1. बिहार पुलिस सिपाही ड्राइवर एवं फायरमैन ड्राइवर भर्ती 2024: महिला एवं पुरुष कांस्टेबल ड्राइवर, फायरमैन ड्राइवर, चालक सिपाही/अग्निक चालक बिहार पुलिस भर्ती वैकेंसी, सेलेक्शन प्रोसीजर, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, प्रैक्टिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, महत्वपूर्ण जानकारियां एवं परीक्षा सम्बन्धी पाठ्यक्रम आवेदकों की जानकारी के लिए निम्नलिखित हैं:-
बिहार पुलिस भर्ती जानकारी
Bihar Police Bharti Program 2024 | Full Information |
---|---|
बिहार पुलिस भर्ती उम्र सीमा 2024 | यंहा क्लिक करे |
बिहार पुलिस भर्ती चयन प्रक्रिया 2024 | यँहा क्लिक करे |
बिहार पुलिस शारीरिक मापदंड, शारीरिक योग्यता, दक्षता परीक्षा, चिकित्सा परीक्षा | यँहा क्लिक करे |
बिहार पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे 2024 | यँहा क्लिक करे |
बिहार पुलिस भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2024 | यँहा क्लिक करे |
बिहार महिला पुलिस भर्ती 2024 | यँहा क्लिक करे |
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 | यँहा क्लिक करे |
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पाठ्यक्रम 2024 | यँहा क्लिक करे |
बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 | यँहा क्लिक करे |
बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पाठ्यक्रम 2024 | यँहा क्लिक करे |
बिहार पुलिस स्पोर्ट्स भर्ती 2024 | यँहा क्लिक करे |
बिहार पुलिस फायरमैन भर्ती 2024 | यँहा क्लिक करे |
बिहार पुलिस सिपाही ड्राइवर एवं फायरमैन ड्राइवर भर्ती 2024 | यँहा क्लिक करे |
बिहार होमगार्ड भर्ती 2024 | यँहा क्लिक करे |
पुलिस भर्ती मेडिकल टेस्ट | यँहा क्लिक करे |
बिहार पुलिस भर्ती फाइनल सिलेक्शन टिप्स एवं महत्वपूर्ण फार्मूले | यँहा क्लिक करे |
ऊँची कूद फार्मूला एवं सरल तरीके | यँहा क्लिक करे |
दौड़ के लिए टिप्स | यँहा क्लिक करे |
पुलिस भर्ती जानकारी 2024 | यँहा क्लिक करे |
Bihar Police Driver Fireman Bharti Program 2024
Bihar Police Bharti Application Form/ Avedan date
Starting Date Online Application for Bihar Police Bharti:
Last Date to Apply Online Application Bihar PoliceBharti:
Bihar Police Constable Driver/Fireman Vacancy Details
पदों का विवरण | पद |
---|---|
कांस्टेबल ड्राइवर | 9900 |
ड्राइवर फायरमैन | 1965 |
कुल पद | 11865 |
Eligibility Criteria Bihar Police Bharti-चालक सिपाही/अग्निक चालक के पद हेतु पात्रता – बिहार पुलिस भर्ती
2. शैक्षणिक योग्यता Education Qualification Bihar Police: चालक सिपाही के मूल पद पर भर्ती हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट (10+2) पास या समकक्ष अनिवार्य होगी।
बिहार ANM नर्स भर्ती 2024- 10709 पद यहाँ क्लिक करें
Physical Standard Male/Female Bihar Police
शारीरिक मापदंड बिहार पुलिस सिपाही ड्राइवर एवं फायरमैन ड्राइवर भर्ती
4. शारीरिक मापदंड Bihar Police Physical: उम्मीदवारों के लिए निम्नलिखित न्यूनतम ऊंचाई एवं सीना के मापदंड को पूरा करना आवश्यक होगा।
Bihar Police Bharti Physical Standard Male & Female
(a) अनारक्षित (सामान्य), पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए – न्यूनतम 165 सेंटीमीटर।
(b) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए – न्यूनतम 162 सेंटीमीटर।
(c) भारतीय मूल के गोरखा के लिए सिर्फ बिहार सैन्य पुलिस- (गोरखा बटालियन) में – न्यूनतम 160 सेंटीमीटर।
(d) सभी वर्गों की महिलाओं के लिए – न्यूनतम 153 सेंटीमीटर।
सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) Bihar Police Chest for Male:
(a) अनारक्षित (सामान्य), पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए:-
(i) बिना फुलाए – 81 सेंटीमीटर (न्यूनतम)
(ii) फुलाकर – 86 सेंटीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेंटीमीटर का अंतर् होना अनिवार्य होगा)
(b) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए –
(i) बिना फुलाए – 79 सेंटीमीटर (न्यूनतम)
(ii) फुलाकर – 84 सेंटीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेंटीमीटर का अंतर् होना अनिवार्य होगा)
