झारखण्ड आंगनवाड़ी भर्ती चयन प्रक्रिया 2024 Jharkhand Anganwadi Chayan Prakriya

झारखण्ड आंगनवाड़ी भर्ती चयन प्रक्रिया: इस लेख में हम आप को झारखंड आंगनवाड़ी भर्ती की नवीन चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताएँगे। प्रस्तुत लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि झारखंड आंगनवाड़ी भर्ती में चयन कैसे किया जाता है। आंगनवाड़ी में भर्ती होने के लिए आपके पास कौन सी योग्यता एवं अहर्ता होनी चाहिए। झारखंड आंगनवाड़ी भर्ती में चयन के लिए कौन कौन से महिला उम्मीदवार को वरीयता दी जाती है। झारखंड आंगनवाड़ी भर्ती के चयन में आरक्षण कैसे मिलता है। झारखंड आंगनवाड़ी चयन प्रक्रिया कैसे होती है? झारखंड आंगनवाड़ी भर्ती में विभिन्न पदों की भर्ती कैसे की जाती है। झारखंड आंगनवाड़ी भर्ती सिलेक्शन प्रोसीजर क्या है? झारखण्ड आंगनवाड़ी भर्ती चयन प्रक्रिया में बोर्ड द्वारा मेरिट कैसे तैयार की जाती है, आदि सभी चयन सम्बन्धी जानकारी नीचे दी गयी हैं। Jharkhand Anganwadi Recruitment Process.

Jharkhand Anganwadi Selection Process

Jharkhand आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञापन: आंगनवाड़ी केंद्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ती एवं मिनी आंगनवाड़ी के खाली पदों को भरने के लिए झारखंड राज्य सरकार द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग/ महिला एवं बाल विकास विभाग/ जिला महिला और बाल विकास विभाग द्वारा अधिकृत वेबसाइट पर आंगवाड़ी नियुक्ति के लिए शासनादेश सरकारी नोटिफिकेशन एवं स्थानीय समाचार पत्रों के द्वारा अधिसूचना जारी की जाती है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

झारखंड आंगनवाड़ी भर्ती प्राथमिकता

 Jharkhand Anganwadi Bharti Priority 2024

Jharkhand Angawadi Recruitment Reservation: Priority in reservation for recruitment of anganwadi staff for st/st/obc/ widow/ poor family women and divorced women are available as per rules.

झारखंड आंगनवाड़ी भर्ती आरक्षण 2024: झारखण्ड आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, आंगनवाड़ी शिक्षिका भर्ती के लिए निम्नलिखित श्रेणी के लिए रिजर्वेशन शासन द्वारा जारी आरक्षण से सम्बन्धित शासनादेशों के अनुपालन के आधार पर उपलब्ध होगा:-

झारखण्ड आंगनवाड़ी भर्ती चयन प्रक्रिया में वरीयता और आरक्षण 

आंगनवाड़ी भर्ती वरीयता Anganwadi Recruitment Priority
विधवा महिलाWidow
तलाकशुदा महिलाDivorced Woman
परत्यक्ता महिलाAbandoned Woman
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाएंWomen living below poverty line
अनुसूचित जाति महिलाscheduled caste women
अनुसूचित जनजाति महिलाscheduled tribe women
अन्य पिछड़ा वर्ग महिलाOBC Candidates
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितDependents of Freedom Fighters
नोट: आंगनवाड़ी महिला उम्मीदवार को उसी ग्राम सभा/ वार्ड (शहरी क्षेत्र के लिए) का निवासी होना अनिवार्य है।Note: It is mandatory for the Anganwadi Workers candidate to be a resident of the same Gram Sabha/ Ward (for urban area).

