आंकिक और मानसिक सामर्थ्य परीक्षण 2021 : Written Exam Important Numerical and Mental Ability Test Model Question Paper 2021, Aankik avam Mansik Samarthya Parikshan Test Model Paper 2021.
आंकिक एवं मानसिक एबिलिटी टेस्ट विषय 2021: तार्किक आरेख, संकेत-संबंध विश्लेषण, संकेतीकरण, प्रत्यक्ष ज्ञान बोध, शब्द रचना परीक्षण, अक्षर और संख्या शृंखला, शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता, व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण, अक्षर और संख्या संकेत, दिशा ज्ञान परीक्षण, आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण, भावी तर्क सम्बंधित प्रश्न निम्नलिखित प्रकार से हैं।
आंकिक और मानसिक सामर्थ्य परीक्षण- Numerical and Mental Ability Test – 75 Marks (प्रश्नो के उत्तर हरे रंग से हाईलाइट किये गए हैं- Answer of all Question are Highlighted with Green Colour)
1. किसी घड़ी के घंटे की सुई एक मिनट में कितने डिग्री घूमती हैं?
(a) 1. डिग्री (b) 6 डिग्री
(c) 1/2 डिग्री (d) 1/3 डिग्री
2. साधारण ब्याज की किस डॉ से 925 रु. का 5 वर्ष में मिश्रधन 1110 रु. हो जायेगा ?
(a) 6% (b) 4%
(c) 5% (d) 3%
3. 50 ग्राम और 2 किलोग्राम में क्या अनुपात है?
(a) 1 : 40 (b) 3 : 40
(c) 5 : 80 (d) 2 : 82
4. किस धन का 10% प्रतिवर्ष चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 3 वर्ष का मिश्रधन 1331 रु. होगा ?
(a) 2000 रु. (b) 1500 रु.
(c) 1000 रु. (d) 800 रु.
5. 3200 रु. का 10% प्रतिवर्ष चक्रवृद्धि ब्याज की दर से कितने समय में चक्रवृद्धि ब्याज 672 रु. हो जायेगा ?
(a) 2 12 वर्ष (b) 1 12 वर्ष
(c) 2 वर्ष (d) 3 12 वर्ष
6. नीचे दिये गये चार शब्दों में से तीन शब्द एक-दूसरे से विशेष समानता रखते हुए एक समूह हैं। कौन -सा शब्द उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) गाजर (b) मूली
(c) आलू (d) बैगनी
7. एक रेलगाड़ी की लम्बाई 150 मीटर है और वह 42 किमी/घंटा की चाल से चल रही है। रेलवे लाइन के नजदीक खड़े एक व्यक्ति से गुजरने में वह कितना समय लेगी?
(a) 10 से. (b) 10 67 से.
(c) 12 से. (d) 12 67 से.
8. 40 मि. लम्बे तथा 30 मि. चौड़े एक आयताकार मैदान के चारों ओर 2.5 मि. चौड़ा रास्ता हैं। 3.50 रु. प्रति वर्ग मी. की दर से रास्ते पर घास लगवाने का खर्च क्या होगा?
(a) 1312.50 रु. (b) 1000 रु.
(c)1012.50 रु. (d) 1300 रु.
9. एक दुकानदार किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर 20% की छूट देता हैं फिर भी उसे 20% का लाभ होता हैं। दुकानदार छूट न दे तो उसे कितने प्रतिशत का लाभ होगा?
(a) 40 23% (b) 58 13%
(c) 50% (d) 42 23%
10. (?) के स्थान पर उपयुक्त विकल्प का चुनाव करें।
MnOPQ Rstuv wxYZA ?
(a) BCdef (b) bcdEF
(c) BCDEF (d) BCDef
11. A, B के पिता हैं। C, D के पुत्र हैं। निम्न में से कौन-से कथन द्वारा यह निष्कर्ष निकाला जा सकता हैं कि C, A पौत्र हैं?
(a) C, B की पत्नी है (b) B, D की बहन है
(c) D, A की पुत्री है (d) B, D की पत्नी है
12. राम ने 12,000 रु. लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ किया 6 महीने बाद रहीम ने भी 15,000 रु. लगाकर व्यापार में साझा कर लिया। यदि वर्ष के अंत में राम को 6,400 रु. का लाभ हुआ हो तो रहीम को कितना लाभ होगा?
(a) 4000 रु. (b) 4500 रु.
(c) 4200 रु. (d) 4800 रु.
