दखवापुर ग्राम पंचायत रामपुर संग्रामगढ़ प्रतापगढ़ पिन कोड 230143 Dakhva Pur Gaon ka Itihas

Gram Panchayat Dakhvapur

ग्राम सभा दखवापुर: ग्राम पंचायत पोस्ट दखवापुर, ब्लॉक रामपुर संग्रामगढ़, तहसील कुण्डा, थाना संग्रामगढ़, जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के मंडल प्रयागराज के तत्वाधान के अंतर्गत आता है। दखवापुर ग्राम सभा गंगा, यमुना, बकुलाही एवं सई नदियों के मैदानी इलाके में बसा एक प्यारा सा गाँव है। मेरा गाँव दखवापुर एक संपन्न गाँव के रूप जाना जाता है। यहाँ लगभग हर भूमिहर किसान के पास खेती के सभी संसाधन मौजूद है तथा सब की आर्थिक स्थिति अगल बगल के गाँव की अपेक्षा अच्छी है। इस गाँव की सुंदरता यहाँ के पेड़-पालव, बाग़ बगीचों से दोगुनी हो जाती है। इस  गाँव के अंदर जाते ही होम्योपैथिक अस्पताल पड़ता है, जहाँ बहुत दूर दूर से लोग अपना इलाज कराने के लिए आते हैं। यहाँ के लोग आपस में कटुता का भाव नहीं रखते तथा मेहनत करके अपना जीवन यापन करते हैं यहाँ के लोग  बहुत परिश्रमी माने जाते है। मेरा गाँव दखवापुर.

ॐ दखवापुर ग्राम्य देवताभ्यो नमः
ॐ दखवापुर किसान देवताभ्यो नमः
ॐ दखवापुर अन्न देवताभ्यो नमः

दखवापुर के विकास में किसानों का सहयोग

दखवापुर के किसान: हमारे गाँव दखवापुर के किसानो को अन्नदाता के रूप में जाना जाता है, क्यों कि भोजन, फल-फूल, मसाले, सब्जियां एवं दाल का उत्पादन तो गांव का कृषक ही पैदा करता है, जिससे दुनिया के लोगों के पेट भरने के लिए चूल्हे जलते हैं। यदि किसान और किसानी ना हो तो हमें आदि मानव कहा जा सकता है।

दखवापुर के विकास में महिलाओं का सहयोग

अन्नपूर्णा देवी: गांव दखवापुर में सदियों से बहन बेटियों, महिलाओं की पूजा देवी/ अन्नपूर्णा के रूप में की जाती है, जो कि घर की लक्ष्मी कहलाती हैं। घर की महिलाएं ही सुख, शांति, प्रगति, समृद्धता का प्रतीक होती हैं, गांव की नारियों से ही हमारा गांव, घर, परिवार स्वर्ग से भी सुन्दर होता है। ग्रामीण परंपरा के अनुसार ऐसी वास्तविकता हैं कि हमारी माताएं बहने रसोई से लेकर खेत खलिहान तक कम से कम संसाधन के साथ भी अधिक से अधिक खाद्यान्न की पूर्ति कर सकती हैं। ग्रामीण समाज, संस्कृत, सभ्यता, परम्परा माता पिता एवं घर परिवार में ही सिखाई जाती है। पुरुषों की विषम परिस्थितियों में गांव की महिलाएं, पत्नी पति को, बहन भाई को, माँ बेटे को और प्रेमिका प्रेमी को उचित सलाह देकर जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान करती हैं, इसी लिए हमारे शास्त्रों, वेद पुराणों में स्त्री को लक्ष्मी, अन्नपूर्णा, कुलदेवी, नौदुर्गा की संज्ञा दी गयी है।

देश की विषम परिस्थिति में दखवापुर गांव

दखवापुर – कोविद (COVID-19): जब सम्पूर्ण विश्व कोविद महामारी से झूझ रहा था, सम्पूर्ण व्यवस्थाएं चरमरा गयी थी, संसाधन हीन विषम परिस्थियों में भी मेरे गांव दखवा पुर के लोगों का साहस कोविद की बीमारी से लड़ने में सराहनीय रहा है। जाति पाँति धर्म को छोड़कर ग्राम वासियों ने शहर से आए लोगों की और जिन्हे भी जिस प्रकार की मदद चाहिए थी रहने एवं भोजन की समुचित उपाय एवं सहायता की थी। सरकारी व्यवस्थाएं तो सिर्फ कागज पर दौड़ती रह गयी थी हमारे गांव के लोग प्रैक्टिकल थे। दखावा पुर गांव में पवित्र, निर्मल एवं शुद्ध खान-पान, शुद्ध पानी, शुद्ध हवा होने के कारण कोविद जैसी बीमारियां का असर बहुत कम पड़ा है। हम कह सकते हैं प्रतिकूल परिस्थितियों को अनुकूल बनाने की कला हैं दखवापुर के लोगों में ।