(c) भारतीय मूल के गोरखा पुरुषों के लिए सिर्फ बिहार सैनिक पुलिस -01, (गोरखा बटालियन) में –
(i) बिना फुलाए – 79 सेंटीमीटर (न्यूनतम)
(ii) फुलाकर – 84 सेंटीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेंटीमीटर का अंतर् होना अनिवार्य होगा)
Bihar Police Selection Procedure, Syllabus, Written, Merit-Click here
Age Limit Bihar Police Bharti
आयु सीमा बिहार पुलिस सिपाही ड्राइवर एवं फायरमैन ड्राइवर भर्ती
5. अभर्थियों की उम्र Bihar Police Age: आवेदकों की आयु “दसवीं-बोर्ड” के प्रमाण-पत्र के अनुसार निम्नवत होनी चाहिए :-
(a) सामान्य (अनारक्षित) कोटि के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष।
(b) पिछड़ा वर्ग/कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग/कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष।
(c) पिछड़ा वर्ग/कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग/कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष।
(d) अनुसूचित जाति/कोटि एवं अनुसूचित जनजाति /कोटि के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष।
Bihar Police Constable Driver/Fireman Driver Selection Process
चयन प्रक्रिया प्रक्रिया चालक सिपाही/अग्निक चालक बिहार पुलिस भर्ती
6. प्रथम चरण – लिखित परीक्षा (Phase I Written Test):
(a) प्रथम चरण – लिखित परीक्षा – पर्षद सभी अभ्यर्थियों के लिए प्रथम चरण में लिखित प्रतियोंगिता परीक्षा आयोजित करेगा। लिखित परीक्षा का प्रश्न-पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा। प्रश्न वस्तुनिष्ठ (आब्जेक्टिव) प्रकार के होंगे। लिखित परीक्षा में 100 अंकों का एक प्रश्न-पत्र होगा, जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या-100 होगी एवं परीक्षा की अवधि दो घंटों की होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 01 अंक देय होगा। लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से संबंधीत प्रश्न पूछे जायेंगे।
(b) सभी कोटि (अनारक्षित/आरक्षित आदि) के जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में सफल नहीं होगें वे अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल (Disqualify) घोषित किये जायेंगे तथा उन्हें ‘शारीरिक दक्षता परीक्षा’ में भाग लेने हेतु स्वीकृति नहीं दी जायेगी।
(c) लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के अधिकतम पांच (5) गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन आरक्षण कोटिवार शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु किया जायेगा।
(d) शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दशा में पर्षद उक्त अनुपात को उपयुक्त रूप से कम कर सकेगा।
For Full Information – Click Here
Note: लिखित परीक्षा अंतिम मेधा सूची का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अर्हक (Qualifying) होगी। ओ एम आर (OMR): लिखित परीक्षा में अभ्यर्थी ओ० एम० आर (OMR) आधारित उत्तर पुस्तिका पर वांछित सूचनाओं (यथा- रौल नंबर, प्रश्न पुस्तिका नंबर, अनुच्छेद लेखन तथा हस्ताक्षर) की प्रविष्टि दिये गये आवश्यक निर्देशों/अनुदेशों के अनुसार करेंगे। उत्तर पुस्तिका (OMR) पर वांछित अनिवार्य जानकारी नहीं भरने अथवा गलत प्रविष्ट करने की स्थिति में अभ्यर्थिता स्वतः रद्द समझी जायेगी एवं उनके उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा। इसके लिए पर्षद जिम्मेवार नहीं होगी।
7. द्वितीय चरण –शारीरिक दक्षता जांच/परीक्षा (Physical Fitness Test Bihar Police): द्वितीय चरण- शारीरिक दक्षता जांच/परीक्षा – शारीरिक दक्षता परीक्षा अर्हक (Qualifying) प्रकृति की होगी और इन जांचो में कोई अंक देय नहीं होगा, किन्तु उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता जांच में उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा।
(a) दौड़ – उम्मीदवारों के लिए विहित पात्रता निम्न प्रकार है:-
सभी कोटि के पुरुषों के लिए: एक मील (1.6 किलोमीटर) की दौड़ के लिए समय सीमा – अधिकतम 7 मिनट में
सभी कोटि की महिलाओं के लिए: एक मिलोलिटर की दौड़ के लिए समय सीमा- अधिकतम 7 मिनट में
Note: निश्चित समय से अधिक समय लेने वाले उम्मीदवारों को असफल घोषित कर दिया जायेगा।
(b) ऊँची कूद – उम्मीदवारों के लिए विहित मानदंड निम्न प्रकार है:-
