मानसिक अभिरुचि परिक्षण-महत्वपूर्ण प्रश्न 2023 Important Questions Mental Aptitude Test Exam

Mental Ability Test/Mental Aptitude Test-Selected Question: मानसिक अभिरुचि परिक्षण-महत्वपूर्ण प्रश्न 2023 आगामी परीक्षा में अभिरूच परिक्षण सम्बन्धी विषयों पर चुने गए Important प्रश्न:-

1. आपके अनुसार पुलिस का सबसे महत्वपूर्ण कार्य क्या है ?

(a) जनता की सुरक्षा

(b)  समाज कल्याण

(c) अपने परिवार की सुरक्षा

(d)  उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर  = (a) जनता की सुरक्षा

2. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी उत्तर प्रदेश में बहती है ?

(a) घाघरा  (b)  ताप्ती

(c) मांडवी  (d) रावी

उत्तर  =  (a) घाघरा

3. संविधान का कौन-सा आर्टिकल ‘रूल ऑफ ला’ का विस्तृत उल्लेख करता हैं ?

(a) आर्टिकल- 13    (b)   आर्टिकल -14

(c) आर्टिकल-15  (d) आर्टिकल -16

उत्तर  = (b)   आर्टिकल -14

4. हत्या के एक मामले की सुनवाई (ट्रायल) कहाँ होती है ?

(a) उच्चतम न्यायालय में

(b)   उच्च न्यायालय में

(c)  जिला एवं सत्र न्यायालय में

(d)   ग्राम न्यायायल में

उत्तर  = (c) जिला एवं सत्र न्यायालय में

5. निम्न में से कौंन-सी परिस्थिति सामाजिक परिपक्वता को प्रदर्शित करती हैं ?

(a) सामाजिक आवश्यकताओं की पूर्ति में सक्षम होना

(b)  व्यक्ति के जीवन उदेश्य तथा सामाजिक मान्यताओं के बीच संतुलन

(c) उत्तम सामाजिक समायोजन

(d)  सबको भाने वाला सामाजिक व्यवहार

उत्तर  = (b)  व्यक्ति के जीवन उदेश्य तथा सामाजिक मान्यताओं के बीच संतुलन

6. मेरे घर के सामने वाली सड़क पर बंदूक चलाने की आवाज आती है तो—

(a) मैं तुरंत सड़क पर निकल आता हूँ

(b)  मैं भी अपनी बंदूक से गोली चलाता हूँ

(c) मैं अपने घर का दरवाजा बंद कर लेता हूँ

(d)  सोया रहता हूँ

उत्तर  = (a) मैं तुरंत सड़क पर निकल आता हूँ

7. पंचायत चुनाव निम्नलिखित में से किस स्तर पर कराया जाता है ?

(a) ग्राम स्तर     (b)  जिला स्तर

(c) नगर स्तर     (d)  उपर्युक्त सभी

उत्तर  = (d)  उपर्युक्त सभी

8. ट्रैन में अचानक एक पुराने परिचित पर मेरी नजर पड़ती है, तो मैं सबसे पहले—

(a) अपनी नजर चुरा लूंगा

(b)  आगे बढ़कर हाथ मिलाऊँगा

(c) उसके हाथ बढ़ाने की प्रतीक्षा करूंगा

(d)  उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर  = (b)  आगे बढ़कर हाथ मिलाऊँगा

9. निम्नलिखित में से कौंन-से प्रकार का कार्य आजकल पुलिस के लिए अधिक महत्वपूर्ण है ?

(a) महिलाओं की सुरक्षा

(b)  प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा

(c) खाद्य-पदार्थों की सुरक्षा

(d)  वन्य-जीवों की सुरक्षा

उत्तर  = (a) महिलाओं की सुरक्षा

10. शिक्षा के क्षेत्र में कौंन-सा सबसे नया कानून है ?