13. एक दुकानदार एक वस्तु पर उसके क्रय मूल्य का भाग अंकित करता हैं। यदि वह अंकित मूल्य पर 40% लाभ लेकर उस वस्तु को बेचे तो उसे कितने प्रतिशत लाभ या हानि होगी?
(a) 6% हानि (b) 6% लाभ
(c) 5% लाभ (d) 5% हानि
14. 0.5 ÷ 0.125=?
(a) 0.625 (b) 0.575
(c) 0.0575 (d) 4
15. सुषमा रश्मि से धनी है जबकि आनंद प्रिया से अमीर हैं। अरुण रश्मि जितना अमीर हैं। शोभा सुषमा से अमीर हैं। उपर्युक्त कथन के आधार पर निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) रश्मि प्रिया से गरीब है
(b) प्रिया अरुण से अमीर है
(c) अरुण सुषमा से गरीब है
(d) आनंद रश्मि से अमीर है
16. कपिल और अवतार ने किसी व्यापार में क्रमशः 1300 रु. तथा 1400 रु. लगाये। यदि वर्ष के अंत में 675 रु. का लाभ हुआ हो तो कपिल को लाभ में कितने रूपये मिले?
(a) 320 रु. (b) 325 रु.
(c) 345 रु. (d) 340 रु.
17. 23 x (64-24) ÷ 100 का मान होगा।
(a) 92 (b) 8.20
(c) 9.20 (d) 82
18. एक वृत्त का व्यास 49 मीटर है। उसकी परिधि कितनी होगी?
(a) 133 मीटर (b) 154 मीटर
(c) 119 मीटर (d) 105 मीटर
19. दिये गये अक्षर समूह द्वारा कौन-सा अर्थपूर्ण शब्द बन सकता हैं?
AUBEYT
(a) ABOUT (b) BEAUTY
(c) EVENTLY (d) AUBETY
20. अहमद ने 1440 रु. 5% वार्षिक दर से तथा 1650 रु. 4% वार्षिक दर से उधार लिये, तो 3 वर्ष बाद उसे कुल कितन ब्याज देना पड़ेगा?
(a) 414 रु. (b) 416 रु.
(c) 408 रु. (d) 480 रु.
21. संयुक्त छायांकित क्षेत्र किस आयु वर्ग को प्रदर्शित करता है?
संयुक्त छायांकित क्षेत्र किस आयु वर्ग को प्रदर्शित करता हैं?
(a) कुल आबादी
(b) वर्ष से कम आयु वाले लोग
(c) वोट देने की आयु प्राप्त कर चुके लोग
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
23. 45 किमी./घंटे की रफ्तार, मी./सेंकड में कितनी होगी?
(a) 12.5 मी./सेंकड (b) 10.5 मी./सेंकड
(c) 10 मी./सेंकड (d) 8 मी./सेंकड
24. 8 आदमी किसी काम को 10 दिन में कर सकते हैं। काम शुरू होने के तीन दीन बाद 4 आदमी काम छोड़कर चले जाते हैं, तो शेष बचे आदमी उस काम को कितने दिन में पूरा कर लेंगे ?
(a) 12 दिन (b) 14 दिन
(c) 15 दिन (d) 17 दिन
25. एक कक्षा के 20 छात्रों का औसत वजन 21 किग्रा. है। यदि उनमें अध्यापक का भी वजन सम्मिलित कर लिया जाये तो उनका औसत वजन एक किग्रा. और अधिक हो जाता हैं, तो अध्यापक का वजन क्या होगा?
(a) 41 किग्रा. (b) 44 किग्रा.
(c) 42 किग्रा. (d) 48 किग्रा.
26. यदि किसी संख्या का घन किया जाये तो निम्नलिखित में से कौन-से अंक इकाई स्थान पर हो सकते हैं ?
(a) 1 (b) 8
(c) 0 से 9 तक कोई भी (d) 9
27. चीनी का भाव 40% बढ़ जाने से कोई परिवार चीनी का उपभोग कितने प्रतिशत कम कर दे ताकि परिवार का खर्च न बढ़े ?
(a) 27 47% (b) 28 47%
(c) 29 47% (d) 30 47%
28. राम और श्याम दोनों मिलकर किसी काम को 8 दिन में कर सकते हैं। परन्तु राम अकेले उस काम को 14 दिन में कर सकता हैं, तो अकेला श्याम उस काम को कितने दिन में पूरा कर लेगा ?
(a) 18 13 (b) 17 23
(c) 18 23 (d) 17 13
29. राम और मोहन की आय में 8 : 3 का अनुपात हैं। यदि उनकी आयों में अंतर् 1000 रु. हो, तो राम की आय कितनी होगी ?
(a) 1500 रु. (b) 1600 रु.