Dakhva Pur Gaon ka Itihas

राष्ट्रीय पर्व: राष्ट्रीय त्यौहार जैसे स्वतंत्रता दिवस (5 अगस्त), गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), गाँधी जयंती (02 ऑक्टूबर) आदि राष्ट्रीय पर्व का आयोजन गांव के विद्यालयों तथा संतोष सेवा इंटर कॉलेज दखवापुर प्रतपगसढ़ में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है।

Dakhwapur Gram Panchayat Rampur Sangramgarh Block Pratpgarh Pin Code 230143

विकास खंड रामपुर संग्रामगढ़ की स्थित

रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक: प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील की ब्लॉक रामपुर संग्रामगढ़ की स्थापना ग्राम पंचायत दाखवापुर, बाभन की बखरी के अंतर्गत हुई है। जो कि कालाकांकर प्रतापगढ़ राजमार्ग पर ग्राम पंचायत रामपुर और ग्राम पंचायत संग्रामगढ़ के मध्य में स्थित है।

ग्राम सभा दखवापुर की भौगोलिक स्थिति 

दखवापुर गाँव की स्थित:- दखवापुर गाँव के उत्तर पूर्व दिशा में गंगा एक्सप्रेस-वे, हाता, पूरे छत्तू, बिजूमउ गाँव स्थित है। पूरब दिशा में गाँव सराय संग्राम सिंह पश्चिम दिशा में पूरे कुर्मियान, हनुमानपुर, करमाईन गाँव, तथा दक्षिण दिशा में प्रतापपुर चेरगढ़, काशीपुर गाँव स्थित है।

प्रदूषण मुक्त गांव एवं पर्यावरण

प्रदूषण मुक्त वातावरण: मरे गांव दखवापुर का वातावरण हमेशा प्रदूषण से रहित रहा है। मेरा गांव में किसी भी प्रकार के प्रदूषित पर्यावरण जैसे वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और अन्य दूषित रहन सहन से मुक्त है। हमारे शहर में निवास करने वाले भाई बहन नागरिकों को अनेक प्रकार के प्रदूषण से गुजरना पड़ता है। पर्यावरण की दृष्टि से गाँवो की जलवायु शहरों से अच्छी है।

गाँव में स्वक्षता अभियान

स्वच्छ गांव स्वच्छ भारत 

गाँव में स्वच्छता अभियान: स्वच्छता अभियान के तहत मेरा गांव दखवा पुर पास पड़ोस के गावों से आगे है। मरे गांव में स्वक्षता अभियान के तहत घर घर में शौचालय का निर्माण स्वन्त्र एवं सरकारी रूप से उपलब्ध है। मेरे गांव के लिए यह गर्व का विषय है कि हमारे घर परिवार की बहू बेटियां, मतावों बहनों को अब सौच (नित्य क्रिया) के लिए बाहर खेतों में नहीं जाना पड़ता है। राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के “स्वच्छ गांव स्वच्छ भारत” का सपना मेरे गांव में साकार हो रहा है।

गंगा एक्सप्रेस-वे दखवापुर – Ganga Express Way Dakhvapur

गंगा एक्सप्रेस वे दखवापुर: दखवापुर ग्राम सभा का सौभाग्य है कि भारत का सबसे लम्बा और सुन्दर राष्ट्रीय राजमार्ग गंगा एक्सप्रेस-वे Dakhvapur गाँव के मध्य से गुजर रहा है। गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण से ग्राम वासियों को अनेक प्रकार के फायदे मिलने की संभावना बढ़ गयी है।

संतोष सेवा इण्टर कॉलेज दखवापुर: संतोष सेवा इंटर कॉलेज दखवापुर कुंडा प्रतापगढ़ की स्थापना तत्कालीन श्रेष्ठ प्रधान श्री रामसुख पटेल ने सं 1999 में की थी। SSIC दखवापुर ग्राम सभा में एक मात्र विद्यालय है जहाँ से शिक्षा प्राप्त करके अनेक विद्यार्थी देश प्रदेश की सेवाओं में अपना योगदान दे रहे हैं।