(a) अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा

(b)  सर्व-शिक्षा अभियान

(c) शिक्षा का अधिकार

(d)  प्रौढ़-शिक्षा प्रसार

उत्तर  = (a) अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा

निम्न में से पुलिसकर्मी का कौन-सा आचरण जनता के विश्वास को नहीं पा संके ?

(a) मेलों में खोये गये बच्चों को ढूँढ निकालना

(b)  यातायात व्यवस्था को संभाल कर दुर्घटनाओं को रोकना

(c) चोरी-डकैती से जनता को बचाने के लिए गश्त लगाना

(d)  केवल पुलिस स्टेशन से ही कानून व्यवस्था का नियंत्रण करना

उत्तर  = (d)  केवल पुलिस स्टेशन से ही कानून व्यवस्था का नियंत्रण करना

11. आप एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की कार चला रहे हैं। चौराहे पर लाल बत्ती हो जाने पर आप क्या करेंगे ?

(a) लाल बत्ती को हरा होने तक इंतज़ार करेंगे

(b) यातायात के नियम का पालन न करते हुए निकल जायेंगे

(c) अधिकारी से पूछ कर निर्णय लेंगे

(d) बेरोक-टोक चलते जायेंगे

उत्तर  = (a) लाल बत्ती को हरा होने तक इंतज़ार करेंगे

12. निम्नलिखित में से किस प्रकार का व्यवहार एक पुलिसकर्मी का नहीं होना चाहिए ?

(a) संवेदनशील   (b)   क्रूर

(c) मृदुभाषी      (d)   ईमानदारी

उत्तर  = (b)   क्रूर

13. एक पुलिसकर्मी के लिए निम्न में से कौन-सा कार्य सबसे आवशयक है ?

(a) आक्रमणों से बचाना

(b)  सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति को नियंत्रित करना

(c) बाजार को निश्चित समय पर खुलवाना

(d) जनता की सुरक्षा

उत्तर  = (b) जनता की सुरक्षा

14. भरसक प्रयासों के बावजूद जब सफलता ने मिले तो यह समझा जाता हैं कि—–

(a) भाग्य में ऐसा ही लिखा था

(b ) कि बाहरी मदद नहीं मिल पाई

(c) असफलता ही सफलता की सीढ़ी हैं

(d)  प्रयासों में कहीं कोई कमी रह गई थी

उत्तर  = (d)  प्रयासों में कहीं कोई कमी रह गई थी

15. उत्तरदायित्व की भावना को परखने के लिए आमतौर पर निम्न में से किस पर ध्यान नहीं दिया जाता ?

(a) काम को समय से पूरा करना

(b)  काम को सुंदरता के साथ किन्तु देर में पूरा करना

(c) काम को अपने ऊपर लिये बोझ न मानना

(d)  काम करके प्रसन्नता का अनुभव करना

उत्तर  = (c) काम को अपने ऊपर लिये बोझ न मानना

16. अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस को——

(a) रात में गश्त लगानी चाहिए

(b)  दिन एवं रात में गश्त लगानी चाहिए

(c) कभी भी अचानक से गश्त लगानी चाहिए

(d)  योजनाबद्ध तरीके से क्ष्रेत्र में गश्त लगानी चाहिए

उत्तर  = (d)  योजनाबद्ध तरीके से क्ष्रेत्र में गश्त लगानी चाहिए

17. नेतृत्व सिर्फ उस व्यक्ति द्वारा किया जा सकता हैं जिसमें गुण होता है——

(a) प्रतिष्ठा का    (b)   क्रूरता का

(c) उच्च आदर्शो का (d) बनावटीपन का

उत्तर  = (c) उच्च आदर्शो का  

18. सम्मान प्राप्त करने के लिए दूसरों को सम्मान देना अति आवश्यक होता हैं, यह उक्ति लागू होती है—–

(a) कार्यालय एवं कार्यस्थलों में

(b) केवल सामाजिक परिस्थितियों में

(c) स्कूल सहित सभी स्थानों पर समान रूप से

(d) केवल स्कूलों में

उत्तर  = (c) स्कूल सहित सभी स्थानों पर समान रूप से

19. अपराध नियंत्रण के लिए क्या-क्या आवश्यक हैं ?

