इंदि‍रा गांधी मातृत्‍व सहयोग योजना (IGMSY) | Indira Gandhi Matritya Yojana in Hindi

 

1. इंदि‍रा गांधी सहयोग योजना परिचय: गर्भावस्था एवं प्रसव के पश्चात महिला एवम शिशु के स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल करने के लिए ‘इंदिरा गांधी मातृत्‍व सहयोग योजना’ वर्ष 2010 में मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा इंदि‍रा गांधी मातृत्‍व सहयोग योजना शुरू की गई थी। यह योजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा चलाई गई है। इस योजना के तहत गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को, जो 19 वर्ष या उससे अधिक आयु की हैं। उन्हें नकद और आर्थिक रूप से लाभ प्रदान करता है। यह योजना दम्पति के पहले 2 बच्चों के जन्म तक ही सीमित है। इसका उद्देश्य उनके स्वास्थ्य और पोषण की स्थिति में सुधार लाना है ताकि दूध पिलाने वाली और गर्भवती स्त्रियों के माहौल में सुधार किया जा सके। इंदिरा गांधी मातृत्‍व सहयोग योजना के अनुसार लाभार्थियों को दो किस्तों में 6000 रुपए बैंक अथवा डाकघर खातों के जरिए दिए जाते हैं।

Indira Gandhi Matritva Sahyog Yojana :Aim

2.  इंदि‍रा गांधी मातृत्‍व सहयोग योजना/जननी सुरक्षा योजना के उद्देश्य: इंदि‍रा गांधी मातृत्‍व सहयोग योजना के उदेश्य निम्नलिखित हैं:-

  • माताओं के लिए मोदी सरकार द्वारा घोषित 6000 रुपए के नकद प्रोत्साहन ताकि वे बच्चों को बेहतर पोषण और स्वास्थ्य मानकों पर खरे उतरने वाले भोजन उपलब्ध करा सके।
  • पहले 6 महीने में विशेष रूप से स्तनपान के समय सबसे अच्छा भोजन और पोषण देने ले लिए महिलाओं को प्रोत्साहित करें।
  • गर्भावस्था, प्रसव और स्तनपान के समय में बेहतर देखभाल और सेवा के उपयोग को बढ़ावा देना है।

3.  इंदि‍रा गांधी मातृत्‍व सहयोग योजना/जननी सुरक्षा योजना के भुगतान के तरीके: इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिला को रुपये 6000/- तक आर्थिक सहायता निम्नलिखित प्रकार से डाकघर/बैंक खाते द्वारा प्रदान की जाती है:

  • जननी सुरक्षा में गर्भाश्य महिला को पहले 1500 रुपए दिए जाते हैं।
  • दूसरी राशि में 1500 रुपए प्रसव के 90 दिन बाद दी जाती है, परन्तु उसके लिए अपने बच्चे का पंजीकरण कराया होना अनिवार्य है।
  • बच्चे के जन्म के 6 महीने बाद बाकि राशि प्रदान की जाती है।

4. पात्रता एवम आवेदन:  इंदि‍रा गांधी मातृत्‍व सहयोग योजना के लिए पात्रता एवम आवेदन इस प्रकार से है:-

  • कोई भी गर्भवती महिला जो 19 वर्ष या उससे अधिक आयु की हो, वह इस योजना आवेदन कर सकती है।
  • वह महिला जो मैटरनिटी अवकाश पर हैं, वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकती है, क्योंकि उन्हें पहले से ही छुट्टी पर भी वेतन प्राप्त होता है।
  • जिस महिला का गर्भावस्था के प्रथम 4 महीने में नजदीकी आंगनबाड़ी में रजिस्ट्रेशन किया गया हो।
  • किसी भी चिकित्सा केंद्र पर 1 से 3 बार तक परामर्श लिया हो।

5. Important Question/Answer: इंदि‍रा गांधी मातृत्‍व सहयोग योजना/जननी सुरक्षा योजना संबंधी पूछें जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Question/Answer on Indra Gandhi Matritva Sahyog Yojana/Janani Suraksha Yojana in Hindi :-

प्रश्न: इंदि‍रा गांधी मातृत्‍व सहयोग योजना कब और किसने लागू किया था?