सभी कोटि के पुरुषों के लिए – न्यूनतम 3 फीट 6 इंच
सभी कोटि की महिलाओं की लिए – न्यूनतम 2 फीट 6 इंच
(c) लम्बी कूद – उम्मीदवारों के लिए विहित मानदंड निम्न प्रकार है:-
सभी कोटि के पुरुषों के लिए – न्यूनतम 10 फीट
सभी कोटि की महिलाओं के लिए – न्यूनतम 7 फीट
(d) गोला फेंक – उम्मीदवारों के लिए विहित मानदंड निम्न प्रकार है:-
सभी कोटि के पुरुषों के लिए – 16 पौंड का गोला न्यूनतम 14 फीट
सभी कोटि की महिलाओं के लिए – 12 पौंड का गोला न्यूनतम ८ फीट
(e) महिला उम्मीदवारों का वजन न्यूनतम 48 किलो ग्राम होना आवश्यक है।
(f) यदि कोई अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के परिणाम से असंतुष्ट हो तो वह शारीरिक परीक्षा की तिथि से तीन दिनों के भीतर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेगा। पर्षद आपत्ति संबंधी अभ्यावेदन की सुनवाई करते हुए मामले का निपटारा आपत्ति प्राप्ति की तिथि को ही कर देगा।
Note: उपर्युक्त तीनों स्पर्धाओं, यथा – ऊँची कूद, लम्बी कूद एवं गोला फेंक स्पर्धा/स्पर्स्धाओं में प्रत्येक में न्यूनतम विनिश्चित मानदंड पूरा नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा तथा उक्त तीनों जांच/कार्यक्रम के लिए तीन (03) मौका प्रदान किया जायेगा।
Driving Test Constable Driver/Fireman Driver Bihar Police Bharti
मोटर वाहन चालन संबंधी दक्षता जांच
8. तृतीय चरण – मोटर वाहन चालन संबंधी दक्षता जांच: अवधारित शारीरिक दक्षता जांच में सफल अभ्यर्थियों को मोटर वाहन चालन संबंधी दक्षता जांच में सम्मिलित होने का अवसर दिया जायेगा। इस दक्षता जांच का अधिकतम अवधारित अंक 100 होगा। उम्मीदवारों के प्रदर्शन (Performance) के आधार पर उन्हें निम्नलिखित रीति से अंक प्रदान किये जायेंगे:-
(a) टेस्टिंग ट्रैक:- परीक्षण हेतु एक टेस्टिंग ट्रैक (नीचे दर्शाये गये चित्र के अनुसार) होगा, जिसमें छोटी गाडी (जीप तथा कार) को AH एवं BG के रास्ते उल्टे रूप में प्रवेश करना होगा और आयताकार ट्रैक के अंदर गाडी का रुख बदलकर पुनः उल्टे रूप में BG एवं AH के रास्ते से ही बाहर आना होगा।
नोट:- यदि खंभे या ट्रैक की सीमा से गाडी का कोई भाग स्पर्श करता है तो उम्मीदवार को अयोग्य घोषित कार दिया जायेगा।
(b) उपर्युक्त टेस्टिंग ट्रैक में जीप एवं कार चलाने में अंको का अवधारण निम्न प्रकार होगा:-
जीप चलाने की क्षमता की जांच के लिए अधिकतम अंक – 20 होंगे जो निम्नलिखित रीति से दिये जायेंगे:-
Practical Driving Test and Marks Bihar Police Recruitment
समय | गियर परिवर्तन | अंक |
---|---|---|
1 मिनट तक | 3 गियर | 20 |
1 मिनट तक | 5 गियर | 16 |
1 मिनट से अधिक परन्तु 2 मिनट तक | 5 गियर | 12 |
2 मिनट से अधिक परन्तु 3 मिनट तक | 5 गियर | 08 |
कार चलाने की क्षमता की जांच के लिए अधिकतम अंक - 20 होंगे जो निम्नलिखित रीति से दिये जायेंगे :- | ||
1 मिनट तक | 3 गियर | 20 |
1 मिनट तक | 5 गियर | 16 |
1 मिनट से अधिक परन्तु 2 मिनट तक | 5 गियर | 12 |
2 मिनट से अधिक परन्तु 3 मिनट तक | 5 गियर | 08 |
बिहार पुलिस सिपाही जी डी भर्ती की जानकारी के लिए क्लिक करें
(c) सब/ट्रैक चलाने की क्षमता की जाँच (जो खुले मैदान में लिया जायेगा) के लिए अधिकतम अंक – 20 होंगें जो निम्नलिखित रीति से दिये जायेंगे:-
(i) सभी गियर बदलकर बिना, गियर आवाज के गाडी चलाने पर – 08 अंक
(ii) गाडी को आगे चलाकर 8 चित्र बनाना – 04 अंक
(iii) गाडी को पीछे चलाते हुए 8 का चित्र बनाना – 08 अंक
(d) उम्मीदवारों के वाहन चालन की ज्ञान की जांच हेतु चयन पर्षद द्वारा गठित समिति द्वारा, मोटरयान अधिनियम एवं अन्य सुसंगत नियमावली के अधीन, तथा यातायात के चिन्हों और संकेतों से संबंधित प्रश्नों की सूची में से उम्मीदवारों से 20 प्रश्न मौखिक पूछे जायेंगे, जिसके लिए अधिकतम 20 अंक दिये जायेंगे।
(e) विभिन्न गाड़ियों के पार्ट-पूर्जे, रख-रखाव तथा लुब्रिकेटिंग इत्यादि के सामान्य ज्ञान तथा वाहनों में आनेवाली यांत्रिक एवं तकनीकी त्रुटियों के संबंध में उम्मीदवारों की मौखिक जांच की जायेगी। इसके लिए अधिकतम 20 अंक दिये जायेंगे।
Note: उपरोक्त टेस्ट में न्यूनतम 06 अंक प्राप्त नहीं करने वाले उम्मीदवारों को असफल घोषित किया जायेगा।
Final Merit List Constable Driver/Fireman Driver Bihar Police Bharti
अंतिम मेधा सूची चालक सिपाही/अग्निक चालक बिहार पुलिस भर्ती