(i) जनसाधारण का सहयोग

(ii) क्षेत्रीय नेताओं का मार्गदर्शन एवं अनुसरण

(iii) कानून का कड़ाई से पालन

(iv) सरकारी एवं विभागीय नीतियाँ

इनमें से कौन-सा विकल्प ठीक हैं ?

(a) केवल (i)     (b) (i) और (ii)

(c) (i), (iii) और (iv)  (d) (i), (ii) और  (iii)

उत्तर  = (c) (i), (iii) और (iv)

21. अपराध नियंत्रण क्षेत्र में उत्तर प्रदेश पुलिस के चर्चित हिंदी फिल्म का नाम —

(a) ओंकारा       (b)  स्वदेश

(c) बंटी और बबली  (d)  सेहर

उत्तर  = (d)  सेहर

22. किसी कार्य को करने से पहले उसकी योजना बनाने के संबंध में, आपका विचार है—

(a) समय का अपव्यय हैं

(b)  समय का सदुपयोग हैं

(c) एक व्यक्तिगत विचार है

(d) कार्य की सफलता का द्दोतक है

उत्तर  = (b)  समय का सदुपयोग हैं

23. यह किस राज्य पुलिस का नारा है-‘आपके साथ-आपके लिए हमेशा’ ?

(a) उत्तर प्रदेश पुलिस     (b) हरियाणा पुलिस

(c) दिल्ली पुलिस   (d) मध्य प्रदेश पुलिस

उत्तर  = (c) दिल्ली पुलिस 

24. कोई भी देश तभी बड़ा माना जायेगा जब

(a) दूसरे देशों की अपेक्षा उसके पास अधिक शक्ति हो

(b) देश के अधिक से अधिक लोग राष्ट्रवादी एवं शिक्षित हों

(c) उस देश में नये-नये अविष्कार होते रहें

(d) अधिक उत्पादन  हो

उत्तर  = (b) देश के अधिक से अधिक लोग राष्ट्रवादी एवं शिक्षित हों

25. आप एक पुलिसकर्मी के रूप में अपनी जिम्मेदारी को कैसे पूरा करते हैं ?

(a) चिंतन करते हैं

(b)  सजग रहते हैं

(c) लापरवाह रहते है

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर  = (b)  सजग रहते हैं

26. सामान्य रूप से विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच मनमुटाक शत्रुता का कारण होता हैं–

(a) आर्थिक असमानता

(b) आर्थिक असमानता एवं ऐतिहासिक कारण

(c) आर्थिक असमानता एवं अज्ञान

(d) आर्थिक असमानता, ऐतिहासिक कारण एवं दुष्प्रचार

उत्तर  = (d) आर्थिक असमानता, ऐतिहासिक कारण एवं दुष्प्रचार

27. सामान्य रूप से कानून में शामिल है—-

(a) दण्ड   (b)  रिकवरी (पुनःप्राप्ति)

(c) पुस्स्कार देना    (d) मूल्यांकन करना

उत्तर  = (d) मूल्यांकन करना

28. निम्न में से कौन-सा विषय समवर्ती सूची के अंतर्गत आता हैं ?

(a) भू-राजस्व      (b)  मूल्य नियंत्रण

(c) प्रति व्यक्ति कर  (d) आजीविकाओं पर कर

उत्तर  =  (b)  मूल्य नियंत्रण

29. आपकी ड्यूटी का समय समाप्त हो गया है लेकिन आपकी जगह पर दूसरा पुलिसकर्मी नहीं आया है। आप क्या करेंगे ?