Jharkhand Anganwadi Recruitment Without Exam

झारखंड आंगनवाड़ी भर्ती चयन प्रक्रिया के चरण 2024: नीचे दिए गए लेख में आपको स्टेप बाई स्टेप सभी जानकारियाँ दी गयी है की कैसे आंगनवाड़ी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है तथा यह भी बताया गया है की आप अपने ग्रामसभा में यह कैसे चेक कर सकते है की आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता , मिनी आंगनवाड़ी तथा आंगनवाड़ी सहायिका के कितने पद खाली है।

झारखंड आंगनवाड़ी भर्ती चयन प्रक्रिया Phase I

Jharkhand Anganwadi Worker Recruitment Selection Process

झारखण्ड आंगनवाड़ी कार्यकर्ती भर्ती चयन प्रक्रिया

Step 1: (क) सर्वप्रथम आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के कुल रिक्त पदों की सापेक्ष 50% पदों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती हेतु अपेक्षित योग्यता पूर्ण करने वाली आंगनवाड़ी सहायिका से चयन की कार्यवाही की जाएगी जिस की प्रक्रिया इस प्रकार होगी:-

(I) सर्वप्रथम अपेक्षित योग्यता रखने वाली ग्रामीण क्षेत्रों में उसी ग्राम सभा तथा शहरी क्षेत्रों में उसी वार्ड में स्थित उसी आंगनवाड़ी केंद्र की सहायिका जिसकी न्यूनतम अर्हकारी सेवा निर्धारित कट ऑफ डेट को 5 वर्ष की नियमित सेवा पूरी हो चुकी हो तथा शैक्षिक योग्यता न्यूनतम इंटरमीडिएट उत्तीर्ण या समक्ष हो उसकी आयु 50 वर्ष से अधिक ना हो का चयन किया जाएगा।

(II) तत्पश्चात रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर उसी ग्राम सभा तथा शहरी क्षेत्रों में उसी वार्ड में स्थित अन्य आंगनवाड़ी केंद्रों पर तैनात योग्य आंगनवाड़ी सहायिका में से मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।

(III) परियोजना स्तर पर 50% कोटा पूर्ण ना होने पर जनपद स्तर पर कुल रिक्तियों के सापेक्ष 50% पदों पर चयन किया जाएगा बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा परियोजना के रिक्त पदों को सम्मिलित कर रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के केंद्रों की सूची सहित उपयुक्त आंगनवाड़ी सहायिका का पूर्ण विवरण निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर उनके सेवा विवरण यथा नियमित रूप से मानदेय भुगतान एवं मानदेय सेवा में व्यवधान आदि का संपूर्ण विवरण सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे।

(IV) चयन के समय विगत 5 वर्ष में नियमित रूप से मानदेय भुगतान, कार्य व्यवहार एवं मानदेय सेवा में व्यवधान आदि को भी संज्ञान में लिया जाएगा। यदि विगत 5 वर्ष में कार्य में लापरवाही 3 माह अथवा उससे अधिक अनधिकृत अनुपस्थित रही हो तो चयन नहीं किया जाएगा।

(V) परियोजना को इकाई मानकर रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 50% पदों पर निर्धारित योग्यता पूर्ण करने वाली आंगनवाड़ी सहायिका से उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करते हुए चयन किया जाएगा। सहायिका से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर चयन में यह ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी दशा में आरक्षण प्रभावित ना हो अथवा प्रचलित विद्यमान आरक्षण प्रक्रिया का उल्लंघन किसी भी दशा में ना किया जाए।

(VI) जनपद के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा यह प्रमाण पत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा की निर्धारित तिथि को उपरोक्त अनुसार किसी पात्र/अर्ह का नाम छूटा नहीं है कट ऑफ डेट का निर्धारण निम्न वत किया जाएगा।

(VII) जिला कार्यक्रम अधिकारी (नियुक्त प्राधिकारी) द्वारा उपरांत उपरोक्त अनुसार पदों एवं रिक्तियों का विवरण चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत कर जिलाधिकारी का अनुमोदन कर चयन की कार्यवाही 15 दिवस में पूर्ण कर चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्त पत्र निर्गत किया जाएगा।

(VIII) इस प्रकार चयन का केंद्रवार विस्तृत कार्यवृत्त चयन समिति द्वारा अनिवार्यत: जारी किया जाएगा और उसकी प्रति निर्देशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार झारखण्ड रांची को प्रेषित की जाएगी।

(IX) उपरोक्त अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के 50% पद सहायकों से भरे जाएंगे। सहायिकाओं के उपलब्ध ना होने की स्थिति में रिक्त पदों की सीधी भर्ती द्वारा भरा जाएगा तथा कोई भी पद आगामी चयन के लिए रिक्त नहीं रखा जाएगा।