Mera School Dakhvapur

दखवापुर का आदर्श वाक्य : शिक्षार्थ आइए, सेवार्थ जाइए

Shri Ram Sukh Patel Dakhvapur

मेरे गांव दाखवापुर पर निबंध: अपने देश की सभ्यता, संस्कृति, रहन सहन, भाषा, बोली, माता पिता की सेवा, घर परिवार, समाज एवं देश के प्रति कर्तब्य की जानकारी के लिए “मेरा गांव पर निबंध” लेख को लिखने और पढ़ने के लिए – यहाँ क्लिक करें

दखवापुर ग्राम का छेत्रफल:-दखवापुर ग्राम का छेत्रफल 186.84 हेक्टेयर है।

दखवापुर गाँव की जातिगत जनसँख्या

दखवापुर गाँव की जनसंख्या:- ग्राम पंचायत दखवापुर की जनसँख्या सन 2011 के अनुसार नीचे टेबल में दी गयी है। दखवापुर ग्राम पंचायत की जातिगत जनगणना 1931 में अंग्रेजी शासनकाल में हुयी थी, आजादी के बाद किसी भी सरकार ने जातिगत जनसंख्या पर कोई ध्यान नहीं दिया है, यद्यपि वर्तमान समय में जाति गत जनगणना को लेकर सरकार की विपक्षी पार्टियां एकजुट हुयी दिखाई दे रही हैं।

Dakhva Pur Gaon Ka Itihaas

दखवापुर के साहसी लोग: दखवापुर के विकास में ग्राम दखवापुर सभी वर्ग के लोगों का यथासंभव योगदान रहा है। विषम परिस्थियों में भी यहाँ के निवासी विचलित न होते हुए सभी समस्यावों का डटकर मुकाबला किया है। कोरोना, हैजा, चेचक, प्लेग जैसे महामारी का सामना दखवापुर गांव के लोग सदियों से करते चले आ रहे हैं।

दखावापुर के आदर्श पुरुष

दखवापुर की जानी मानी हस्तियां जिन पर हम सब को नाज है: श्री संतराम ओझा (आजाद भारत में दखावापुर ग्राम सभा के प्रथम ग्राम प्रधान), श्री पुड्डी पटेल, श्री राम सुख पटेल, श्री इंद्रपाल दुबे, श्री लोधेश्वर ओझा, श्री श्याम किशोर दुबे, श्री देवकी नंदन दुबे, श्री परसू सरोज, श्री रामसजीवन पटेल, श्री अंतू गुप्ता, श्री गणेश निर्मल, श्री कलेशर गौतम, श्री सुदर्शन तिवारी, राम सजीवन तिवारी, श्री सुखई राम सरोज (सेवा नृवित्त विकास अधिकारी) आदि प्रमुख हैं।

 

दखवापुर ग्राम पंचायत विकास योजना के जानकारी के लिए – यहाँ क्लिक करें

दखवापुर गाँव की जनसंख्या 

गाँव दखवापुर 2011 के जनगणना के अनुसारपुरुष महिला कुल l
जनसंख्या 519 488 1,007
जाति के आधार पर दखवापुर की जनसंख्या
जाति के आधार पर जनसँख्या उपलब्ध नहीं है
साक्षरता62.43%42.21%52.63%
कुल घर 203
सरकारी लाभकारी योजनाएं Click Here

अनुरोध: सम्माननीय पाठकों से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की जानकारी ग्राम पंचायत दखवापुर के लेख में सुधार, सुझाव या इतिहास के बारे में लिखना है तो अपने विचार/सुझाव  कमेंट बॉक्स में अवस्य लिखें। आप का परामर्श सदैव स्वागत योग्य रहेगा। आप के द्वारा दी गयी जानकारी आप को www.kikali.in परिवार के सदस्य बनने का गौरव प्रदान करती है।

