40 किलोग्राम
नोट: सीना फुलाने की क्षमता कम से कम 5 सें मी होनी चाहिए।

शारीरिक मापदंड परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए यंहा क्लिक करे

Uttar Pradesh Police Syllabus Physical Endurance and (PET)

2. शारीरिक दक्षता परीक्षण: सफलतापूर्वक पिछले चरणों को उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा जो निम्लिखित प्रकार से लिया जाता है –

Category PET Events Distance of Running/Race Time Allotted for Race
Constable Male CandidatesRace UP Police4.8 KM Race/ 4800 Meter RunTo be completed within 25 Minutes
Constable Female CandidatesRace UP Police2.4 KM Race/2400 Meter RunnintTo be completed within 14 Minutes

For more details see here – Click Here

Uttar Pradesh कांस्टेबल सिलेबस pdf

यूपी कांस्टेबल की नियुक्तियों के लिए सिलेबस पीडीएफ फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर उपलब्ध होता है। आप इस वेबसाइट पर जाकर विभिन्न पदों के लिए नौकरी अधिसूचनाएं देख सकते हैं और उनके संबंधित सिलेबस को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अलावा, इंटरनेट पर कुछ अन्य वेबसाइटों भी हैं जो यूपी सिपाही के सिलेबस को पीडीएफ फॉर्मेट में प्रदान करते हैं, लेकिन वे आधिकारिक नहीं हो सकते। कृपया सुनिश्चित करें कि आप केवल आधिकारिक वेबसाइटों से सिलेबस डाउनलोड करते हैं।

यंहा हम आपको www.kikali.in पर यूपी कांस्टेबल भर्ती का सम्पूर्ण सिलेबस उपलब्ध करवा रहे हैं जो ऑफिसियल वेबसाइट के नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित है अतः आपलोगो से निवेदन है ज्यादा से ज्यादा लोगो तक जो यूपी सिपाही परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या भर्ती होने के इच्छुक है उन सब तक यूपी Constable भर्ती सिलेबस शेयर करे। 

Uttar Pradesh Police Constable Exam Syllabus & Exam Pattern Pdf Link – Click Here

यूपी कांस्टेबल प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आवश्यक जानकारी

यूपी सिपाही प्रवेश पत्र: यूपी कांस्टेबल के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in के “Recruitment” अनुभाग में उपलब्ध होते हैं। अभ्यर्थी अपने पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र में परीक्षा के दिन उपस्थित होने के लिए उम्मीदवार के नाम, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तिथि और समय, उम्मीदवार की फोटो और हस्ताक्षर शामिल होते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश पत्र को ध्यान से पढ़ें और परीक्षा की तारीख, समय और केंद्र को समझें। परीक्षा के दिन उम्मीदवार को अपने प्रवेश पत्र, पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना चाहिए।

यूपी पुलिस एडमिट कार्ड/ प्रवेश पत्र के बारे में अधिक जानकारी के लिए यंहा क्लिक करे।

यूपी कांस्टेबल परीक्षा के लिए उपयोगी टिप्स और सुझाव

यूपी कांस्टेबल परीक्षा को पहली बार में पास करने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स: –

  1. सिलेबस की अध्ययन: यूपी कांस्टेबल परीक्षा पास करने के लिए परीक्षा के सिलेबस को ध्यान से पढ़ें और विषयों को समझें। इससे आपको परीक्षा के प्रश्न पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी।
  2. अध्ययन योजना बनाएं: अध्ययन के लिए एक योजना तैयार करें और रोजाना नियमित रूप से अध्ययन करें।
  3. महत्वपूर्ण विषयों पर जोर दें: यूपी कांस्टेबल परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, रीजनिंग, मानसिक योग्यता जैसे विषय महत्वपूर्ण होते हैं। इन विषयों पर ज्यादा जोर देने की कोशिश करें।
  4. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रिकाएँ: पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रिकाओं का अध्ययन करें और उनमें पूछे गए प्रश्नों का अभ्यास करें।
  5. समय प्रबंधन: परीक्षा के लिए समय का सही ढंग से प्रबंधन करना महत्वपूर्ण है। निरंतर अध्ययन करने के साथ-साथ टाइम मैनेजमेंट परीक्षा को पास करने के लिए बहुत जरुरी है।
  6. मॉक टेस्ट दें: नियमित ऑनलाइन मॉक टेस्ट देना बहुत महत्वपूर्ण है। मॉक टेस्ट आपको अपनी तैयारी का स्तर जानने और गलतियों का पता लगाने में मदद करता है।
  7. स्वस्थ रहें: अच्छे स्वास्थ्य का ध्यान रखें। नियमित व्यायाम, योग और सही खान-पान करे।
  8. प्रश्नों के लिए अच्छी रीडिंग अभ्यास: परीक्षा में प्रश्नों को समझने के लिए अच्छी रीडिंग स्किल की आवश्यकता होती है। इसलिए, प्रतिदिन समाचार पत्र, पत्रिकाएं, विभिन्न ब्लॉग और इंटरनेट से जुड़े विषयों पर पढ़ना।
  9. आत्मविश्वास: अंततः आत्मविश्वास रखें और पूरी मेहनत के साथ परीक्षा के समय अपना बेहतर प्रदर्शन करें।