9. अंतिम मेधा सूची-Bihar Police Merit List:
(a) “बिहार पुलिस चालक संर्वग नियमावली – 2017” में निहित प्रावधान के अनुरूप अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की मेधा सूची ” वाहन चालन दक्षता परीक्षा” में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के अनुरूप आरक्षण कोटिवार तैयार की जायेगी।
(b) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होने की स्थिति में अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की मेधा सूची अभ्यर्थियों द्वारा पदों के लिए बताये गये प्राथमिकता के आधार पर अलग-अलग तैयार की जायेगी।
(c) मोटर वाहन के चालन संबंधी दक्षता की परीक्षा में दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के समान अंक प्राप्त करने की दशा में मेधा सूची में उनके स्थान का अवधारण उनकी जन्म तिथि के आधार पर किया जायेगा अर्थात उम्र में वरीय अभ्यर्थी मेधा क्रम में ऊपर रहेंगे। समान अंक प्राप्त करने एवं समान जन्म तिथि वाले दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों की दशा में मेधा सूची में उनके स्थान का अवधारण उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अवधारित किया जायेगा अर्थात तुलनात्मक दृष्टिकोण से अधिक शैक्षणिक योग्यताधारी अभ्यर्थी मेधा क्रम में ऊपर रहेंगे। इसके बावजूद यदि एक से अधिक अभ्यर्थी समान प्राप्तांक एवं समान जन्म तिथि वाले हो, तो ऐसे अभर्थियों की वरीयता उनके अर्हक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अवधारित की जायेगी अर्थात अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मेधा क्रम में ऊपर रहेंगे। इसके बावजूद यदि वरीयता का अवधारण नहीं हो पाये तो उनके 10 वीं बोर्ड के प्रमाण पत्र में यथोलिखित नाम के अंग्रेजी वर्ण माला के क्रम के अनुसार अवधारित की जायेगी।
(d) अंतिम मेधा सूची हेतु अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अर्हतांक – 33.5% पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अर्हतांक 35% तथा सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अर्हतांक 40% होगा।
10. पूरक अनुशंसा सूची – “बिहार पुलिस चालक संवर्ग नियमावली – 2017” में निहित प्रावधान के अनुरूप अंतिम रूप से सफल अभ्यथियों के योगदान नहीं करने के कारण विज्ञापन दे अधीन रिक्त पदों पर नियुक्ति करने हेतु पुलिस महानिर्देशक, बिहार के अनुरोध पर, पर्षद द्वारा पूरक अनुशंसा सूचियां 06 माह तक निर्गत की जाएँगी। (06) माह की अवधि की गणना मेधा सूची (अंतिम परीक्षा परिणाम) के प्रकाशन की तिथि से किया जायेगा।
Medical Test/Medical Examination Bhiar Police Bharti
चिकित्सीय जांच बिहार पुलिस भर्ती
11. चिकित्सीय जांच, चरित्र एवं पूर्ववृत सत्यापन:
(a) चालक सिपाही के पद पर नियुक्ति से पूर्व बिहार पुलिस हस्तक, 1978 के फार्म संख्या – 103 के अनुसार चिकित्सीय जाँच एवं फार्म संख्या – 101 के अनुसार चरित्र एवं पूर्ववृत का सत्यापन नियुक्ति प्राधिकार द्वारा कराया जायेगा। प्रतिकूल प्रतिवेदन प्राप्त होने एवं/अथवा अभ्यर्थियों द्वारा तथ्यों को छुपाये जाने की स्थिति में संबंधित अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए अयोग्य घोषित किये जायेंगे।
(b) बिहार पुलिस हस्तक नियम, 658 () में किये गये प्रावधान के अनुसार अभ्यर्थी को ऐसे रोग, गठन विकार या दैहिक दुर्बलता से मुक्त होना चाहिए उसके चलते वह कर्त्तव्यों के लिए अयोग्य हो या हो सकता हो।
(c) नियुक्ति के पूर्व सभी चयनित अभ्यर्थियों का चिकित्स्कीय परीक्षण कराया जायेगा। दृष्टि दोष, कलर ब्लाइंडनेस, श्रवण शक्ति, हकलाहट, फ़्लैट-फुट एवं नौकिंग-नी आदि की जांच, चिकित्सकीय जांच में की जायेगी। नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण में योग्य पाया जाना अनिवार्य होगा।
(d) हकलाना या तुतलाना जैसी त्रुटि के कारण अभ्यर्थी चुनाव का पात्र नहीं रह जायेगा।
Bihar Police Bharti Reservation
आरक्षण बिहार पुलिस भर्ती
12. आरक्षण:
(a) बिहार पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों एवं अन्य पिछड़े वर्गो के लिए) अधिनियम 1991 (बिहार अधिनियम -3, 1992) (समय-समय पर यथा संशोधित) के अनुसार विज्ञापन की तिथि को लागू आरक्षण के प्रावधान लागू होंगे।