Dakhavapur Ganv ka Itihas: डखवापुर का इतिहास विस्तार में निम्नलिखित रूप से है:-  

ग्राम पंचायत दखवापुर कुंडा प्रतापगढ़ जानकारी दखवापुर का संछिप्त परिचय गाँव और जिला
ग्राम सभा दखवापुर स्थिति एवं दखवापुर का संछिप्त परिचय दखवापुर प्रतापगढ़
गाँव दखवापुर प्रतापगढ़ दखवापुर दखवापुर प्रतापगढ़
ग्राम पंचायतदखवापुर (दखवापुर काशीपुर शाल्हेपुर) दखवापुर प्रतापगढ़
डाकघर दखवापुर दखवापुर प्रतापगढ़
प्रधान डाकघर बाबागंज दखवापुर प्रतापगढ़
पुलिस स्टेशन/थाना संग्रामगढ़ दखवापुर प्रतापगढ़
ब्लॉक रामपुर संग्रामगढ़ (जो बाभनबखरी, दखवापुर में स्थित है)दखवापुर प्रतापगढ़
तहसील कुंडा दखवापुर प्रतापगढ़
तालुका कुंडा दखवापुर प्रतापगढ़
जनपद प्रतापगढ़ दखवापुर प्रतापगढ़
जिला मुख्यालय प्रतापगढ़दखवापुर प्रतापगढ़
मंडल प्रयागराज मंडल / इलाहाबाद दखवापुर प्रतापगढ़
राज्य उत्तर प्रदेश (UP) दखवापुर प्रतापगढ़
पिन कोड 230143दखवापुर प्रतापगढ़
मतदान केंद्र दखवापुर, काशीपुर, साल्हेपुर दखवापुर प्रतापगढ़
राजधानी लखनऊ दखवापुर प्रतापगढ़
भौगोलिक स्थिति दखवापुर प्रतापगढ़ #colspan#
अक्षांश25.80598दखवापुर प्रतापगढ़
देशांतर 82.03289दखवापुर प्रतापगढ़
दखवापुर रामपुर संग्रामगढ़ कुंडा प्रतापगढ़ कोड
दखवापुर डाक घर का पिन कोड 230143दखवापुर प्रतापगढ़
तहसील कोड 00880दखवापुर प्रतापगढ़
राज्य कोड 09दखवापुर प्रतापगढ़
ग्राम कोड 158207 दखवापुर प्रतापगढ़
दखवापुर कोड 158207 दखवापुर प्रतापगढ़
जिला एसटीडी कोड05342दखवापुर प्रतापगढ़
वाहन कोड" या "गाड़ी कोड72दखवापुर प्रतापगढ़
नगर पालिका कोडNAदखवापुर प्रतापगढ़
Area186.84 hectaresदखवापुर प्रतापगढ़
दखवापुर, काशीपुर, शाल्हेपुर ग्राम पंचायत दखवापुरदखवापुर प्रतापगढ़
पंचायत भवन दखवापुर में स्थित है। दखवापुर प्रतापगढ़
पंचायत कार्यालय या पंचायत दफ्तरउपलब्ध है। दखवापुर प्रतापगढ़
आंगनवाड़ी कार्यालय या दफ्तर उपलब्ध है। दखवापुर प्रतापगढ़
ग्राम प्रधान श्रीमती विद्या देवी। दखवापुर प्रतापगढ़
ग्रामीण व शहरी ग्रामीण दखवापुर प्रतापगढ़
ग्राम सभा में छोटे गाँव दखवापुर, काशीपुर, शाल्हेपुर दखवापुर प्रतापगढ़
दखवापुर कैसे पहुंचे या जाएँ
निकटतम राजमार्ग 1. गंगा एक्सप्रेस वे
2. कालाकांकर प्रतापगढ़ राजमार्ग
3. लखनऊ प्रतापगढ़ हाइवे
4 .लखनऊ प्रयागराज हाईवे
4 .राम वन गमन अयोध्या से चित्रकूट मोहनगंज राजमार्ग
5 .रानीगंज कैथोला मार्ग
दखवापुर प्रतापगढ़
निकटतम रेलवे स्टेशन कुंडा, मानिकपुर, ऊंचाहार रायबरेली और प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन। दखवापुर प्रतापगढ़
निकटतम हवाई अड्डाइलाहाबाद/लखनऊ दखवापुर प्रतापगढ़
निकटतम बस स्टैंडरामपुर बावली, रानीगंज, लालगंज, कुंडा और प्रतापगढ़ दखवापुर प्रतापगढ़
निकटतम टैक्सी स्टैंडरामपुर बावली, बाभन बखरी, लालगंज, रानीगंज और कुंडादखवापुर प्रतापगढ़
ऑटो रिक्शा और बैटरी रिक्शा दखवापुर, और आस पास के गांव में ही उपलब्ध है। दखवापुर प्रतापगढ़
निकटतम अस्पताल दखवापुर प्रतापगढ़
निकटतम हॉस्पिटल/ चिकित्सालय लालगंज अझारा, संग्रामगढ़, कुंडा प्रतापगढ़, सलोन, NTPC अस्पताल ऊंचाहार & रायबरेली। दखवापुर प्रतापगढ़
निकटतम AIIMS अस्पतालAIIMS रायबरेली दखवापुर प्रतापगढ़
लालगंज अझारा की दूरी 16 Kmदखवापुर प्रतापगढ़
रानीगंज की दूरी 08 Kmदखवापुर प्रतापगढ़
रामपुर की दूरी 06 Kmदखवापुर प्रतापगढ़
संग्रामगढ़ की दूरी 8 Kmदखवापुर प्रतापगढ़
सलोन रायबरेली की दूरी 30 Kmदखवापुर प्रतापगढ़
कुंडा की दूरी 23 Kmदखवापुर प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ 53 Kmदखवापुर प्रतापगढ़
रिक्रिएशनल गतिविधि, खेल और खेल
शिक्षा संस्थानकस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय काशीपुर कुंडा प्रतापगढ़ दखवापुर प्रतापगढ़
सतोष सेवा इण्टर कॉलेज दाखवापुर प्रतापगढ़ दखवापुर प्रतापगढ़
स्नातक महाविद्यालय, स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय ग्राम दखवापुर में और आस पास में उपलब्ध हैं। दखवापुर प्रतापगढ़
