यूपी पुलिस लिखित परीक्षा UP Police Written Exam Details

Join our community for latest Govt Job Opening updates

यूपी पुलिस लिखित परीक्षा सम्पूर्ण जानकारी 

उत्तर प्रदेश पुलिस लिखित परीक्षामहत्वपूर्ण जानकारी
लिखित परीक्षा मोड ऑब्जेक्टिव/वस्तुनिष्ठ
लिखित परीक्षा के कुल अंक 300 अंक
समयावधि 02 घन्टे
कुल विषय 04 विषय
लिखित परीक्षा के विषय (1) सामान्य ज्ञान,
(2) सामान्य हिन्दी,
(3) संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता तथा
(4) मानसिक अभिरूचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता
प्रत्येक उत्तर के लिए अंक 02 अंक
निगेटिव मार्किंग हाँ है।
गलत उत्तर के लिए कितने अंक दिए जायेंगे -0.5 (ऋणात्मक) अंक

लिखित परीक्षा

ऐसे अभ्यर्थियों, जिनके आवेदन पत्र प्रथम दृष्ट्या सही पाये जायेगें, से ऑफलाइन लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने की अपेक्षा की जायेगी। लिखित परीक्षा में, वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्नपत्र रखा जायेगा। लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी, जिसकी समयावधि 02 घन्टे की होगी। इस लिखित परीक्षा में निम्नलिखित 04 विषय होगें (1) सामान्य ज्ञान, (2) सामान्य हिन्दी, (3) संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता तथा (4) मानसिक अभिरूचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता। अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में गलत उत्तर देने के लिए ऋणात्मक अंक प्रदान किये जायेंगे। इस लिखित परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे, जिनमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 02 अंक निर्धारित है। आरक्षी भर्ती की नियमावली के अनुसार उक्त भर्ती में अभ्यर्थियों को प्रत्येक गलत उत्तार के लिये -0.5 (ऋणात्मक) अंक प्रदान किये जायेंगे। यह लिखित परीक्षा ओएमआर (OMR) आधारित परीक्षा प्रणाली के अनुसार सम्पन्न करायी जायेगी। लिखित परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम जानने के लिए यंहा क्लिक करे।

अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार लिखित परीक्षा एक ही दिनांक को एकल पाली में अथवा एक से अधिक पाली में अथवा एक से अधिक दिनांकों को विभिन्न प्रश्नपत्र के साथ विभिन्न पालियों में करायी जायेगी।

लिखित परीक्षा एक से अधिक पालियों में अथवा एक से अधिक दिनांकों को विभिन्न पालियों में विभिन्न प्रश्नपत्रों के साथ संचालित कराये जाने की दशा में ऐसी परीक्षाओ में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों के प्रसामान्यीकरण (NORMLIZATION) हेतु बोर्ड द्वारा ‘प्रसामान्यीकरण (NORMLIZATION) प्रकिया का प्रकाशन विषयक सूचना/विज्ञप्ति संख्या-पीआरपीबी एक-1 (155) / 2023 दिनाक 18.12.2023 में विहित प्रकिया अपनायी जायेगी।

लिखित परीक्षा के उपरान्त बोर्ड द्वारा उत्तर कुजी प्रकाशित की जाएगी तथा प्रश्नों एवं उत्तर विकल्पों के बारे में अभ्यर्थियों से आपत्तियां आमंत्रित की जायेगी जिसपर अभ्यर्थी अपनी आपत्तिया आनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं। यदि कोई प्रश्न या उसका उत्तर विकल्प त्रुटिपूर्ण पाये जाते हैं तो ऐसे प्रश्नों को निरस्त कर दिया जायेगा और उन निरस्त प्रश्नों के अंकों का वितरण मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रिट याचिका सं0 2669 (एमची)/2009 पवन कुमार अग्रहरि बनाम उ०प्र० लोक सेवा आयोग में स्थापित व्यवस्था के अनुसार निम्न सूत्र के अनुरूप किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती जानकारी 2024 