(b) महिलाओं के लिए प्रावधान:- आरक्षण प्रावधानों के अनुसार 3 प्रतिशत पद पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इस 3 प्रतिशत आरक्षण को अक्षुण्ण रखते हुए आरक्षित एवं गैर आरक्षित वर्गों के शेष 97 प्रतिशत पदों के विरुद्ध 35 प्रतिशत पद प्रत्येक आरक्षित/गैर आरक्षित कोटि में अलग-अलग महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। योग्य महिला अभर्थीओं की अनुपलब्धता की स्थिति में उसी भर्ती वर्ष में संगत कोटि (आरक्षित/गैर आरक्षित) के पुरुष उम्मीदवारों से पदों को भरा जा सकेगा।
(c) बिहार राज्य के स्वतन्त्रता सेनानियों के पोता/पोती/नाती/नातीनी के संबंध में प्रावधान:- बिहार राज्य के वैसे स्वतन्त्रता सेनानियों, जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा पेंशन स्वीकृत है, के पोता/पोती/नाती/नातीनी को रज्य सरकार की सेवाओं में नियुक्ति में 2 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का प्रावधान किया गया है। चयनित उम्मीदवार जिस आरक्षित/गैर आरक्षित वर्ग से संबंधित होंगे, उनकी गिनती उसी आरक्षित/गैर आरक्षित वर्ग में की जायेगी। अन्य राज्यों के आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों की गणना अनारक्षति (सामान्य) कोटि के अभ्यर्थी के रूप में की जायेगी। तदनुरूप उनके लिए अनारक्षित (सामान्य) कोटि के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित आयु सीमा तथा अन्य अर्हताएं लागू होंगी।
Bihar Police Online Application Procedure
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बिहार पुलिस भर्ती
How to Apply Bihar Police Online
13. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:- इन पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की पद्धति अपनायी गयी है। दिनाँक –Updating soon से ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी। विहित पद्धति एवं प्रक्रिया के संबंध में वेबसाइट – www.csbc.bih.nic.in पर विस्तार से बताया गया है। सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित मूल्य पर ऑनलाइन आवेदन-पत्र का क्रय करना होगा। आवेदन-पत्र का मूल्य ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से प्राप्त किया जायेगा।
14. Online Application Fee: अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अनारक्षित (सामान्य) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र 450/- रूपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 112/- रूपये है।
15. उपरोक्त राशि के अतिरिक्त केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) अभ्यर्थियों से कोई राशि नहीं लेगी, किन्तु नेट बैकिंग (Net Banking) या क्रेडिट/डेबिट कार्ड (Credit/Debit Card) प्रयोग करने पर बैंक चार्जेज का वहन अभ्यर्थियों को करना होगा। देश में प्रचलित सभी क्रेडिट/डेबिट कार्ड (Credit/Debit Card) एवं नेट बैंकिग (Net Banking) के ट्रांजेक्शन (Transaction) अनुमान्य होंगे।
Important Instruction for Online Application Bihar Police Recruitment
ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के लिए आवश्यक निर्देश
- ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के लिए वेबसाइट पर आवश्यक दिशा निर्देश उपलब्ध हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन-पत्र भरने के पूर्व उपरोक्त दिशा निर्देश का भली-भाँति अध्ययन कर लें तथा आवेदन-पत्र भरने के क्रम में सभी सूचनाएं सही-सही अंकित करें। यदि कोई सूचना झूटी या गलत पायी जायेगी तो आवेदन-पत्र को रद्द करने के साथ -साथ आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी।
- ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के लिए अभ्यर्थि केंद्रीय चयन पर्षद की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जाकर या Bihar Police Bihar Fire Services के Tab पर क्लिक करंगे। इसी पृष्ठ पर दिये हये आवेदन संबंधी लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा सकती है।