यूपी सिपाही परीक्षा के लिए पुस्तकें और संदर्भ मेटेरियल

यूपी कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ प्रसिद्ध पुस्तकों के नाम और उनके लेखक निम्नलिखित हैं:

  1. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा – अजय कुमार
  2. यूपी पुलिस भर्ती टेस्ट गाइड – आलोक अग्रवाल
  3. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (सिपाही/कांस्टेबल) – जे. के. मिश्रा
  4. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा प्रैक्टिस सेट – संजय कुमार
  5. यूपी पुलिस भर्ती (सिपाही/कांस्टेबल) सॉल्व्ड पेपर्स – आदित्य त्रिवेदी

यूपी कांस्टेबल भर्ती सिलेबस से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs

Q 1. यूपी Police Constable सिलेबस 2025 में कितने विषय हैं?

Ans. यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में यूपी का सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता तथा मानसिक अभिरूचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता आदि विषय हैं। 

Q 2. यूपी कांस्टेबल की शैक्षिक योग्यता क्या है?

Ans. यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 अधिसूचना के अनुसार आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा या कोई अन्य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

Q 3. यूपी पुलिस सिपाही परीक्षा में सही उत्तर पर कितने अंक दिए जाते हैं?

Ans. उम्मीदवारों को सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलते हैं। 

Q 4. यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में कितने प्रश्न होते हैं? 
 
Ans. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिखित परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे।
Q 5. यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा कितने अंको का होता है?
 
Ans. कुल 300 अंक यूपी पुलिस सिपाही परीक्षा के लिए आवंटित किए गए हैं।

Q 6. यूपी पुलिस कांस्टेबल Exam 2025 कितने समय का होता है?

Ans. यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा की अवधि 2 घंटे (120 मिनट) की होगी।

Q 7. यूपी पुलिस कांस्टेबल Exam 2025 के लिए परीक्षा पैटर्न क्या है?

Ans. यूपी पुलिस कांस्टेबल Exam 2025 परीक्षा पैटर्न में ऊपर दिया गया है जिसे ध्यानपूर्वक पढ़े अगर परीक्षा सम्बंधित कोई डाउट हो तो आप कमेंट बॉक्स में हमे कमेंट कर सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का संतोषजनक उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

Q 8. यूपी पुलिस कांस्टेबल Syllabus 2025 कैसे प्राप्त करें?

Ans: Uttrakhand police syllbus ke liye ynha click kare.

Q 9. यूपी पुलिस कांस्टेबल Syllabus 2025 PDF कैसे प्राप्त करें?

Ans: kikali.in पोस्ट में विस्तृत पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न प्रदान किया गया है।

Q 10. यूपी पुलिस कांस्टेबल का PDF कैसे Download करे ?

Ans. यूपी पुलिस कांस्टेबल Syllabus 2025 के PDF आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके Download कर सकते है।

Q 11. यूपी पुलिस कांस्टेबल का Selection Process क्या है ?

Ans. यूपी पुलिस कांस्टेबल Selection Process के बारे जानने के लिए यंहा क्लिक करे। 

Q 12. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा?
 
Ans. हां, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए एक शारीरिक मानक परीक्षण होगा।

Q 13. क्या यूपी सिपाही परीक्षा का पैटर्न बदलता रहता है?