(a) ड्यूटी पर बने रहेंगे

(b)  दूसरे पुलिसकर्मी के आने पर घर चले जायेंगे

(c) वरिष्ठ अधिकारी से इसकी शिकायत करेंगे

(d) ड्यूटी वाले पुलिसकर्मी को ढूँढना शुरू कर देगें

उत्तर  = (a) ड्यूटी पर बने रहेंगे

30. एक पुलिसकर्मी को अपने अधिकारी से सदैव करना चाहिए—-

(a) अच्छा व्यवहार

(b)   कटु व्यवहार

(c) उचित व्यवहार

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर  = (c) उचित व्यवहार

31. सहयोगियों के साथ अपने मतभेद दूर करने का उचित उपाय क्या है ?

(a) सहयोगियों के समक्ष अपना तर्क रखकर

(b)  अपने अधिकारी से शिकायत करके

(c) मतभेदों का कारण जानने की कोशिश करके आपसी वार्तालाप से उनको दूर करेंगे

(d)  उसका मजाक उड़ाकर

उत्तर  = (c) मतभेदों……

32. अगर आप अपने किसी सहयोगी को रिश्वत लेते हुए देख लेते है तो–

(a) उसे रोकने का प्रयास करेंगे

(b)  कुछ नहीं करेंगे

(c) सबूत के साथ उच्चाधिकारी को इसकी सुचना देंगे

(d)  उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर  = (a) उसे रोकने का प्रयास करेंगे

33. यदि कोई व्यक्ति आपकी सहायता करता है, तो आप क्या करते हैं ?

(a) उसका बदला चुकाते हैं

(b)  उससे मुँह छुपाते हैं

(c) उसका शुक्रिया अदा करते हैं

(d)  उसे सहायता के बदले पैसा देते हैं

उत्तर  = (c) उसका शुक्रिया अदा करते हैं

34. जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है–

(a) भाग्य का अनुकूल होना

(b)  अवसर प्राप्त करने की क्षमता का होना

(c) प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपने आपको ढाल लेना और परिश्रम से न भागना

(d)  उपर्युक्त सभी

उत्तर  = (c) प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपने आपको ढाल लेना और परिश्रम से न भागना

35. आपके अनुसार जीवन में सफलता मिल सकती है—

(a) मेनहत एवं आत्मविश्वास से

(b)  सिफारिश से

(c) अच्छे स्वास्थ से

(d)  दूसरों की सहायता से

उत्तर  = (a) मेनहत एवं आत्मविश्वास से

36. असामाजिक लोगों के साथ आपका व्यवहार होता हैं–

(a) मिलनसार के रूप में

(b)  सुधारक के रूप में

(c) आलोचक के रूप में

(d)  सामान्य रूप में

उत्तर  = (b)  सुधारक के रूप में

37. आप और आपका भाई दोनों पुलिस भर्ती परीक्षा के उम्मीदवार हैं—-

(a) आप और आपका भाई एक-दूसरे की परीक्षा में मदद करेंगे

(b)   परीक्षा एवं शारीरिक योग्यता हेतु साथ-साथ तैयारी करेंगे

(c) शिकायत के डर से अलग-अलग जिलों में फार्म भरेंगे

(d)  उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर  = (b)   परीक्षा एवं शारीरिक योग्यता हेतु साथ-साथ तैयारी करेंगे

38. सभी कानूनों का पालन करना हमारी–

(a) मजबूरी है

(b)  जिम्मेदारी है

(c) एक सामाजिक बंधन है

(d)  कुछ प्रभावशाली लोगों का नियंत्रण बनाये रखने का तरीका है

उत्तर  = (b)  जिम्मेदारी है

39. वारंट के बिना एक पुलिस अधिकारी किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करके कितने समय के लिए अपनी अभिरक्षा में रख सकता है ?