- पंजीकरण और भुगतान करने से पहले एक वैध एवं सक्रिय मोबाइल नंबर और ई-मेल आई० डी० रखें जो यथा सम्भव आपके नाम से पंजीकृत करने के लिए मोबाइल नंबर तथा ई- मेल आई० डी० अनिवार्य है। अभ्यर्थी द्वारा अपनी ई-मेल आई० डी० को अंग्रेजी के छोटे अक्षरों में प्रविष्ट करना अनिवार्य है। यदि आपकी अपनी ई-मेल आई० डी० (e-mail Id) नहीं है तो अपनी ई-मेल आई० डी० (e-mail Id) अवश्य बना लें क्योंकि ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के क्रम में महत्वपूर्ण सूचनाएं आपके ई-मेल आई० डी० (e-mail Id) पर दी जायेंगी।
- भर्ती के अंतिम चरण के पूरा होने तक पर्षद अभ्यर्थी से उसी मोबाइल नंबर/ ई-मेल आई० डी० पर संवाद करेगा, जो पंजीकरण के दौरान दिया गया है। पर्षद गलत या अमान्य या डिस्कनेक्ट किया गया मोबाइल नंबर या ई-मेल आई० डी० के लिए जिम्मेवार नहीं होगा।
- अभ्यर्थी को मात्र आवेदन-पत्र के मूल्य का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। आवेदकों को भुगतान करते समय सावधानी बरतनी चाहिए और एकल आवेदन शुल्क की राशि लौटाई नहीं जाएंगी। अगर बिजली या इंटरनेट की विफलता या बैंक लिंक की धीमी गति के कारण से राशि की कटौती हो जाती है और परजीकरण नहीं हो पाता है तो शुल्क/राशि 07 कार्य दिवस के बाद लौटा दी जाती है।
- एक मोबाइल नंबर से मात्र एक ही आवेदन-पत्र भरा जा सकेगा। आवेदन-पत्र भरते समय मोबाइल फ़ोन अभ्यर्थी के पास होना चाहिए क्योंकि उसी मोबाईल नंबर पर के माध्यम से पासवर्ड (Password) भेजा जायेगा। यही पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड ई-मेल आई० डी० पर भी भेजा जायेगा।
Online Application Consist Two Parts ऑनलाइन आवेदन पत्र दो भागों में भरा जायेगा
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भाग -I में उम्मीदवार का सर्वप्रथम पजीकरण किया जाता है। इस क्रम में अभ्यर्थी से संबंधित राज्य के निवासी, श्रेणी/कोटि, लिंग, मोबाईल नंबर, ई-मेल आई० डी०, वैध ड्राइविंग लाइसेंस एवं जन्म तिथि आदि की जानकारी ली जाती है तथा मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आई० डी० के माध्यम से अभ्यर्थी को तत्काल पंजीकरण नंबर एवं पासवर्ड पर भेजा जाएगा।
- ऑनलाइन आवेदन-पत्र भाग -II में सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के पश्चात उपलब्ध कराये गये पंजीकरण नंबर एवं पासवर्ड से लांगिन (Login) करने के बाद, उम्मीदवार को वांछित सूचनाएं एवं शैक्षणिक योग्यता की सही जानकारी देते हुए घोषणा पर सहमति देनी होगी। ततपश्चात भुगतान की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद (i) आवेदन का फोटोग्राफ रंगीन, एक माह के अंदर खीचा हुआ, जिसका बैक ग्राउंड सफेद हो, 20 से 50 के0 बी0 के बीच का, jpg/jpeg फार्मेट में, कम से कम 200 dpi (200px width X 230Px height) का, एवं (ii) हस्ताक्षर अंग्रेजी एवं हिंदी में, 10 से 20 के ० बी ० के बीच का, jpg/jpeg फार्मेट में, कम से कम 200 dpi (200px width X 60px height) का, जो सफेद बैक ग्राउंड पर हो, ऐसे फोटो एवं हस्ताक्षरों को स्कैन कर अपलोड करना अनिवार्य है।
- फोटो एवं हस्ताक्षर के संबंध में दिये हये निर्देश का पालन न करने की स्थिति में आवेदक का ऑनलाइन आवेदन-पत्र रद्द/ निरस्त कर दिया जायेगा। फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड हो जाने के पश्चात अभ्यर्थी के पंजीकृत मोबाइल नंबर/ई-मेल आई० डी० पर एक SMS/Email प्राप्त होगा तभी आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी। अभ्यर्थी अब अपना भरा हुआ आवेदन पत्र A4 साइज के पेपर पर प्रिंट (Print) कर उसे भली भांति जांच लेंगे तथा भविष्य में किसी भी पत्राचार अथवा मांगे जाने पर उप स्थिति करेंगे।
- आवेदन पत्र भरने के पूर्व अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लेंगें कि वे विज्ञापन के अनुसार सभी पात्रता पूर्ण करते है।
- एक अभ्यर्थी द्वारा मात्र एक ही ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरा जाय। किसी अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक आवेदन-पत्र भरे जाने की स्थिति में उनके सभी आवेदन-पत्रों को अस्वीकृत कर दिया जायेगा। जो अभ्यर्थी फर्जी नाम एवं पत्ते के आधार पर आवेदन पत्र भरेंगे उनको अपात्र मानते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई भी की जाएगी।
- अभ्यर्थी दसवीं की बोर्ड परीक्षा के मूल प्रमाण पत्र के आधार पर अपनी जन्म तिथि का सही-सही उल्लेख करेंगे। आवेदन-पत्र में अभ्यर्थी अपना नाम, पिता/पति का नाम, पता, वाहन चलाने की अनुज्ञप्ति आदि सभी सूचनाएं बिल्कुल सही – सही भरें। प्रमाण पत्रों से मिलाने के समय यदि इनमें कोई भिन्नता पायी जाती है तो आवेदक/आवेदिका की उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेंगी।