उत्तर: इंदि‍रा गांधी मातृत्‍व सहयोग योजना वर्ष 2010 में मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई थी।

प्रश्न: इंदि‍रा गांधी मातृत्‍व सहयोग योजना/जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं को कितनी आर्थिक सहायता मिलती है?

उत्तर: इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलों को रुपये 6000/- तक आर्थिक सहायता दी जाती है।

प्रश्न: इंदिरा गाँधी मातृत्व सहयोग योजना किस मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है?

उत्तर: भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है।

प्रश्न: इंदिरा गाँधी मातृत्व सहयोग योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिला की आयु कितनी होनी चाहिए?

उत्तर: इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिला की उम्र कम से कम 19 वर्ष होनी चाहिए।

प्रश्न: इंदिरा गाँधी मातृत्व सहयोग योजना के अंतर्गत दम्पति को कितने बच्चो तक लाभ मिल सकता है?

उत्तर: इस योजना का लाभ दो बच्चो तक सीमित है।

प्रश्नइंदि‍रा गांधी मातृत्‍व सहयोग योजना/जननी सुरक्षा योजना के उद्देश्य क्या हैं?

उत्तरइंदि‍रा गांधी मातृत्‍व सहयोग योजना/जननी सुरक्षा योजना के मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था एवं प्रसव के पश्चात महिला एवम शिशु की बेहतर देखभाल करना है।

प्रश्न: इंदि‍रा गांधी मातृत्‍व सहयोग योजना/जननी सुरक्षा योजना  में लाभार्थी को भुगतान कैसे किया जाता है?

उत्तर: डाकघर अथवा बैंक के कहते द्वारा भुगतान किया जाता है।

प्रश्न: इंदि‍रा गांधी मातृत्‍व सहयोग योजना/जननी सुरक्षा योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

उत्तर: इस योजना के लिए नजदीकी आगनबाड़ी केंद्र में प्रथम 4 महीने में रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। सहयोग के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/आशा/ प्रधान अथवा नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

सरकारी योजनायें  की  सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे सम्बंधित विषय पर क्लिक करें 

Sarkari Labhkari Yojana 2023

Army Recruitment Important Notice to Join Indian Army 2023

Latest Defence Job Notification 2023Important Notice/ Complete Defence Job Info
All India Agniveer/ Agnipath Army Bharti Program 2023Click Here
Today's Jobs Recruitment Notifications 2023Click Here
All India Regiment Rally Program 2023Click Here
All India Sports Rally Bharti 2023Click Here
वायु सेना भर्ती 2023 यहाँ क्लिक करें
UP Sarkari Job Notifications 2023Click Here
UP Anganwadi Bharti 2023 All DistrictsClick Here
UP Safayee Karmy Bharti 2023Click Here
UP Army Bharti Program 2023Click Here
Gram Sachivalaya Bharti Program 2023Click Here
Indian Navy 10th Pass Apply MR 2023Click Here
BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, NIA, SSF -SSC GD Constable Bharti 2023 Apply for 25271 PostClick Here
All India UHQ & Sports Open Army Rally Program 2023CLICK HERE
Kisan Helpline NoClick Here
Across India Army Recruitment Rally 2023Click Here
TA Rally Bharti 2023 all ZonesClick Here
Latest Govt Jobs 2023 on website www.kikali.inClick Here
Helpline Numbers Online Registration of Application to Join Indian Army JCOs/OR 2023Click Here
Rally Program 2023 Indian Army State WiseClick Here
Top 10 Highest Paying Jobs in India 2023Click Here
Top 10 Banking Jobs 2023Click Here
Government Schemes 2023Click Here
How to Clear Police Medical Recruitment Test 2023Click Here
Pay & Allowance Indian ArmyClick Here
आर्मी भर्ती परीक्षा 2023 की सूचना:सोल्जर जीडी, सोल्जर (टेक्निकल), सोल्जर टीडीएन 10वीं और 8वीं, सोल्जर (एनए/वीईटी), सोल्जर (सीएलके/एसकेटी) और सोल्जर फार्मा के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) का आयोजन ज्वाइन इंडियन आर्मी के के निर्देशानुसार किया जायेगा जाएगा।

2 Comments

  1. reena kumari panwar
    • S. N. Yadav

Add Comment