(a) 12 घण्टे    (b) 24 घण्टे

(c) 48 घण्टे    (d) 72 घण्टे

उत्तर  = (b) 24 घण्टे

40. जहाँ पूरा माहौल खराब हो वहाँ के लोगों के प्रति आपका विचार होता है—

(a) उस माहौल से स्वंय को अलग कर लेना

(b)  खराब माहौल देश की प्रगति में बाधक होता है

(c) उस माहौल में रहकर ही सुधार सम्भव है

(d)  सभी को अपने विश्वास में लेकर सुधारात्मक प्रक्रिया प्रारम्भ करना

उत्तर  = (c) उस माहौल में रहकर ही सुधार सम्भव है

मानसिक अभिरुचि परिक्षण सम्बन्धी विषय: जनहित, कानून एवं शांति ब्यवस्था, सांप्रदायिक सदभाव, अपराध नियंत्रण, विधि का शासन, अनुकूलांकि क्षमता, ब्यवसायिक सूचना, पुलिस प्रणाली, समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून ब्यवस्था, विधि का मौलिक ज्ञान, ब्यवसाय के प्रति रूचि, मानसिक द्रढ़ता, अल्पसंख्यकों एवं अल्प अधिकार वालों के प्रति संवेदनशीलता, लैंगिक संवेदनशीलता।

Mental Aptitude Test and Public Interest Subjects: Mental Aptitude Test, Law and order, Communal harmony, Crime Control, Rule of law, Ability of Adaptability, Professional Information (Basic level), Police System, Contemporary Police Issues, Law and order, Basic Law, Interest in Profession, Mental toughness, Sensitivity towards minorities and underprivileged, Gender sensitivity.

Mental Ability Test Police: Mansik Abiruchi Parikchhan Test Police Bharti Mahatvapurn prashn, Police exam, Janhit, Kanun evam shanti byavastha, Sampradayik sadbhav, apradh niyantran, vidhi ka shasan, anukulonkik chhamata, byavsayik suchana, pulis pranali, samkalin pulice mudde evam kannun byavastha, vidhi ka koulik gyan, byavsay ke prati ruch, mansik dradhata, alpsankhyakon evam alpadhikar valon ke prati sambedanshilata, laingik sambedanshilata, Mental Aptitude Test.

Sena Bharti 2023

State wise/ District wise Army Bharti Program Complete Information 201-2023 Click Here

