UP Police Bharti Jankari 2024-2025 UPP Upcoming Vacancy for Boys/Girls in Hindi

Join our community for latest Govt Job Opening updates

UP Police Bharti Jankari Post 2025 for boys and girls 

1. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती सम्पूर्ण जानकारी: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड (UPPRPB), लखनऊ द्वारा पुलिस कांस्टेबल महिलाओं एवं पुरषों के रिक्त पदों की  भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की घोषणा की है। योग्य उम्मीदवार  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । अन्य विवरण जैसे आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क एवं आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में  आवेदकों को रिक्त पदों की भर्ती को ध्यान में रखकर तैयारी करना अनिवार्य है, Upcoming Vacancy UPP Bharti details as under:-

सेना भर्ती जानकारी 2025, 8th Pass, 10th Pass, 12th Pass आल इंडिया रैली प्रोग्राम 2025

Important Information UP Police Bharti 2025

Also Check:- UP Police Important BhartiFor UP Police Important Information check here
यूपी पुलिस भर्ती उम्र सीमायँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस भर्ती चयन प्रक्रियायँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करेयँहा क्लिक करे
उत्तर प्रदेश पुलिस बम्पर भर्ती 2025यँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस लिखित परीक्षायँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025यँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस सिपाही परीक्षा पाठ्यक्रमयँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस दरोगा भर्ती 2025यँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा पाठ्यक्रम 2025यँहा क्लिक करे
यूपी होमगार्ड भर्ती 2025यँहा क्लिक करे
उत्तर प्रदेश होमगार्ड परीक्षा पाठ्यक्रम 2025यँहा क्लिक करे
उत्तर प्रदेश होमगार्ड वेतन और भत्तेयँहा क्लिक करे
उत्तर प्रदेश पुलिस स्पोर्ट्स भर्ती 2025यँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस परिचालक भर्ती 2025यँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस वर्कशॉप कर्मचारी भर्ती 2025यँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर भर्ती 2025यँहा क्लिक करे
उत्तर प्रदेश पुलिस जेल वार्डर भर्ती 2025यँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस लिखित परीक्षा पाठ्यक्रमयँहा क्लिक करे
उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरयँहा क्लिक करे
UP Police Constable Male/ Female Physical PST/PET 2025Click here for PET/PST/PMT
How to get in Merit in HindiClick here for Merit Cut off Marks
यूपी पुलिस में मेरिट कैसे बनेयँहा क्लिक करे
UP Police Bharti Jankari 2025 UPP Upcoming Vacancy for Boys/Girls in Hindiयँहा क्लिक करे
UP Women Helpline Police Station Counseling Center and Women Support Cell Helpline Contact Numberयँहा क्लिक करे
पुलिस भर्ती मेडिकल टेस्टयँहा क्लिक करे
ऊँची कूद फार्मूला एवं सरल तरीकेयँहा क्लिक करे
पुलिस भर्ती जानकारी 2025यँहा क्लिक करे
UPP सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न 2025Click for Important Question & Model Paper
उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा भारतीय इतिहास और संस्कृति इम्पोर्टेन्ट प्रश्न 2025Click for Important Question & Model Paper
उत्तर प्रदेश पुलिस संख्यात्मक एवं मानसिक सामर्थ्य परीक्षण 2025Click for Important Question & Model Paper
रीजनिंग मॉडल पेपर उत्तर प्रदेश पुलिसClick for Model Paper
UPP मानसिक अभिरुचि परिक्षण-महत्वपूर्ण प्रश्न 2025Click for Important Question & Model Paper

 UPP Vacancy 2025 – UP Police Bharti Vacancy 

UP POLICE BHARTI CUT OFF MARKS 2025

 

1. UP Police Constable Written Exam (Preliminary exam and Main Exam) 2025, UP Police Constable Exam New Syllabus and Exam Pattern 2025, UP Police Physical Syllabus, Physical Standard Test/ Physical Efficiency Test (PST/PET/), UP Police Constable Selection in Merit Procedure are given below:-

2. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2025 पात्रता:

(a) यु पी पुलिस आरक्षी नागरिक पद के भर्ती के लिए पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी पात्र होंगे।

(b) उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी (PAC) के पद की भर्ती के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही पात्र होंगे।

(c) महिला उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी, पी ए सी पद की भर्ती के लिए पात्र नहीं हैं।

3. आरक्षण: भर्ती के समय केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को ही अनुमन्य होगा।

4. आरक्षण विशेष:

(a) आरक्षी नागरिक पुलिस में महिलाओं के लिए 20 प्रतिशत,

(b) स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के लिए 02 प्रतिशत,

(c) भूतपूर्व सैनिकों के लिए 05 प्रतिशत,

(d) होमगार्ड्स के लिए 05 प्रतिशत.

5. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती आयु सीमा: पुरुष एवं महिलाओं के लिए निर्धारित आयु सीमा निम्नलिखित है:-

(a) पुरुष उम्मीदवार: UP Police Bharti के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की आयु  कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 22 वर्ष की होनी चाहिए।

(b) महिला उम्मीदवार:  उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती महिला आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 22 वर्ष की होनी चाहिए।

(c) आयु सीमा में छू: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए अनुसूचित जातियों/अनुसूचित जनजातियों/ अन्य पिछड़ा वर्ग एवम ऐसी अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट नियमानुसार लागू होगी।

6. शैक्षिक योग्यता UP Police: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए उम्मीदवार को 10+2/ इंटरमीडिएट/एच एस एस सी अथवा किसी भी राज्य सरकार या केंद्र सरकार के मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

7. यु पी पुलिस भर्ती प्रक्रिया: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी तथा मुख्य आरक्षी सेवा नियमावली-2015 यथा संशोधित उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी एवम मुख्य आरक्षी सेवा (प्रथम संशोधन) नियमावली-2017 एवम उ. प्र. प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी अधिनियम अधिकारी सेवा नियमावली-2015 (यथा संशोधित) के नियमानुसार किया जायेगा।

8. आवेदन शुल्क एवं आवेदन प्रक्रिया: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क रु. 400/- (रुपये चार सौ मात्र) निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान निम्न माध्यमों से किया जा सकता है:-

(a) ऑनलाइन-डेबिड कार्ड/क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंक के द्वारा अथवा

(b) ऑफलाइन-ई-चालान का उपयोग करके आवेदन शुल्क जमा किया जा सकता है।

9. चयन प्रक्रिया:  उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, दस्तावेजों की जांच पड़ताल, शारीरिक योग्यता परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षण तथा चयन एवं अंतिम योग्यतासूची के आधार पर होंगे।

उत्तर प्रदेश पुलिस लिखित परीक्षा एवं पाठ्यक्रम- UP Police Bhari Written Exam and Syllabus

10. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा:उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कुल 300 अंको की होगी। लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार का एक प्रश्नपत्र होगा। लिखित परीक्षा के पाठ्यक्रम में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्माक एवं मानसिक योग्यता मानसिक अभिरुचि बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता के प्रश्न होंगे। आवेदकों को लिखित परीक्षा में गलत उत्तर देने के लिए ऋणात्मक अंक दिए जायेगे।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती शारीरिक योग्यता – UP Police Recruitment Physical Standard  

UP Police PST 2024
यूपी पुलिस ऊंचाई
Height (Minimum)
Categoryशारीरिक योग्यता पुरुष वर्ग के लिएशारीरिक योग्यता (महिला वर्ग)
सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग तथा पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थिओ के लिए168 सेंटीमीटर या 5 फुट 6 इंच152 सेमी
एस टी के लिए160 सें मी या 5 फुट 3 इंच147 सेमी
UP पुलिस सीने की माप
Minimum Chest measurement and expansion (only for men)
सामान्य, ओबीसी एवं एससी के लिए79 सेमी से 84 सेमीNA
एस टी के लिए77-82 सेमीNA
40 किलोग्राम
नोट: सीना फुलाने की क्षमता कम से कम 5 सें मी होनी चाहिए।

11. दस्तावेज की जांच पड़ताल एवं शारीरिक दक्षता परिक्षण (UP Police Bharti Document Verification and Physical Standard Test): दस्तावेज की जाँच पड़ताल तथा शारीरिक मानक परिक्षण, लिखित परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट की जाँच पड़ताल और शारीरिक मानक परिक्षण में सम्लित होना होगा। उत्तर प्रदेश पुलिस एवं पी ए सी के कुल खाली पदों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड द्वारा योग्यता के आधार एवं राज्य की आरक्षण की नीति के अनुसार इस परिक्षण के लिए बुलाये जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या का चयन किया जायेगा।

Uttar Pradesh Police Recruitment Physical Fitness Test/PST

12. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षण: दस्तावेजों की जाँच पड़ताल तथा शारीरिक मानक परीक्षण में सफल पाये गये अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण में सम्मिलित होना अनिवार्य होगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती शारीरिक मानक परिक्षण निम्न प्रकार होगा:-

(a) पुरुषो के लिए 4800 मीटर की दौड़: उत्तर पुलिस भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 4.8 किलोमीटर या 4800 मीटर की दौड़ 25 मिनट के अंदर पूरी करनी होगी जो की सिर्फ क्वालीफाइंग नेचर की होगी, दौड़ के लिए कोई अंक नहीं प्रदान किया जायेगा।