Ans.  हां, यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के पैटर्न में बदलाव हो सकता है। इसलिए नए पैटर्न और सिलेबस की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और अपडेटेड सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी करें।

सुझावपाठकों से हम उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त पोस्ट आप को पसंद आई होगी, यदि आप को यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा सम्बंधित कोई प्रश्न या सुझाव देना हो तो आप हमे नीचे comment के माध्यम से दे सकते है और यदि पुलिस भर्ती सम्बंधित किसी प्रकार की जानकारी के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में प्रश्न लिखें आप को उचित जानकारी एवं सलाह दी जाएगी। धन्यवाद।

आप सभी को www.kikali.in की टीम की तरफ से शुभकामनाएं!

Suggestions:

Candidates are advised to visit this page which is being updated regularly in connection with the Uttar Pradesh police syllabus for the written exam.

सुझाव-Advisory 

विषयवार रणनीति आवश्यक है-Subject wise Strategy is Important

उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा में सफलता के लिए विषयवार तैयारी के लिए रणनीति: अपने ज्ञान को समृद्ध बनाने के लिए अभ्यर्थी को प्रत्येक विषय की प्रकृति के अनुसार रणनीति बनाकर क्रमबद्ध अध्ययन करना चाहिए। अभ्यर्थी इस विषयवार रणनीति को किस प्रकार व्यवस्थित करेंगे इसकी रुपरेखा निम्नलिखित हैं:-

सामान्य हिंदी-General Hindi:

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में हिंदी भाषा के गद्यांश या पद्यांश पर आधारित प्रश्न के साथ अलंकार, समास, विलोम, पर्यायवाची, रस, संधियां, तद्भव तत्सम, लोकोक्तियाँ, मुहावरे, वाक्यांशों के लिए एक शब्द, अनेकार्थी शब्द वाक्य संशोधन -लिंग, वचन, कारक, काल, वर्तनी, त्रुटि से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे जा सकते है।

सामान्य ज्ञान एवं सामायिक विषय-General Awareness:

सामान्य ज्ञान एवं सामायिक परीक्षा में सामान्य जागरूकता के अंतर्गत परम्परागत एवं गैर-परम्परागत दोनों ही तरह के प्रशनों को शामिल किया जाता है। इसमें भारतीय इतिहास, भूगोल, राजव्यवस्था, अर्थव्यवस्था, सामान्य ज्ञानं कला एवं संस्कृति, प्रोद्योगिकी, खेल-जगत और विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय सूचनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है। इसकी बेहतर एवं सम्पूर्ण तैयारी के लिए सम्पूर्ण विषय सामग्री का तथ्यात्मक अध्ययन करना चाहिए तथा नवीन एवं समसामयिक सूचनाओं पर पैनी नजन रखनी चाहिए। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर के कम से कम दो समाचार-पत्रों एवं किसी अच्छी पत्रिका जैसे समसामयिकी व 1-सक्सीड का नियमित अध्ययन करना चाहिए। परीक्षार्थियों को समाचार-पत्र में हर खबर ध्यान देने के बजाय केवल आर्थिक क्षेत्र, कला, विज्ञान, प्रोद्योगिकी, संस्कृति, खेल-जगत और राष्ट्रीयएवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के महत्वपूर्ण मुद्दों से संबंधित खबरों का गहन एवं तथ्यात्मक विश्लेषण करना चाहिए। इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित विषयों की सटीक तैयारी के लिए, उत्तर प्रदेश राज्य की शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक प्रथा, राजस्व, पुलिस एवं प्रशासन व्यवस्था का तथ्यात्मक अध्ययन करना चाहिए तथा इन विषयों के संबंध में अधिकाधिक ज्ञान अर्जन करना चाहिए। इस परीक्षा के प्रश्न-पत्र के इस भाग में हिंदी भाषा को भी सम्मिलित किया गया है इसलिए अभ्यर्थियों को हिंदी भाषा के उदभव, विकास, स्वरूप एवं व्याकरण का गहन अध्ययन करना चाहिए।

तार्किक क्षमता Reasoning Ability: 

तार्किक क्षमता परीक्षा के प्रश्न-पत्र में सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण के प्रश्नों का महत्वपूर्ण स्थान है। प्रश्न-पत्र के इस भाग के माध्यम से परीक्षार्थी की मानसिक तीव्रता एवं तार्किक क्षमता का परीक्षण किया जाता है। तर्कशक्ति परीक्षण में भाषिक एवं अभाषिक दोनों प्रकार के प्रश्न शामिल किए जाते हैं। अक्सर ऐसा देखा जाता हैं और वे सफलता से वंचित रह जाते हैं। अतः यह आवश्यक है कि परीक्षार्थी इस विषय की तैयारी पर विशेष ध्यान दें तथा प्रश्नों का अच्छे से विश्लेषण करने के पश्चात उत्तर दें। प्रश्नों को हल करने के लिए लघु एवं सटीक युक्तियों का प्रयोग करें तथा ज्यादा प्रश्नों का अभ्यास करें। आकृति पर आधारित प्रश्नों के उत्तर देने से पूर्व आकृति का ध्यानपूर्वक विश्लेषण करें। भाषिक तर्कशक्ति के प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़े एवं  उनका सही आशय समझने का प्रयास करें।