UPP Bharti Jankari

Also Check:- UP Police Important Bharti For UP Police Important Information check here
यूपी पुलिस भर्ती उम्र सीमा यँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस भर्ती चयन प्रक्रिया यँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करेयँहा क्लिक करे
उत्तर प्रदेश पुलिस बम्पर भर्ती 2025यँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस लिखित परीक्षायँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025यँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस सिपाही परीक्षा पाठ्यक्रमयँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस दरोगा भर्ती 2025यँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा पाठ्यक्रम 2025यँहा क्लिक करे
यूपी होमगार्ड भर्ती 2025यँहा क्लिक करे
उत्तर प्रदेश होमगार्ड परीक्षा पाठ्यक्रम 2025यँहा क्लिक करे
उत्तर प्रदेश होमगार्ड वेतन और भत्तेयँहा क्लिक करे
उत्तर प्रदेश पुलिस स्पोर्ट्स भर्ती 2025यँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस परिचालक भर्ती 2025यँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस वर्कशॉप कर्मचारी भर्ती 2025यँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर भर्ती 2025यँहा क्लिक करे
उत्तर प्रदेश पुलिस जेल वार्डर भर्ती 2025यँहा क्लिक करे
यूपी पुलिस लिखित परीक्षा पाठ्यक्रमयँहा क्लिक करे
उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरयँहा क्लिक करे
UP Police Constable Male/ Female Physical PST/PET 2025Click here for PET/PST/PMT
How to get in Merit in HindiClick here for Merit Cut off Marks
यूपी पुलिस में मेरिट कैसे बने यँहा क्लिक करे
UP Police Bharti Jankari 2025 UPP Upcoming Vacancy for Boys/Girls in Hindiयँहा क्लिक करे
UP Women Helpline Police Station Counseling Center and Women Support Cell Helpline Contact Numberयँहा क्लिक करे
पुलिस भर्ती मेडिकल टेस्टयँहा क्लिक करे
ऊँची कूद फार्मूला एवं सरल तरीकेयँहा क्लिक करे
पुलिस भर्ती जानकारी 2025यँहा क्लिक करे
UPP सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न 2025Click for Important Question & Model Paper
उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा भारतीय इतिहास और संस्कृति इम्पोर्टेन्ट प्रश्न 2025Click for Important Question & Model Paper
उत्तर प्रदेश पुलिस संख्यात्मक एवं मानसिक सामर्थ्य परीक्षण 2025Click for Important Question & Model Paper
रीजनिंग मॉडल पेपर उत्तर प्रदेश पुलिसClick for Model Paper
UPP मानसिक अभिरुचि परिक्षण-महत्वपूर्ण प्रश्न 2025Click for Important Question & Model Paper

उत्तर प्रदेश पुलिस लिखित परीक्षा सम्बंधित प्रश्न-उत्तर 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा कब होगी?

लिखित परीक्षा फरवरी 2024 में संभावित है।

यूपी पुलिस भर्ती कितने पदों पर की जा रही है?

यूपी सिपाही में कुल 60244 पदों पर भर्ती होना है।

यूपी पुलिस परीक्षा में कितने विषय है?

कुल 4 विषय है।

यूपी पुलिस भर्ती में कौन कौन से विषय है?

1. सामान्य ज्ञान, 2.  सामान्य हिन्दी, 3. संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता तथा 4. मानसिक अभिरूचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता।

उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा कुल कितने अंको की होगी?

यूपी पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा 300 अंको की होगी।

यूपी पुलिस भर्ती में क्या नेगेटिव मार्किंग होगी?

हाँ! यूपी पुलिस लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी।

यूपी पुलिस लिखित परीक्षा कितने घंटे की होगी?

यह परीक्षा कुल 2 घंटे की होगी।

उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती में कितने प्रश्न पूछे जायेंगे?

यूपी पुलिस लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जायेंगे।

upp-syllabus

Add Comment