(b) महिलाओं के लिए 2400 मीटर के रेस: उ. प्र. पुलिस भर्ती के लिए महिला उम्मीदवारों को 2.4 किलोमीटर या 2400 मीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करना अनिवार्य होगा, दौड़ के लिए पास होना जरुरी है रेस के लिए कोई अंक निर्धारित नहीं है।

Uttar Pradesh Police Selection and Final Merti List

13.  चयन तथा अंतिम योग्यता सूची:- शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल पाये गये उम्मीदवारों में से, लिखित परीक्षा में प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त अंकों की श्रेष्ठता के क्रम के अनुसार प्रत्येक श्रेणी के अभ्यर्थियों की एक चयन सूचि आरक्षण निति को मध्यनजर रखते हुए तैयार की जाएगी और उसे अनुमोदन के लिए विभागाध्यक्ष को प्रेषित किया जायेगा, विभागाध्यक्ष द्वारा अनमोदनोपरांत अभ्यर्थियों को चिकित्सा परीक्षा एवं चरित्र सत्यापन के उपरांत अध्यधीन नियुक्ति पत्र जारी करने की लिए नियुक्ति प्राधिकारी सक्षम होंगे।

14. Documents: दस्तावेज परिक्षण के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है:-

(a) शैक्षिण योग्यता संबंधी मूल दस्तावेज व आयु संबंधी प्रमाण पत्र दसवीं एवं बारहवीं कक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र।

(b) अधिमानी अहर्ता (अतिरिक्त योग्यता) संबंधी दस्तावेज (यदि कोई हो तो):-

  • डोएक/ नाइलिट सोसाइटी से कम्प्यूटर में ‘ओ’ लेवल का प्रमाण पत्र,
  • प्रादेशिक सेवा में न्यूनतम दो वर्ष की सेवा का प्रमाण पत्र या
  • राष्ट्रिय कैडेट कोर का ‘बी’ प्रमाण पत्र

(c) आरक्षण एवं अधिकतम आयु सीमा में छूट के दावे संबंधित कागजात (यदि लागू हो):-

  • उत्तर प्रदेश का मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी का जाति प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप में (इस भर्ती प्रक्रिया हेतु निर्धारित आवेदन की अंतिम तिथि या इससे पूर्व) निर्गत होना चाहिए।
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप बना (निर्गत) होना चाहिए।
  • भूतपूर्व सैनिक के लिए यूनिट डिस्चार्ज प्रमाण पत्र/सेवामुक्ति प्रमाण पत्र यूनिट के कमाण्डेन्ट द्वारा निर्गत ‘नो’ आब्जेक्शन सर्टिफिकेट, इंडियन स्पेशल आर्मी सर्टिफिकेट आफ एजुकेशन निर्गत होना चाहिए।
  • जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स द्वारा निर्गत सेवा प्रमाण पत्र/ आवेदन की अंतिम तिथि को होमगार्ड्स से कम से कम तीन वर्ष की सेवा पूर्ण होनी चाहिए।
  • आयु में छूट चाहने वाले उत्तर प्रदेश राज्य के कार्यरत कर्मचारीयों द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला प्रमाण पत्र। यह प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में होना चाहिए।

 Important Notice for UP Police Candidates

15. अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना: ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित अभिलेख होने आवश्यक है:-

(a) शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र /आयु प्रमाण संबंधी दस्तावेज दसवीं एवं बारहवीं कक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र।

(b) अतिरिक्त योग्यता सम्बन्धी दस्तावेज (यदि कोई हो तो):-

  • डोएक/नाइलिट सोसायटी से कम्प्यूटर में ‘ओ ‘ लेवल का प्रमाण पत्र या
  • प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की सेवा का प्रमाण पत्र या
  • राष्ट्रिय कैडेट कोर का ‘बी ‘ प्रमाण पत्र।

(c) आरक्षण एवं अधिकतम आयु सीमा में छूट के दावे सम्बन्धी दस्तावेज (यदि लागू हो तो):

  • उत्तर प्रदेश का मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • अन्य पिछड़े वर्गो के लिए समक्ष प्राधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में (01 अप्रैल 2017 या उसके बाद का किन्तु इस भर्ती प्रक्रिया हेतु निर्धारित आवेदन की अंतिम तिथि तक) निर्गत होना चाहिए।
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र निर्धरित प्रारूप में निर्गत होना चाहिए।
  • भूतपूर्व सैनिक के लिए यूनिट डिस्चार्ज प्रमाण पत्र। सेवामुक्ति प्रमाण पत्र यूनिट के कमाण्डेन्ट द्वारा निर्गत ‘नो ‘ आब्जेक्शन सर्टिफिकेट इंडियन स्पेशल आर्मी सर्टीफिकेट आफ एजुकेशन।
  • जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स द्वारा निर्गत सेवा प्रमाण पत्र। आवेदन की अंतिम तिथि को होमगार्ड्स में कम से कम तीन वर्ष की सेवा पूर्ण होनी चाहिए।
  • आयु सीमा में छूट चाहने वाले उत्तर प्रदेश राज्य के कार्यरत कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला प्रमाण पत्र। यह प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में होना चाहिए।
  • राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप के अतिरिक्त किसी अन्य प्रारूप में प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा।