आंकिक क्षमता Numerical Ability:

आंकिक क्षमता केवल  इस परीक्षा के लिए नहीं बल्कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के संख्यात्मक योग्यता या अभिरुचि का खंड सर्वाधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि गणित एक ऐसा विषय है जिसमें पारम्परिक एवं गैर-पारम्परिक दोनों प्रकार की परीक्षाओं में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए जा सकते हैं।  संख्यात्मक योग्यता के प्रश्नों के उत्तर संदिग्ध नहीं होते हैं तथा प्रश्नों को हल करने की शैली और विधि से परिणाम में कोई अंतर् नहीं होता है। इस खंड के अंतर्गत सर्वाधिक प्रश्न अंकगणित के विभिन्न अध्यायों से पूछे जाते हैं। इसके अतिरिक्त त्रिकोणमिति, ज्यामिति और बीजगणित के भी कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं। इस खंड की समग्र एवं सम्पूर्ण तैयारी के लिए सभी अध्यायों से भिन्न-भिन्न प्रकृति के प्रश्नों का निरंतर एवं अधिकाधिक अभ्यास करना चाहिए साथ ही संबंधित सभी आवश्यक सूत्रों का तथ्यात्मक विश्लेषण करना चाहिए। गणित को हल करते समय सटीकता के साथ-साथ तीव्रगति पर भी ध्यान दें ताकि परीक्षा के दौरान समय के अंदर अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करके अधिकतम अंक अर्जित किए जा सकें। प्रश्नों को शीघ्र हल करने के लिए लघुविधियों का प्रयोग करें तथा पर्याप्त अभ्यास द्वारा उन पर महारत हासिल करें। परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पूर्व विभिन्न अध्यायों को उनकी जटिलता के आधार पर वर्गीकृत करके, अपनी प्राथमिकताएं निर्धारित करें।

Important Information UP Police Bharti 2025

Also Check:- UP Police Important Bharti For UP Police Important Information check here
यूपी पुलिस भर्ती उम्र सीमा यँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस भर्ती चयन प्रक्रिया यँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करेयँहा क्लिक करे
उत्तर प्रदेश पुलिस बम्पर भर्ती 2025यँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस लिखित परीक्षायँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025यँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस सिपाही परीक्षा पाठ्यक्रमयँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस दरोगा भर्ती 2025यँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा पाठ्यक्रम 2025यँहा क्लिक करे
यूपी होमगार्ड भर्ती 2025यँहा क्लिक करे
उत्तर प्रदेश होमगार्ड परीक्षा पाठ्यक्रम 2025यँहा क्लिक करे
उत्तर प्रदेश होमगार्ड वेतन और भत्तेयँहा क्लिक करे
उत्तर प्रदेश पुलिस स्पोर्ट्स भर्ती 2025यँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस परिचालक भर्ती 2025यँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस वर्कशॉप कर्मचारी भर्ती 2025यँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर भर्ती 2025यँहा क्लिक करे
उत्तर प्रदेश पुलिस जेल वार्डर भर्ती 2025यँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस लिखित परीक्षा पाठ्यक्रमयँहा क्लिक करे
उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरयँहा क्लिक करे
UP Police Constable Male/ Female Physical PST/PET 2025Click here for PET/PST/PMT
How to get in Merit in HindiClick here for Merit Cut off Marks
यूपी पुलिस में मेरिट कैसे बने यँहा क्लिक करे
UP Police Bharti Jankari 2025 UPP Upcoming Vacancy for Boys/Girls in Hindiयँहा क्लिक करे
UP Women Helpline Police Station Counseling Center and Women Support Cell Helpline Contact Numberयँहा क्लिक करे
पुलिस भर्ती मेडिकल टेस्टयँहा क्लिक करे
ऊँची कूद फार्मूला एवं सरल तरीकेयँहा क्लिक करे
पुलिस भर्ती जानकारी 2025यँहा क्लिक करे
UPP सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न 2025Click for Important Question & Model Paper
उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा भारतीय इतिहास और संस्कृति इम्पोर्टेन्ट प्रश्न 2025Click for Important Question & Model Paper
उत्तर प्रदेश पुलिस संख्यात्मक एवं मानसिक सामर्थ्य परीक्षण 2025Click for Important Question & Model Paper
रीजनिंग मॉडल पेपर उत्तर प्रदेश पुलिसClick for Model Paper
UPP मानसिक अभिरुचि परिक्षण-महत्वपूर्ण प्रश्न 2025Click for Important Question & Model Paper