रामाश्रय शुक्ल महाविद्यालय पूरे छत्तू, रामपुर बावली, प्रतापगढ़ दखवापुर प्रतापगढ़
निजी स्कूल & सरकारी स्कूल दखवापुर के पास कई प्रसिद्ध अंग्रेजी मीडियम निजी और सरकारी स्कूल उपलब्ध हैं। दखवापुर प्रतापगढ़
शिक्षा केंद्रप्रतापगढ़ जिला में प्रसिद्ध शिक्षा केंद्र लालगंज अझारा में है। दखवापुर प्रतापगढ़
प्रसिद्ध स्कूल 1 .पंडित नागेश दत्त स्कूल और कॉलेज, लालगंज।
2 .आइंस्टीन पब्लिक स्कूल, लालगंज।
3 .सरोजनी पब्लिक स्कूल, लालगंज।
4 .सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लालगंज अझारा।
दखवापुर प्रतापगढ़
निकटतम बालिका विद्यालय शीतल बालिका विद्यालय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय । 2 .संतोष सेवा इंटर कॉलेज। दखवापुर प्रतापगढ़
कस्तूरबा बालिका विद्यालय काशीपुर 1 किलोमीटर दूर स्थित। दखवापुर प्रतापगढ़
पंडित अलोपीदीन पब्लिक स्कूल [बालक और बालिका] पास के गांव हनुमानपुर में स्थित है। दखवापुर प्रतापगढ़
भाषा हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, अवधी, भोजपुरी, उर्दू दखवा पुर प्रतापगढ़
ग्रामीण मात्र भाषा / बोली मधुर अवधी बोली दखवा पुर प्रतापगढ़
ज्यादा बोली जाने वाली भाषा अवधी और भोजपुरी दखवा पुर प्रतापगढ़
प्रचलित लोक गीत बिरहा, आल्हा, सोहर, कजरी कहरवा, होली गीत और विवाह गीत। दखवा पुर प्रतापगढ़
मनोरंजन गतिविधियाँ
खेल खिलाड़ी क्रिकेट, कब्बडी, कुस्ती, वॉलीवॉल, हॉकी, फुटबॉल, रिंग बॉल, हैंडबॉल, सुर्रा, तास खेलना, झाबर, चोर सिपाही, लुकी लुकइया/ छिपी छिपइया, चिल्हो, गोट्टी आदि अनेक प्रकार के खेल दखवापुर में खेले जाते है। दखवा पुर प्रतापगढ़
धार्मिक और पारम्परिक गतिविधियां दखवापुर गांव भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है, यहां अनेक प्रकार के किस्से, कहानियाँ और पारम्परिक गीत प्रचलित हैं। रामलीला, कृष्णलीला, रास लीला, लोक गीत, देवी गीत, भोजपुरी एवं अवधी भाषा के गीत मुख्यारूप से प्रचलित हैं। दखवा पुर प्रतापगढ़
प्रसिद्ध नाच नौटंकी, अहिरोआ नाच, पासी लोक नृत्य, चमरौ नृत्य, धोबियउ नृत्य, और कोहरउ नाच भारतीय पारंपरिक नृत्य और कला रूप हैं, जो विभिन्न गांव, समुदायों और क्षेत्रों में प्रसिद्ध हैं। दखवा पुर प्रतापगढ़
अखंड पाठ रामचरित्र मानस, सुंदरकांड दखवा पुर प्रतापगढ़
कथा और कहानियां सत्यनारायण व्रत कथा, शिव पुराण, राम कथा, हनुमान कथा और प्रतिदिन पूजा पाठ कथा, व्रत कथा श्रीमद्भवद्गीता। डखवा पुर प्रतापगढ़
पूजा गंगा मैय्या की पूजा, दुर्गा पूजा, काली पूजा, लक्ष्मी पूजा, ग्राम देवता पूजा, कुल देवी देवता की पूजा, संसारी माता पूजा।डखवा पुर प्रतापगढ़
प्रसिद्ध जाप ॐ नमः शिवाय जाप, महामृत्युंजय जाप, अनेक प्रकार के मंत्र जाप। दखवा पुर प्रतापगढ़
प्रसिद्ध भैरव थान/चबूतरा भैरव बाबा थान, पीपल थान दखवापुर, काशीपुर, सालेपुर गाँव। दखवा पुर प्रतापगढ़
पुरोहित, प्रसिद्ध ब्राह्मण आचार्य सूर्य नारायण दुबे, दखवापुर दखवा पुर प्रतापगढ़
प्रसिद्ध चौराहा बाभन की बखरी चौराहा दखवा पुर प्रतापगढ़
प्रसिद्ध लोकप्रिय गाली गीत ससुराल गाली वैवाहिक गीत/सोहरडखवापुर प्रतापगढ़
सम्मान और पुरस्कारजानकारी उपलब्ध नहीं है दखवा पुर प्रतापगढ़
दखवापुर के ऐतिहासिक स्थान जानकारी उपलब्ध नहीं है। डखवापुर प्रतापगढ़
निकटतम पवित्र नदी गंगा दूरी 18 किलोमीटर, सई नदी दूरी 12 किलोमीटर डखवापुर प्रतापगढ़
प्रसिद्ध धाम घुइसरनाथ धाम, मनगढ़ धाम, मानिकपुर धाम, गोतिनी धाम एवं कड़ा धाम आदि डखवापुर प्रतापगढ़
प्रसिद्ध व्यक्ति जानकारी उपलब्ध नहीं है डखवापुर प्रतापगढ़
पहला ग्राम प्रधान श्री संतराम ओझा डखवापुर प्रतापगढ़
रेस्टॉरेंट/ ढाबा निकटतम बाजार नरई में राज रतन रेस्टॉरेंट/ राही ढाबा उपलब्ध है। डखवापुर प्रतापगढ़
पेट्रोल पंप निकटतम बाजार नरई में पेट्रोल पंप उपलब्ध है। दखवा पुर प्रतापगढ़