All India Army Recruitment Rally Bharti Program in Progress of ARO/ StateUHQ Relation Bharti
Arty Center Hyderabad UHQ Relation Bharti 2023Click HereArmy Postal Service Agniveer Rally 2023Click Here
RAJ RIF Delhi Cantt UHQ Rally 2023Click HereAEC UHQ Quota Relation Rally Bharti 2023Click Here
Social Security Assistant & Stenographer Recruitment 2023Click Here
10th Pass Govt & Private Jobs 2023-2024Click HereBihar Police Constable, SI, Inspector, ASI, Driver Bharti 2023-2024Click Here
1 STC Jabalpur Army Rally 10 to 14 Apr 2023Click HereMP MP Anganwadi Bharti 2023-2024Click Here
महाराष्ट्र अंगणवाडी भरती 2023Click HereChandigarh Conductor Bharti 2023Click Here
CRPF Constable Post Vacancy 2023Click HereChandigarh Driver Bharti 2023Click Here
IAF Male & Female Rally 2023Click HereBSF Bharti Program 2023Click Here
TA Bharti Program 2023-2024Click HereGrah Rakshak Bharti Program 2023Click Here
Application for 10th Pass Jobs So many VacancyClick HereApplication for 12th Pass Jobs So many VacancyClick Here
Application for 8th Pass Jobs So many VacancyClick HereApplication for 5th Pass Jobs So many VacancyClick Here
YIL Apprentice Bharti 2023Click HereDRDO Apprentice Recruitment 2023Click Here
Fitter Jobs Vacancy 10th pass 2023Click HereMetro Railway Jobs 2023Click Here
Railway Jobs Bharti 2023Click HereITI Apprentice Jobs 2023Click Here
Punjab Linemen Bharti 2023 Click HereOSSSC Junior Assistant Jobs 2023Click Here
Delhi Sarkari Naukari Bharti Program 2023Click Here
Assam Rifles Technical & Tradesmen Bharti 2023Click herePunjab Anganwadi Bharti 2023Click Here
All India Agniveer Rally Notification 2023-2024Click HereRT JCO Rally Indian Army 2023Click Here
Inspector of Income Tax , Tax Assistant & Multi Tasking StaffClick Here UP Staff Nurse Bharti 2023Click Here
Indian Army Group C Bharti Program 2023Click HereBSF 10th Pass Recruitment Program 2023Click Here
Tamil Nadu 12th Pass Assistant Recruitment 2023 Click HereITBP Constable GD Notification 2023Click Here
Telangana Lineman Recruitment 2023Click HereVMC Field and Public Health Worker Recruitment 2023 10th or 12th PassClick Here
Jharkhand Home Guard Bharti 2023 7th or 10th PassClick HereBSF Constable Tradesman Bharti 2023Click Here
ITI Army Bharti Apprentice 2023Click HerePunjab Police SI Bharti 2023Click Here
GDS Bharti 10th pass 40000+ Post 2023Click HerePunjab Fireman Driver Recruitment Program 2023Click Here
भारतीय तट रक्षक भर्ती 2023Click HereIndian Army Group C Bharti 2023Click Here
Indian Navy Intermediate Bharti Yojana 2023Click HereUPSRTC Recruitment 2023Click Here
CISF Bharti 10th Pass 2023Click HereJAG Entry Scheme 2023Click Here
IAF Recruitment Rally 2023Click HereTamil Nadu Staff Nurse Recruitment 2023 apply online 2000+ post Click Here
MH BMC Firemen Bharti 2023Click HereIndian Air Force Bharti Program 2023Click Here
Haryana CHO Bharti 2023Click HereOdisha Police Constable Bharti 2023Click Here
Anganwadi Worker / Mini Anganwadi Worker / Asha Sahyogini Bharti 2023Click HereCISF Constable Bharti Program 2023Click Here
Assam Police Bharti 10th 2023Click HereRailway Bharti 10th Pass 2023Click Here
AP Police SI Recruitment 2023Click hereJharkhand 10th Pass Chowkidar Bharti 2023Click Here
MP Forest Guard, Field Guard & Jail Prahari Recruitment 2023Click HereRajasthan School Teacher Bharti Vacancy 48000Click Here
UP Staff Nurse Recruitment Program 2023Click hereUP ANM Recruitment Program 2023Click Here
39 Gorkha UHQ Quota Rally 2023Click HereUP Lab Technician Recruitment Program 2023Click Here
10+2 Army Entry Scheme 2023Click HereAir Force AFCAT 01/2023 RecruitmentClick Here