UP Police Exam Subjects 2025: Uttar Pradesh Police Written Exam Syllabus 2018, UP Police New Exam Syllabus constable, UP Police Exam General Knowledge, General Awareness Syllabus, UP Police Exam Syllabus Mental Ability,  UP Police Exam Syllabus Reasoning Ability,  UP Police Exam Syllabus Comprehensive, Uttar Pradesh Police Likhit  Parikchha Patyakram 2018, UP Police Likhit Test 2018, UP Police Likhit Pariksha Pathyakram Samanya Gyan, UP Police Parksha Pathyakram Samanya Jankari, UP Police Navin Pariksha Pathyakram 2025, UP Police Exam Mansik Yogyata Pathyakram, UP Police Exam Ankik Chhamta Syllabus, UP Policy Exam Tarkik Chhamta Pathyakram, UP Police Exam Bodhgamyata Parikchha Pathyakram. UP Police Exam New Pathyakram, UP Police likhit pariksha ki taiyari kaise karen.

All Government/Contract/Private Jobs 2025

State NameMonth wise All India State Government/contract/Private Jobs 2024
Join our Telegram GroupClick Here
Join our Whatsapp GroupClick Here
Andaman & Nicobar Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Andhra Pradesh Latest State Government Job NotificationsClick Here
Arunachal Pradesh Latest State Government Job NotificationsClick Here
Assam Latest State Government Job NotificationsClick Here
Bihar Latest State Government Job NotificationsClick Here
Chandigarh Latest State Government Job NotificationsClick Here
Chhattisgarh Latest State Government Job NotificationsClick Here
Dadra & Nagar Haveli Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Daman & Diu Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Delhi Latest State Government Job NotificationsClick Here
Goa Latest State Government Job NotificationsClick Here
Gujarat Latest State Government Job NotificationsClick Here
Haryana Latest State Government Job NotificationsClick Here
Himachal Pradesh Latest State Government Job NotificationsClick Here
Jammu and Kashmir Latest State Government Job NotificationsClick Here
Jharkhand Latest State Government Job NotificationsClick Here
Karnataka Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Kerala Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Lakshadweep Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Madhya Pradesh Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Maharashtra Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Manipur Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Meghalaya Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Mizoram Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Nagaland Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Odisha Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Puduchhery Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Punjab Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Rajasthan Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Sikkim Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Tamil Nadu Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Telangana Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Tripura Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Uttar Pradesh Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Uttarakhand Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
West Bengal Latest State Government Job Notifications 2024Click Here