- आवेदन-पत्र में यदि आवेदक गलत आरक्षण कोटि प्रविष्ट करते हैं तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। अतः आवेदक पूर्णतः आश्वस्त हो लें कि वे किस वर्ग अथवा कोटि के हैं।
- आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सूचित किया जाता है कि अपनी कोटि/श्रेणी/जाति/वर्ग के संबंध में विस्तृत जानकार प्राप्त करने हेतु सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार की वेबसाइट-http://gad.bih.nic.in पर समय समय पर जारी ततसंबंधी अधतन आदेशों का अवश्य अध्ययन कर लें।
Important Instruction for Online Registration Bihar Police Recruitment
बिहार पुलिस भर्ती ऑनलाइन आवेदन के लिए मत्वपूर्ण निर्देश
- महत्वपूर्ण निर्देश:- भरे गये ऑनलाइन आवेदन-पत्र को केंद्रीय चयन पर्षद को भेजने की आवश्यकता नहीं है।
- परन्तु भविष्य में पत्राचार/जानकारी प्राप्त करने के लिए Registration Number आवश्यक है। अतः पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन -पत्र (फोटो सहित) की प्रति अभ्यर्थी अपने पास अवश्य सुरक्षित रखें। केंद्रीय चयन पर्षद से पत्राचार करते समय आवेदन-पत्र की छाया प्रति निश्चित रूप से संलग्न करें।
- गलत/त्रुटिपूर्ण आवेदन–पत्र को सुधारने की प्रक्रिया:- यदि अभ्यर्थी को लगता है कि उनके आवेदन-पत्र में गलत प्रविष्टि हो गयी है तो भुगतान की प्रक्रिया के पूर्व अभ्यर्थी एकबार अपने आवेदन-पत्र के भाग-II में सुधार कर सकते हैं।
- गलत/त्रुटिपूर्ण आवेदन-पत्र को रद्द कर गया आवेदन-पत्र भरने की प्रकिया:- यदि अभ्यर्थी को लगता है कि उसका गलत/त्रुटिपूर्ण आवेदन-पत्र अंतिम रूप से समर्पित (Submit) हो गया है और उसमें सुधार की आवश्यकता है तो अभ्यर्थी अपने पुराने आवेदन पत्र को रद्द कर पुनः फीस जमा कर, नया आवेदन-पत्र भर सकते है।
- ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि –Updating soon निर्धारित है एवं इसमें कोई विस्तार नहीं किया जायेगा। डाक या अन्य माध्यमों से भेजे गये आवेदन-पत्रों या सुधर के अनुरोध पर विचार नहीं किया जायेगा।
- आवेदन-पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि के उपरांत सभी आवेदन-पत्रों की जांचोपरांत अभ्यर्थियों का डाटा बेस बनाकर चयन से संबंधी अग्रतर कार्रवाई के लिए उन्हें प्रवेश-पत्र ऑनलाइन निर्गत किया जायेगा। इस संबंध में विस्तृत सूचना समाचार-पत्रों के माध्यम से एवं पर्षद की वेबसाइट पर यथासमय दी जायेगी। कई आवश्यक सूचनाएँ आपको SMS/E-Mail के माध्यम से दी जाती हैं अतः अपना पंजीकरण मोबाइल फ़ोन/ई-मेल आई० डी० सक्रिय/जारी रखें।
Bihar Sarkari Jobs Notification 2024
Bihar Sarkari Naukari 2024 | Bihar Jobs Notification 2024 |
---|---|
बिहार वीरगाथा | Click Here |
Bihar Police Age Limit 2024 | Click Here |
बिहार फार्मासिस्ट भर्ती 2024 | Click Here |
Bihar Apprentices Bharti 2024 | Click Here |
Bihar Police Sports Bharti 2024 | Click Here |
Bank Safayi Karmi Bharti 2024 | Click Here |
Bihar Police Constable Bharti 2024 | Click Here |
Bihar Safai Karmi Bharti 2024 | Click Here |
Bihar Police Bharti 2024 | Click Here |
Bihar Army Rally Bharti 2024 | Click Here |
Bihar Sarkari Job Bharti 2024 | Click Here |
All India Army Rally Bharti 2024 | Click Here |
Bihar Lady Police Constable Bharti 2024 | Click Here |
Bihar ANM Bharti Program 2024 | Click Here |
Bihar Women Counsellor Bharti 2024 | Click Here |
Bihar GDS Recruitment 2024 | Click Here |
Bihar Primary Teacher Recruitment 2024 | Click Here |
Bihar APS & WMO Bharti Program 2024 | Click Here |
Bihar Home Guard Recruitment Program 2024 | Click Here |
Bihar SSC Sachivalaya Sahayak Bharti Program 2024 | Click Here |
Bihar Police Fireman Recruitment 2024 | Click Here |
Bihar Lady Police Constable Bharti 2024 | Click Here |
Bihar Police Driver Fireman Bharti 2024 | Click Here |
BSSC Mines Inspector Recruitment 2024 | Click Here |
Thank you Jess. Buying what you love is key!