(c) 600 रु. (d) 1100 रु.
30.
30. दर्शायी गयी अकृत में से कौन सी आकृति अन्य से भिन्न है ?
(a) 1 (b) 3
(c) 4 (d) 5
31. प्रश्नवाचक चिह्नों (??) को बदलने के लिए दिये गये विकल्पों में से सही अंकों का चुनाव करें—-
1, 2, 3, 4, 5, 7, ?, ?
(a) 11, 13 (b) 10, 11
(c) 8, 9 (d) 9, 11
32. 4‑8 ÷ ( 12 – 13 ) x 46 = ?
(a) 1 (b) 1 12
(c) 2 12 (d) 2
33. एक कक्षा में चार विद्यार्थी के प्राप्तांक क्रमशः 72, 60, 63 और 65 है। उनका औसत प्राप्तांक क्या होगा ?
(a) 72 (b) 65
(c) 60 (d) 63
34. तीन अंकों की छोटी-छोटी संख्या निम्नलिखित में से क्या होगी जो 4, 8 और 16 से पूर्णतः विभाजित हो ?
(a) 111 (b) 112
(c) 110 (d) 108
35. 30 और 42 का ल. स. प. क्या होगा ?
(a) 500 (b) 600
(c) 750 (d) 210
36. 0.24 को सबसे छोटी भिन्न में बदल कर लिखेंगे—–
(a) 1250 (b) 325
(c) 625 (d) 18
37. 250 का दो गुना कितना होगा ?
(a) 251 (b) 299
(c) 2200 (d) 255
38. नीचे दिये गये पाई चार्ट में किसी परिवार के विभिन्न मदों पर खर्च को प्रदर्शित किया गया हैं। इस पाई-चार्ट का सावधानीपूर्वक अध्ययन करके इससे संबंधित नीचे दिये प्रश्न का उत्तर दें।
यदि भोजन पर खर्च 750 रु. प्रतिमाह हो, तो बच्चों की शिक्षा पर वार्षिक व्यय कितने रूपये होगा ?
(a) 2150 रु. (b) 1022 रु.
(c) 2250 रु. (d) 1400 रु.
40. 360 का 30% – 280 का 10% = 800 का ? % है तो ? का मान बताओं।
(a) 15 (b) 12
(c) 10 (d) 14
39. निम्न ग्राफ में एक विद्यालय के 5 वर्षों का परीक्षाफल प्रदर्शित किया गया है। इस ग्राफ के आधार पर प्रश्न का उत्तर दीजिये। वर्ष 2006 में फेल छात्रों की संख्या क्या होगी ?
(a) 220 (b) 200
(c) 225 (d) 325
41. (A), (B), (C), (D) आकृतियों में से कौन सी आकृति प्रश्नसूचक स्थान पर आएगी ? प्रश्न आकृतियां
Model Paper for Numerical Ability and Mental Ability Test
Guidelines for Study: Pariksharthiyon ko salah di jati hai ki vai Sankhyatmak avam Mansik Samarthya Parikshan Test Model Paper 2021 se sambandhit vishay Taarkik Aarekh, Sanket-Sambandh Vishleshan, Sanketeekaran, Pratyaksh Gyaan Bodh, Shabd Rachana Pareekshan, Akshar aur Sankhya Shrnkhala, Shabd aur Varnamaala mein Aanshik Samaroopata, Vyaavahaarik Gyaan Pareekshan, Akshar aur Sankhya Sanket, Disha Gyaan Pareekshan, Aankadon ka Taarkik Vishleshan, Bhaavee Tark aadi vishayon ka vishtrit adhdhyan karen tatha UP Police Pariksha sambandhi prshna evam sujhav coment bax me den.
संख्यात्मक एवं मानसिक सामर्थ्य परीक्षण Model Paper-Numerical and Mental Ability Test Paper in Hindi
सुझाव: पढाकों से हम उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त पोस्ट आप को पसंद आई होगी, यदि आप को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती/परीक्षा सम्बंधित कोई प्रश्न या सुझाव देना हो तो आप हमे नीचे comment के माध्यम से दे सकते है, धन्यवाद।
Indian Army Relation Bharti Program 2021 Click Here | Indian Army Syllabus Click Here |
---|---|
आर्मी भर्ती समाचार 2021-2022 - यहाँ क्लिक करें | Indian Navy 10th/12th Bharti Click Here |
RELIGIOUS TEACHER Recruitment Program 2021 | Click Here |
सुरेश कुमार
Chakiay karimuddinpur Ghazipur
Hello Tiwari, check on “Ghazipur army bharti program” and apply