UHQ Relation Bharti Program 2025

All India Army Recruitment Rally Bharti Program in Progress of ARO/ StateUHQ Relation Bharti
Rajputana Rifles UHQ Quota Rally 2024Click HereUP Nursing Officer Bharti 2024Click Here
UP NHM CHO Recruitment Program 2024Click HereJharkhand Police Bharti Program 2024Click Here
All India Police Bharati Program 2024Click Here
Uttarakhand Police Sub Inspector Bharti 2024Click HereDelhi Home Guard Bharti Program 2024Click Here
UP NHM CHO Bharti Program 2024Click HereRailway RRB ALP Assistant Loco Pilot Bharti 2024Click Here
MTS Bharti Program 2024 for 10th passClick Hereराजस्थान प्रोग्रामर भर्ती 2024Click Here
Chandigarh Police Bharti Program 2024Click HereAssam Police Constable (Grade III) Recruitment 2024Click Here
Indian Army Electrician Recruitment 2024Click HereKarnataka Anganwadi Recruitment 2024Click Here
IOCL Apprentice Recruitment 2024Click HereCRPF Sports Quota Bharti 2024 Click Here
Jharkhand Police Bharti Program 2024Click Here14 GTC UHQ Quota Rally Subathu Relation Rally Bharti 2024Click Here
इंडिया पोस्ट सर्किल ड्राइवर भर्ती 2024Click HereDRDO Apprentice Recruitment 2024Click Here
North Western Railway Apprentice Recruitment 2024Click HereSSB Odisha Teacher Recruitment 2024Click Here
Indian Navy 10+2 B Tech Entry Scheme (PC) – July 2024Click HereWest Bengal Yoga Instructor Bharti 2024Click Here
Chhattisgarh Police Constable Recruitment 2024Click HereAAI Sr. & Jr. Assistant Recruitment 2024Click Here
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर/प्रोग्रामर भर्ती 2024Click Hereबिहार विधान सभा सचिवालय भर्ती 2024Click Here
UP Police SI & ASI Bharti 2024Click Hereबिहार विधान सभा सचिवालय सुरक्षा गार्ड भर्ती 2024Click Here
AIESL Assistant Supervisor Recruitment 2024Click HereOdisha Pharmacist & Health Worker Recruitment 2024 Click Here
Bank Safai Karmchari bharti 2024Click HereUPSC CDS-I Recruitment 2024Click Here
RRC Northern Railway Apprentice Recruitment 2023-2024Click HereShort Service Commission Male/FemaleClick Here
Punjab Lineman Bharti 2023-2024 Click HereRRC, West Central Railway Act Apprentice Recruitment 2023-2024Click Here
Indian Navy INCET-01/2023 – Apply Online formClick HereAssam Staff Nurse Recruitment 2023Click Here
SBI Clerk Recruitment 2024Click HereSSC Constable GD Bharti 2024Click Here
IOCL Trade & Technician Apprentice Bharti ProgramClick HerePunjab Regiment Recruitment Rally 2024Click Here
UP RO ARO BhartiClick HereAssam Rifles Technical & Tradesmen Bharti Program 2024Click Here
छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक 300 पदों पर भर्तीClick Hereराजस्थान पशु सहायक/ परिचर भर्ती Post 5934Click Here
KEA Staff Nurse RecruitmentClick HereSSB Constable GD Bharti Click here
मेरा गांव मेरा देश Click Hereछत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल 5967 पदों पर भर्ती Click Here
Indian Army TES (10+2) Entry – 51 July 2024Click HereJAG Entry Scheme 33rd Course Oct 2024Click Here
Odisha Lab Technician Recruitment Click HereBihar Police SI BhartiClick Here
उत्तर प्रदेश वनरक्षक भर्ती 2024Click HereCIL Management Trainee Bharti Program 2024Click Here
Chhattisgarh Staff Nurse Recruitment 2024Click HereIndian Navy Sports Quota Recruitment 2024Click Here
Maharashtra Police Bharati 2024Click HereJharkhand Lady Supervisor Bharti 2024 Click Here
IAF Recruitment Rally 2024Click HereIAF Sportsmen Bharti Program 2024Click Here
AMC Centre Lucknow Agniveer Relation Bharti 2024Click HereRRC CR Apprentice Recruitment 2024Click Here
Indian Navy Agniveer SSR and MR Recruitment 2024Click HereDogra Regt Relation UHQ Quota Rally Bharti 2024Click here
IAF Male & Female Rally 2024Click HereBSF Bharti Program 2024Click Here
UP Police Constable Sports Quota Bharti 2024Click HereKRC Ranikhet UHQ Quota Relation & Sports Army Rally Bharti 2024Click Here
All India Agniveer Recruitment Rally Schedule 2024Click Hereअग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा 2024Click Here
Indian Air Force Apprentice Recruitment 2024Click HereITBP Constable Recruitment 2024Click Here
इंडियन नेवी 10+2/ 12th बी टेक कैडेट एंट्री स्कीम 2024Click Hereभारतीय तट रक्षक भर्ती 2024Click Here

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती मेरिट तकनीक Uttar Pradesh Police Recruitment Merit Techniques Click here