Haa
Yes
Yes
Naukari chahiye bharti police
Hello Raushan, Imandari se Taiyari karo, safalta aap ko avasya milegi.
Sar ma,am Mari ap Sabse ek vinti hai Mai bhi पुलिस ki job karna chahti hu ager पुलिस ki bkency dyreckt niklti hai to ap sub kirpa kare or sewa ka ausar chahete hai please jay Hind
Hello Reshma, इस समय सभी प्रकार की भर्तियां कोरोना के कारण स्थगित हैं। नई तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
Sir kab se online hoga sir jiii ham ko malum nahi hai sir
Hello HN Singh, fresh program will be issued during April 2020
Please give me I have been working with you police department
My education experience dehli govt school places do accept
Hello Vicky Ray, wish you all the best
My super job
Hello Aditya, Thank you very much
Sir हमलोग बिहार के देहात क्षेत्र से विलोंग करते है इसलिए हम लोगों के पास कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन की जानकारी नही मिल पाता है हमलोग पढ़ लिख कर भी मुर्ख बना रह जाते है और किसी जानकार व्यक्ति के पास जाते है तो वह लाखों रुपए घूस लेने की बात करता है आप लोग हम युवा को किसी प्रकार से भी मदद करने की कोशिश करें तो हम-सब भी देश के काम आना चाहते है हमारे गांव में 100से अधिक युवा पढ़ लिख कर घुस के चक्कर में ठगा कर हिम्मत हार गए है बस आप लोगों पर विश्वास है
8579071569. पर sms ya call ki jankari dene
Sir Muhje bhi bna hai aap muhje bhi aap call karye GA
Driver ke liye bahali Hona Chahte Hain Bihar Police Mein Jila Madhubani ke Rahane Wale Hain Naam Prakash Kumar Jha Thana Rudrapur Jila Madhubani Jhanjharpur Gram Post mahareil pin co 847404
Name.Prakash kumar Jha
S/O jagnntha Jha
Mo.7397248913
मैं बिहार से मेरा नाम दाऊद है मैं मधेपुरा जिला का रहने वाला हूं मैं बिहार पुलिस में भर्ती होना चाहता हूं मैं अपना मैं अपना प्राइस बीच में ही छोड़ चुका हूं दसवीं क्लियर करके इंटर में एडमिशन करा कर छोड़ दिया हूं मेरा बस एक ही ख्वाहिश है कि मैं बिहार पुलिस में भर्ती हूं मैं दसवीं पास हूं मेरा मार्ग नंबर 300 है और मैं देश का सेवा करना चाहता हूं अगर आपको लगता है मैं अपना देश का रक्षा नहीं कर पाऊंगा तो मुझे मत भर्ती होने देना जय हिंद जय हिंद जय भारत माता
Debwart kumar muzaffarpur bhiar 9128065043
Hello Debwart, check on “Sol GD Selection procedure”
Ham KO nokri chahiye ham nokri kana change he
Hello Puna Kumar, please visit and apply for the post of Agniveer through https://kikali.in/agniveer-army-bharti-2022-2023/
Driver
Hello Suresh, please visit on “Bihar Police Bharti Program 2022”
6354219011
Hello, please visit and apply for agniveer army on https://kikali.in/agniveer-army-recruitment-rally-bharti/
मै बिहार के रहने वाला हूँ और मै एक चालक हू गाडी चलाना चाहता हू अपना जिला औरंगाबाद में परसासन गाडी और अपना देश का सेवा करना चाहता हूँ मुझे चालक में भारती कीआ जाऐ
Hello Mukesh, check on “Bihar Police Bharti Program” and apply
Ma mukesh kuamar ray 10th calls pas hu ma kathar jila (bihar )ka rehane wala hu Driver ke liye varti hana chatha hu name mukesh kumar ray pin code 854317 mara nambar 7992430187
Hello Mukesh, visit on https://kikali.in/agneevir-army-recruitment-scheme-2022/
Seva Seva Mein Mera Naam Ashish Kumar hai Pita Shri Naval Kishor Sahu main Dhanbad Jharkhand Jana chahta hun Magar mujhe pata nahin Kaise Dala Jaaye Aur Main Sada main Sada kanuni Ki Maryada ko Dekhte Hue kam karta hun Aage bhi karta rahunga
Hello Ashish Kumar, aap apna Adhar card me Jharkhand ka address banvavo useke adhar par sare document change karo aur Jharkhand ka niwasi bano
Sir mera name Ravi kumar hai bihar se hu mai Track chalana janta hi sir mere pas lacensh bhi hai sir mei 10+2 take kiya hu
Hello Ravi, driver ki vacancy aane se aap ko intimate kiya jayega
Bihar police
Driver jobs ka liya
Hello Mandal, visit on “Bihar Police Bharti Program”