(X) चयन समिति द्वारा चयन पत्रावली पर परियोजनावार विवरण के साथ यह अभिलिखित किया जाएगा कि कुल कितने प्रतिशत आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के पद चयन द्वारा भरे जाएंगे ताकि भविष्य में जब पुनः आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के रिक्त पदों पर विज्ञप्ति प्रकाशित की जाए तो या ध्यान रखा जाए कि उपरोक्त अनुसार 50% आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के रिक्त पदों पर पात्र /योग्य आंगनवाड़ी सहायिकाओं का चयन किया जाए।

झारखण्ड आंगनवाड़ी भर्ती चयन प्रक्रिया Phase II

Anganwadi Helper Recruitment Selection Process

झारखण्ड आंगनवाड़ी सहायिका भर्ती चयन प्रक्रिया 

(ख) आंगनबाड़ी सहायिकाओं से आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के रिक्त पद पर चयन उपरांत सहायकों के रिक्त हुए पदों को सम्मिलित करते हुए जिला अधिकारी के अनुमोदनोपरांत आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ती तथा सहायिकाओं के पद पर चयन हेतु अनिवार्यता: एक स्थानीय तथा एक प्रदेश स्तर के समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित की जाएगी। आंगनवाड़ी चयन के लिए एक से अधिक केंद्र तथा पदों पर आवेदिका द्वारा किए गए आवेदन मान्य होंगे।

झारखण्ड आंगनवाड़ी भर्ती चयन प्रक्रिया Phase III

Anganwadi Worker, Mini Anganwadi Worker, Anganwadi Helper Direct Selection Process

झारखण्ड आंगनवाड़ी वर्कर, मिनी आंगनवाड़ी वर्कर, आंगनवाड़ी सहायिका सीधी भर्ती चयन प्रक्रिया 

(ग) सीधी भर्ती हेतु आंगनवाड़ी सेविका, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी सहायिका के पदों पर चयन की वरीयता:-

 (I) उसी ग्राम सभा वार्ड (शहरी क्षेत्रों में) की निवासी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की विधवा महलाओं को आंगनवाड़ी चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।

(II) उसी ग्राम सभा वार्ड (शहरी क्षेत्रों में) की निवासी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की विधिक तलाकशुदा या परित्यक्ता महलाओं को आंगनवाड़ी चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।

● विधवा/तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार का अभ्यर्थी न मिलने पर उसी ग्राम सभा/ वार्ड (शहरी क्षेत्रों में) की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की महलाओं को आंगनवाड़ी चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।

झारखण्ड आंगनवाड़ी भर्ती चयन प्रक्रिया Phase IV

Anganwadi Worker, Mini Anganwadi Worker, Anganwadi Helper Direct Selection Process

झारखण्ड आंगनवाड़ी सीधी भर्ती चयन प्रक्रिया 

(घ) उपरोक्त अनुसार कोई अभ्यार्थी ना मिलने पर उपरोक्त वरीयता के क्रम में ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी सहायिका सीधी भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की वरीयता:-

(I) उसी ग्राम सभा/वार्ड (शहरी क्षेत्रों में ) की निवासी गरीब रेखा के ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवार की विधवा महिला को आंगनवाड़ी चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी।

(II) उसी ग्राम सभा/वाई (शहरी क्षेत्रों में) की निवासी गरीबी रेखा के रुपर जीवन यापन करने वाले परिवार की विधिक तलाकशुदा या परित्यक्ता महिला को आंगनवाड़ी चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी।

(III) विधवा/तलाकशुदा/ परित्यक्ता महिला के गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवार का अभ्यार्थी ना मिलने पर उसी ग्राम सभा/वार्ड (शहरी क्षेत्रों में) की गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवार की की महिलाओं को आंगनवाड़ी चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी।

(ङ) उसी ग्राम सभा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी सहायिका चयन के पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध ना होने पर संबंधित न्याय पंचायत में से उपरोक्त अनुसार श्रेणीवार चयन किया जाएगा।