Regimental Centre All Indian UHQ Quota Army Rally Bharti Program 2025

Upcoming UHQ Quota Relation Rally Bharti and All India Sportsman Open Rally Bharti 2024Relation Recruitment Notification 2024
NDA Bharti Program 2025Click Here
CDS Bharti Program 2024Click Here
उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती Vacancy 2024Click Here
Indian Coast Guard Recruitment 2024Click Here
SSC GD Bharti Exam Dates 2024-2025Click Here
Odisha Police Sub Inspector Bharti Program 2024Click Here
RRC, Eastern Railway Sports Person Bharti 2024 Click Here
All India TA Bharti Program 2024Click Here
Arty Center Hydrabad Relation Rally 2024Click Here
AMC Centre Lucknow Relation Bharti 2024Click Here
1 STC Jabalpur Army Rally 2024Click Here
Dogra Centre Ayodhya Army Recruitment Rally 2024Click Here
Sikh Light Regiment UHQ Quota Relation Bharti 2024Click Here
GRRC Lansdowne Army Rally 2024Click Here
Arty Centre Nasik UHQ Quota Relation Bharti Program 2024Click Here
पंजाब रेजिमेंट आर्मी रैली भर्ती 2024 Click Here
सिख रेजिमेंट सेण्टर रामगढ आर्मी रैली 2024 Click Here
असम रेजिमेंट सेण्टर आर्मी रैली 2024 Click Here
58 गोरखा ट्रेनिंग सेण्टर आर्मी रैली 2024 Click Here
आल इंडिया आर्मी महिला एवं पुरुष स्पोर्ट्स भर्ती कार्यक्रम Click Here
आर्मी एयर डिफेंस आर्मी भर्ती Click Here
2 सिग्नल ट्रेनिंग सेण्टर गोवा आर्मी भर्ती Click Here
पैरा रेजिमेंट रिलेशन भर्ती 2024Click Here
गार्ड रेजिमेंट आर्मी रैली भर्ती Click Here
सिख लाइट रेजिमेंट आर्मी रैली भर्ती Click Here
राजपूताना राइफल्स दिल्ली आर्मी रैली भर्तीClick Here
महार रेजिमेंट सागर आर्मी भर्ती Click Here
जम्मू कश्मीर राइफल्स आर्मी भर्ती Click Here
GRC जबलपुर आर्मी रैली भर्ती 2024 Click Here
डोगरा रेजिमेंट फैज़ाबाद आर्मी भर्ती 2024 Click Here
बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप रूडकी रिलेशन & स्पोर्ट्स भर्ती 2024 Click Here
मद्रास रेजिमेंट रिलेशन & स्पोर्ट्स भर्ती 2024 Click Here
कुमाऊँ रेजिमेंट रानीखेत आर्मी रैली भर्ती 2024Click Here
जम्मू कश्मीर राइफल्स रैली भर्ती 2024Click Here
वायु सेना सामान्य प्रवेश परीक्षा 2024-2025Click Here
राजपूत रेजिमेंट रिलेशन भर्ती 2024 Click Here
बॉम्बे इंगिनीर्स ग्रुप आर्मी भर्ती 2024Click Here
भारतीय सेना तकनीकी प्रवेश योजना (10+2) अधिसूचना 2024Click Here
नौसेना महिला/पुरुष भर्ती 12th पास 2024 Click Here
दसवीं पास नौसेना महिला/पुरष भर्ती 2024
Click Here
भारतीय सेना टेक्निकल इंट्री स्कीम 12th पास 2024 Click Here
इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल इंजीनियर मुख्यालय सेना भर्ती 2024 Click Here
जाट रेजिमेंट यूनिट मुख्यालय रिलेशन भर्ती 2024 Click Here
Naval Dockyard Bharti 2024 Male/FemaleClick Here
All India Police Bharti Daily Update 2024Click Here
SSC JE Recruitment Program 2024Click Here
RCF Bharti Program 2024Click Here
वायुसेना रैली भर्ती 2024Click Here
Delhi Home Guard Recruitment Program 2024Click Here
CRPF Sports Quota Bharti 2024 Click Here
14 GTC UHQ Relation Recruitment Rally 2024Click Here
MEG Centre Bangalore Relation Bharti 2024Click Here
Assam Rifles Technical &Tradesman Recruitment 2024Click Here
AAD Center Gopalpur UHQ Quota Relation Rally Bharti 2024Click Here
Click Here
Indian Army TGC 139 Notification 2024Click Here
Indian Army Sports Quota Recruitment 2024Click Here
IAF Sportsmen Bharti Program 2024Click Here
MARATHA LI Center Belgaum UHQ Quota Relation Rally Bharti 2024Click Here
RVC Recruitment Rally 2024Click Here
MADRAS Regiment UHQ Relation Bharti 2024Click Here
All States Jobs Notification 2024Click Here
RRC Western Railway Apprentice Bharti 2024Click Here
AOC Center Secundrabad Group C&D Civilian Bharti 2024Click Here
ASC Centre North Bengaluru Agniveer Relation Bharti 2024Click Here
Bihar Police Constable Recruitment Program 2024Click Here
Guards Regiment Centre, Kamptee Agniveer Relation Bharti Program 2024Click Here
JRRC Agniveer Rally Bharti 2024Click Here
UHQ Quota Relation & Sports Bharti Para Regt 2024Click here
Air Force AFCAT Recruitment Program 2024Click Here
Indian Navy Agniveer SSR and MR Nov 2024Click Here
RRRC Delhi Cantt UHQ Quota Relation Bharti 2024Click Here
GRRC UHQ Relation Rally Bharti 2024Click Here
Arty Center Hyderabad UHQ Quota Relation Rally Bharti 2024Click Here
AEC UHQ Quota Relation Rally 2024Click Here
APS UHQ Quota Relation Rally 2024Click Here
Relation Recruitment Rally Bharti Priority 2024Click Here
Arty Center Nasik UHQ Quota Relation Rally Bharti 2024Click Here
3 EME Center Secundrabad UHQ Quota Relation Rally Bharti 2024Click Here
ASC Center Bangalore UHQ Quota Relation Rally Bharti 2024Click Here
BIHAR Regt UHQ Quota Relation Rally Bharti 2024Click Here
NAGA Regt UHQ Quota Relation Rally Bharti 2024Click Here
JAK RIF Jabalpur UHQ Relation Rally Bharti 2024Click Here
TA Army Rally Bharti All India 2024Click Here
GRENADIER Center UHQ Quota Relation Rally Bharti 2024Click Here
RRC Jabalpur Group C&D Recruitment 2024Click Here
11 Gorkha Rif UHQ Relation Rally Bharti 2024Click Here
39 GTC UHQ Quota Rally 2024Click Here
Maharashtra Police Bharti 2024Click Here
DSC Recruitment Rally Bharti 2024Click Here
Int Corps UHQ Relation Bharti Rally 2024Click Here
PNR Corps UHQ Quota Relation Rally 2024Click Here
JAK RIF Regt Center UHQ Realtion Rally Bharti 2024Click Here
ARC UHQ & Open Rally 2024Click Here
PARA REGT SPECIAL FORCE BHARTI 2024Click Here
Pune Civilian Bharti Recruitment Notification 2024Click Here
MITS UHQ Quota Relation & Sports Bharti 2024Click Here
BEG Group C MTS Bharti Program 2024Click Here
Indian Army MTS Recruitment Syllabus 2024Click Here
Army Bharti Documet Complete ListClick Here
Army Bharti Priority/आर्मी भर्ती प्राथमिकता
Join our Telegram GroupClick Here
Join our Whatsapp GroupClick Here