Gram Dakhva pur Sarkari/Private Jobs

Type of Jobs for Male & FemaleSarkari Private Nukari Details
Army JobsClick Here
Navy JobsClick Here
Air Force JobsClick Here
Police JobsClick Here
5th/ 8th/ Pass/ ITI JobsClick Here
10th Pass JobsClick Here
Safai Karmi JobsClick Here
Anganwadi JobsClick Here
Home Guard JobsClick Here
UP Nurse JobsClick Here
MANREGA JobsClick Here

Gram Dakhva pur Helpline Number

Helpline Numbers for Jobs, Police, Medical, Girls etcContact Numbers
Army Recruitment Helpline Numbers for Army & Agniveer Bharti Click Here
Important Helpline NumberClick Here
Medical Helpline NumberClick Here
Women/ Mahila/ Girls Helpline NumberClick Here
Pratapgarh ka ItihaasClick Here

Dakhva pur Gaon Pratapgarh ka Naksha

गांव लोगों को विकास के पथ पर ले जानी वाली सरकारी जन कल्याणकारी योजनाएं

ग्राम पंचायत दखवापुर योजना: गांव के विकास के लिए सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ, बेरोजगारी, उन्नतशील खेती सम्बंधित अनेक लाभकारी योजनाये लागू की हैं। इन लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आप अपने रहन सहन को अच्छा बना सकते हैं। अच्छा भोजन, उत्तम खेती, अच्छा व्यवसाय, उत्तम स्वास्थ द्वारा अपना एवं अपने परिवार एवं गांव की उन्नति में योगदान दे सकते हैं। याद रहे अनुशाशन, समय पालन, वफादारी, इमानदारी, सच्चे मन से किया गया कार्य आपके जीवन के सफलता की कुंजी है। दिन भर राजनितिक चर्चा एवं दुसरों की कमी/बुराई निकालने में अपना कीमती समय नष्ट न करें। ग्रामीण विकाशील योजनाओं का फायदा उठाने के लिए सम्बंधित अधिकारी/ कार्यालय से संपर्क करें।