आल इंडिया शिक्षक भर्ती अप्लाई फॉर 7540 पोस्ट 2023Click Hereबिहार रेजिमेंट की वीरगाथा Click Here
NHM MP ANM 1200 Posts Recruitment 2023Click Hereइंडियन नेवी भर्ती 2023Click Here
MP Staff Nurse Bharti 2023Click HereUP JA Recruitment Application 2023Click Here
SSC 10th Pass Vacancy 2023Click Here14956 Post Maha Police Bharti 2023Click Here
UK FG Recruitment 2023Click Hereइंडियन आर्मी एडमिट कार्ड 2023 Click Here
Gujarat Forest Guard Bharti 2023Click HereUK Forest Guard Bharti 2023Click Here
UP NHM CHO Bharti Program 2023Click HereRajasthan NHM Recruitment Program 2023Click Here
ITBP Constable/ Tradesmen Bharti 2023Click HereKarnataka CHO Recruitment 2023Click Here
SSC GD Apply for 25000 post 2023Click Hereसैनिको के लिए महत्वपूर्ण सूचना 2023यंहा क्लिक करे
Naval Ship Repair Yard Bharti 2023Click HereCRPF HC Sports Quota Bharti Vacancy 2023Click Here
Agniveer Admit Card 2023Click HereMaha Police Bharti 2023Click Here
Defence Group C&D Recruitment Rally 2023Click Here39 GTC, Varanasi Rally 2023Click Here
39 GTC, Recruitment Rally 2023Click HereArmy JCO Rally Bharti 2023Click Here
UP Police Male & Female Recruitment 2023Click HereAll India Soldier NA Recruitment Rally 2023Click Here
UKPSC Revenue SI Lekhpal Patwari Recruitment 2023Click Here39 GTC, Varanasi Relation and Sports Rally Bharti 2023Click Here
Indian Army TES 49 Recruitment Program 2023Click HereMahila Safayi Karmchari Bharti 2023Click Here
All India Army Rally Program 2023Click HereCenter Army Rally Bharti Program 2023Click Here
Safayee Karmi Bharti 2023Click HereAnganwadi Bharti 2023Click Here
Sol NA Rally Program 2023Click Hereसेना धर्म शिक्षक भर्ती 2023 यहाँ क्लिक करें
RT JCO Bharti 2023Click HereKarnataka Bangalore Agniveer Army Rally Bharti 2023Click Here
WB Kolkata Agniveer Army Rally Bharti 2023Click HereARO Siliguri Agniveer Army Rally Bharti 2023Click Here
ARO Berhampore Agniveer Army Rally Bharti 2023Click HereHQ Danapur Agniveer Army Rally Bharti 2023 Click Here
RO Jaipur Agniveer Army Rally Bharti 2023Click HereARO Alwar Agniveer Army Rally Bharti 2023Click Here
UP Police Constable Sports Quota Bharti 2023Click HereKRC Ranikhet UHQ Quota Relation & Sports Army Rally Bharti 2023Click Here
All India AOC Group D bharti 2023Click HereCG Police Constable GD Bharti Program 2023Click Here
UPPCL Technician (Electrical) Recruitment 2023Click HereAOC Centre Secunderabad Agniveer Relation Bharti 2023Click Here
AOC Centre Secunderabad Army Bharti 2023Click HereASC Centre UHQ Quota Agniveer Relation Bharti 2023Click Here
Fatehgarh UP UHQ & Sports Rally 2023Click Here1 STC Jabalpur UHQ Relation Rally Bharti 2023Click Here
ITBP Animal Transport Constable Bharti2023Click Here3 EME Centre Bhopal Agniveer Bharti 2023Click Here
All India Agniveer Recruitment Rally Schedue 2023Click Hereअग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा 2023Click Here
Indian Air Force Apprentice Recruitment 2023Click HereITBP Constable Recruitment 2023Click Here
Indian Navy Tradesman Bharti 2023Click HereBSF Head Constable (RO/ RM) Recruitment 2023Click Here
इंडियन नेवी 10+2/ 12th बी टेक कैडेट एंट्री स्कीम 2023Click Hereभारतीय तट रक्षक भर्ती 2023Click Here
Lansdowne Agniveer Army Rally Date 2023Click HereAurangabad Agniveer Army Rally Date 2023Click Here
Join our Telegram GroupClick HereJoin our Whatsapp GroupClick Here

12 Comments

  1. vikrant and divya
    • S. N. Yadav
  2. Rashmi baghel
    • S. N. Yadav
  3. salahuddin salmani
    • S. N. Yadav
  4. Prakash baburao Mane
    • S. N. Yadav
  5. Anonymous
  6. juhi srivastav
  7. Naresh yadav
    • S. N. Yadav

Add Comment