(d) आवेदन फार्म में स्कैन करके अपलोड करने हेतु आवेदक का नवीनतम रंगीन फोटो और हस्ताक्षर तथा रंगीन फोटो का आकार 35 मिलीमीटर (1.4 इंच) x 45 मिलीमीटर (1.75 इंच) का होना चाहिए जिसमे फोटो का लगभग 70 प्रतिशत भाग चेहरे से आच्छादित हो। अभ्यर्थी 3.5 से० मी० चौड़े एवं 1.5 से० मी० लम्बे कागज के टुकड़े पर काली स्याही से पूर्ण हस्ताक्षर बनाकर JPEG,JPG, JPE, के प्रारूप में स्कैन करेंगे जिसका आकार 5 KB से अधिक व 20 KB से कम होना चाहिए।

Age Limit for UO Police Bharti 2025

Minimum Age: 18 Years
Maximum Age: 22 Years (Male candidates)
Male candidates should born between 02-07-1997 to 01-07-2001
Maximum Age: 25 Years (Female candidates)
Female candidates should born between 02-07-1994 to 01-07-2001

Education Qualification UP Police Bharti 2025

Candidates should possess 10+2 (Intermediate) class or its equivalent from recognized Board.

UP POLICE/UP PAC BHARTI  VACANCY DETAILS 2025
Post Nameयूपी पुलिस भर्ती 2024 Vacancies (Expected)
Sub Inspector Civil2,469
Constable60244
Radio Operator-
Clerical Cadre-
Computer Operator/ Programmer-
Jail Warden-
Sports Quota Citizen Police-
Total62,424

16. ऑनलाइन आवेदकों के लिए निर्देश:

(a)  Log on to prpb.gov.in
(b) “उम्मीदवार के पंजीकरण लिंक ” परक्लिक करें।
(c)  आवेदन फार्म भरें और चालान उत्पन्न करें।
(d) आवेदन फार्म जमा करें।
(e)  भविष्य के संदर्भ के लिए पावती प्रपत्र प्राप्त करें।

UP Police Bharti Medical Test – पुलिस भर्ती मेडिकल कब और कैसे होगा

UPP Admit Card: Date of Download UP Police Admit CardClick here to download admitcard

UPP Exam: Date of UP Police ExamClick here about your center location

इंडियन आर्मी भर्ती 2025 ऑनलाइन आवेदन

All India Recruitment Jobs Notifications
Relation Rally Bharti/ Sports Rally Bharti UHQ Quota Bharti 2025Click Here
Army Bharti Exam Syllabus 2025Click Here
All Indian Army Bharti Program 2025Click Here
Indian Navy Bharti Program 2025Click Here
Indian Air Force Rally Bharti Programme 2025Click Here
Railway Bharti Program 2025Click Here
UHQ Quota Army Rally Bharti Program 2025Click Here
All State Police Bharti Program 2025Click Here
All State Anganwadi Bharti Program 2025Click Here
All State Safai Karmachari Bharti Program 2025Click Here
अग्निपथ योजना के फायदे एवं अग्निवीर सेवा लाभ 2025Click Here
Home Guard Bharti Programme 2025Click Here
Apprentice Bharti Program 2025Click Here

Monthly wise All India State Government/contract/Private Jobs 2025

State Govt Job Notification 2025-2026All Indian State Government/contract/Private Jobs
Join our Telegram GroupClick Here
Join our Whatsapp GroupClick Here
Andaman & NicobarClick Here
Andhra PradeshClick Here
Arunachal PradeshClick Here
AssamClick Here
BiharClick Here
ChandigarhClick Here
ChhattisgarhClick Here
DadraClick Here
Daman & DiuClick Here
DelhiClick Here
GoaClick Here
GujaratClick Here
HaryanaClick Here
Himachal PradeshClick Here
Jammu and KashmirClick Here
JharkhandClick Here
KarnatakaClick Here
KeralaClick Here
LakshadweepClick Here
Madhya PradeshClick Here
MaharashtraClick Here
ManipurClick Here
MeghalayaClick Here
MizoramClick Here
NagalandClick Here
OdishaClick Here
PuduchheryClick Here
PunjabClick Here
RajasthanClick Here
SikkimClick Here
Tamil NaduClick Here
TelanganaClick Here
TripuraClick Here
Uttar PradeshClick Here
UttarakhandClick Here
West BengalClick Here