दखवापुर ग्राम प्रसिद्ध लड़कियों के नाम: दखवापुर में खूबसूरत, सुन्दर, शुशील, गुणवान, धैर्यवान, धनवान, बुद्धिमान बालिकाओं के नाम का मतलब एवं नाम करण के लिए यहाँ क्लिक करें

Dakhwapur Gram Panchayat Rampur Sangramgarh Pratapgarh PIN Code 230143

Brief History

Location of Dakhavapur Village: Gram Panchayat Dakhwapur is located at village Dakhwapur, Post Office Dakhvapur, Block Rampur Sangramgarh, Thana Sangramgarh, Tehsil Kunda, District Pratapgarh, Division Prayagraj, State Uttar Pradesh. Dakhvapur PIN Code is  230143.

Important Information Dakhwapur 

Location & Address of Dakhavapur

Village Name: Dakhwapur

Village Code: 158207

Post Office: Dakhavapur

Head Post: Babaganj

Block: Rampur Sangramgarh

Block Location: Babhan Ki Bakhari (Dakhwapur)

Police Station: Sangramgarh

Tehsil: Kunda

District: Pratapgarh

State: Uttar Pradesh

PIN Code: 230143

Division: Prayagraj/ Allahabad

ग्राम दखवापुर का इतिहास 

दखवापुर का विकास: ग्राम दखवापुर का मुख्य व्यवसाय कृषि है इस गांव में बहुत ही कम ऐसे लोग है जो आर्थिक स्थिति से मजबूत न हो वैसे यह गांव सामान्य गांव की अपेक्षा बड़ा गांव है और लगभग गांव के सभी किसान एक संपन्न किसान है अन्य गांव की अपेक्षा इस गांव के लोग आर्थिक, सामाजिक स्थिति से बहुत मजबूत है। यहाँ की मुख्य फसल गेंहूं, धान ,सरसों, आलू आदि है। बहुत से लोग व्यापार करने के लिए बैंगन, मिर्च आदि की खेती भी करते है। इस गांव में अन्य पिछड़ा वर्ग  (ओबीसी) की संख्या अधिक है। इस गांव में सरकारी होम्योपैथिक हॉस्पिटल भी है जहाँ बहुत दूर दूर से लोग बीमारी का  इलाज कराने आते हैं। इस गांव किसान अत्यधिक संपन्न है और उनके पास खेती करने के बहुत से संसाधन भी उपलब्ध हैं। यहाँ लगभग हर खेतीहर किसान के पास ट्रैक्टर,ट्रॉली, धान काटने की मशीन ,गेंहूं की मशीन,पालेशर, थ्रेसर, खेत की जुताई करने की मशीन, भूसा बनाने की मशीन सब मौजूद है। यह गांव परंपराओं संस्कारों और संस्कृति से जुड़ा हुआ है यहां की सभ्यता का कहना ही क्या यहां पर लोग सामुदायिक रूप से मिलकर उत्सव मनाते हैं यहां लोग बड़ी खुशी के साथ अपना जीवन यापन करते हैं यहां के लोग हर उत्सव को सजीव बना देते हैं।बात यहाँ की शिक्षा की की जाए तो पहले की अपेक्षा शिक्षा के छेत्र में यह गाँव बहुत निकल चुका है यहाँ का हर बच्चा चाहे व लड़का हो या लड़की सबको शिक्षा ग्रहण करने हेतु पाठशाला भेजा जा रहा है।छात्रों को न केवल शिक्षा के लिए पाठशाला नहीं भेजा रहा है बल्कि उसके साथ उन्हें संस्कार, अनुशासन, मान सम्मान और उनके नैतिक कर्त्तव्य के उद्देश्य से उन्हें शिक्षित करने के लिए विद्यालय की और सभी माता पिता अग्रेषित हो रहे हैं क्युकी उनको यह अभास हो चुका है की शिक्षा जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण होता हैं।एक शिक्षित समाज से ही खुद का गाँव का  समाज का देश का विकास हो सकता है।

दखवापुर की सुंदरता: दखवापुर गाँव की सुंदरता का कोई वर्णन नहीं किया जा सकता। गाँव में चारों और पेड़ों पालव की हरयाली नजर आती है। गाँव में एक तालाब भी है । गाँव में आधा प्रतिशत जमीन खेतो से ढका रहता है जहाँ अन्य का खजाना उगता है। गाँव के सफाई का तो कोई जवाब नहीं जहाँ की सफाई की पवित्रता वहा के लोगों को लम्बी आयु प्रदान करती है। गाँव में करीब हर घर में एक पालतू पशु रहता है तथा घर कच्चा हो या पक्का दोनों की सुंदरता गांव को और निखार देती है। 