Monthly wise All India State Government/contract/Private Jobs 2025

State NameMonth wise All India State Government/contract/Private Jobs 2024
Join our Telegram GroupClick Here
Join our Whatsapp GroupClick Here
Andaman & Nicobar Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Andhra Pradesh Latest State Government Job NotificationsClick Here
Arunachal Pradesh Latest State Government Job NotificationsClick Here
Assam Latest State Government Job NotificationsClick Here
Bihar Latest State Government Job NotificationsClick Here
Chandigarh Latest State Government Job NotificationsClick Here
Chhattisgarh Latest State Government Job NotificationsClick Here
Dadra & Nagar Haveli Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Daman & Diu Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Delhi Latest State Government Job NotificationsClick Here
Goa Latest State Government Job NotificationsClick Here
Gujarat Latest State Government Job NotificationsClick Here
Haryana Latest State Government Job NotificationsClick Here
Himachal Pradesh Latest State Government Job NotificationsClick Here
Jammu and Kashmir Latest State Government Job NotificationsClick Here
Jharkhand Latest State Government Job NotificationsClick Here
Karnataka Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Kerala Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Lakshadweep Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Madhya Pradesh Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Maharashtra Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Manipur Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Meghalaya Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Mizoram Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Nagaland Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Odisha Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Puduchhery Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Punjab Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Rajasthan Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Sikkim Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Tamil Nadu Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Telangana Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Tripura Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Uttar Pradesh Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
Uttarakhand Latest State Government Job Notifications 2024Click Here
West Bengal Latest State Government Job Notifications 2024Click Here

 

14 Comments

  1. Gauravgangwar
    • S. N. Yadav
  2. P k y
    • S. N. Yadav
  3. Anonymous
  4. MUNENDRA YADAV
    • Noormohammad
  5. Anoop Kumar
  6. Noormohammad
  7. Gunja
    • S. N. Yadav
  8. Chandan
  9. Chandan Sharma

Add Comment