दखवापुर गांव के लोग: इस गाँव में सभी वर्गों के लोग बिना किसी भेदभाव के रहते हैं। इस गाँव के लोग बहुत उद्यमी और संतोषी हैं। गाँव के लोगों की सभी जरुरतों की पूर्ति गाँव के लोग ही विविध गृहोद्योगों के माध्यम से करते हैं। कभी-कभी इस गाँव में भजन-कीर्तन का कार्यक्रम भी होता है। गाँव में अधिकतर किसान रहते हैं। यहाँ के लोगों का देवी देवताओं पर अटूट विशवास होता है।

दखवापुर ग्रामीण जीवन के लाभ और हानियाँ :दखवापुर ग्राम के लोग एक खुला, निरोग, प्रदूषणरहित जीवन जीते है। गाय या भैस का शुद्ध दूध पीते  है और स्वास्थ्य रहते हैं। इस गांव के लोग सुबह 4 बजे से ही उठकर काम करने लग जाते है पशुओं को चारा पानी देकर दूध निकालकर खेतों में काम करने लगते हैं पुरुष रात को खेत से आते है और उसके बाद मंदिर में बैठते है गप्पे मारते है. रात का खाना खाके सो जाते है. गांव के महिलावों को घर का और खेत का भी सभी काम करना पड़ता है. गांव के लोगों का जीवन साधारण होता है।  यहाँ शहर  की अपेक्षा साधारण जीवन होता है। भागदौड़ का वातावण होता है।  दखवापुर गांव में सफाई व स्वछता का बहुत ही ध्यान रखना देखा गया है।

दखवापुर गाँव की कुछ कमियां भी है यहाँ की सड़के बहुत ही खराब है जिससे ग्रामीण लोगों को आने जाने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है गांव के किनारे से एक छोटी सी नहर भी गई है लेकिन जब उसमें पानी आता है तब पूरी सड़क डूब सी  है। कभी कभी गाँव के पुराने अशिक्षित लोग आपस में छोटी छोटी बातों को बढ़ा कर थाना कोतवाली के चक्कर काटने लगते हैं।

दखवापुर गाँव का वर्णन : दखवापुर गांव एक शांत जगह है। इस गाँव में खेती और हरियाली की कोई कमी नहीं देखने को मिलती। गांव में ज्यादा लोग न होने के वजह से जलप्रदूषण, वायुप्रदूषण, और ध्वनि प्रदुषण कम होता है. इसलिए गांव में शहर की अपेक्षा अधिक शीतलता  बनी रहती  है।यहाँ के लोगों का कहना है की  गांव के पेड़ के नीचे बैठने के बाद जो शांतता मिलती है वह कही नहीं मिलेगी. गांव में ताजी और घूमती हवा मिलती है. लेकिन शहर में ताजी हवा मिलना मुश्किल है।

हर मौसम के अनुसार गांव का वातावरण बदल जाता है. जैसे की बरसात के दिनो में अच्छी बारिश होती है, गर्मी के दिनों में लू और सर्दियों के दिनों में मध्यम ठंड वातावरण होता है. खेती बारिश पर अवलंबित होती है. इसलिए यहाँ  के लोग बारिश का मेहमान जैसे स्वागत करते है कहा  ही गया है की किसान की जीविका खेती ही है।

दखवापुर प्रश्न उत्तर

Dakhva Pur ka itihas

दखवापुर गांव का पिन कोड क्या है?
दखवापुर गांव कहाँ है?
दखवापुर ग्राम सभा का लोकेशन क्या है ?

दखवा पुर गांव का पिन कोड क्या है?
दखवा पुर गांव का पिन कॉड 230143 है
दखवा पुर गांव कहाँ है ?
दखवापुर गांव का पता क्या है?
दखवापुर गांव का पोस्ट दाखवापुर, रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक, तहसील Kunda जनपद प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश में है।

दखवापुर का मतलब क्या होता है?

Dakhva Pur ki kuldevi kaun hain?

Dakhva Pur ki kul devi Maa Kali hain.

Dakhva Pur ke kuldevata kaun hain?

Dakhva Pur ke kuldevata Call Bhainrav hain.

Dakhva Pur gaon kis thanhe me aata hai.

Karmain ganv ka thana sangramgarh hai.

Add Comment