झारखण्ड आंगनवाड़ी भर्ती के लिए दस्तावेज

(I) विधवा हेतु ग्राम पंचायत अधिकारी संबंधित नगर निकाय द्वारा निर्गत मृत्यु प्रमाण पत्र एवं परिवार पंजीकरण की प्रमाणित नकल मान्य होगी।

(II) आंगनवाड़ी भर्ती के लिए तलाकशुदा/ परित्यक्ता के संबंध में माo न्यायालय द्वारा निर्गत विधिक आदेश मान्य होंगे।

(III) आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आय के संबंध में तहसील द्वारा निर्गत नवीन (विज्ञापन जारी होने की तिथि से 6 माह के पूर्व का मान्य नहीं) ऑनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर से निर्गत आय प्रमाण-पत्र ही मान्य होंगे जिनका ऑनलाइन सत्यापन संभव हो।

(IV) आंगनवाड़ी भर्ती के लिए निवास व जाति प्रमाण पत्र के संबंध में तहसील से ऑनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर से निर्गत निवास व जाति प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे, जिनका ऑनलाइन सत्यापन संभव हो।

झारखण्ड आंगनवाड़ी भर्ती मेरिट 

झारखण्ड आंगनवाड़ी मेरिट सूची प्रक्रिया:

  • आंगनवाड़ी भर्ती सम्बंधित एक ही श्रेणी में एक से अधिक पात्र अभ्यर्थियों के उपलब्ध होने की दशा में सभी अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनायी जायेगी। आंगनवाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका के सभी पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट या समकक्ष एवं अधिकतम शैक्षिक योग्यता परास्नातक के आधार पर मेरिट तैयार की जायेगी।
  • आंगनवाड़ी अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त अंक प्रतिशत को 10 से विभाजित करने पर जो उत्तर प्राप्त होगा, वही उसका अंक माना जायेगा अर्थात यदि किसी अभ्यर्थी को हाईस्कूल परीक्षा में 45 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं, तो उसे 45/10 = 4.5 अंक प्राप्त होंगे, इसी प्रकार यदि किसी अभ्यर्थी को 59 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं, तो उसे 59/10 = 5.9 अंक प्राप्त होंगे।
  • ग्रेडिंग एवं सीजीपीए पद्धति: इसी प्रकार ग्रेडिंग एवं सीजीपीए पद्धति में प्राप्त अंक भी आगणित किये जायेंगे। मेरिट सूची तैयार करने में दशमलव के तीन अंकों तक गणना की जायेगी। दशमलव के बाद के किसी भी अंक को पूर्णांकित नहीं किया जायेगा ।
  • फाइनल मेरिट लिस्ट: समस्त परीक्षाओं के अंकों को जोड़ने के पश्चात् मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी। यदि एक से अधिक अभ्यर्थी समान अंक प्राप्त करते हैं, तो अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जायेगी। यदि एक से अधिक अभ्यर्थी के अंक व आयु भी समान हों, तो अधिक शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जायेगी।

झारखण्ड आंगनवाड़ी भर्ती अभिलेख सत्यापन/ नियुक्ति पत्र:

झारखंड आंगनवाड़ी भर्ती दस्तावेज की जाँच

  • एक परियोजना के चयनित समस्त अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का अवलोकन चयन समिति के एक सदस्य / जिला कार्यक्रम अधिकारी व सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारी की समिति द्वारा किया जाएगा।
  • सब कुछ सही होने पर नियुक्ति प्राधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरान्त अनिवार्यतः आगामी 15 कार्यदिवस के अन्दर नियुक्ति पत्र निर्गत किये जायेंगे और यदि किसी अभ्यर्थी के मूल प्रमाण-पत्र में कोई भिन्नता या संदेह की स्थिति पायी जाती है, तो वस्तुस्थिति से जिलाधिकारी को पत्रावली पर विवरण सहित अवगत कराया जाएगा और उसके प्रमाण-पत्र का सत्यापन कराकर निर्णय लिया जाएगा।
  • आंगनवाड़ी चयनित अभ्यर्थी की सूची और कार्यवृत्त की प्रति अनिवार्यतः निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार को प्रेषित की जाएगी।

Jharkhand Anganwadi Info

झारखण्ड आंगनवाड़ी भर्ती के लिए कौन कौन सी महिलाओं को वरीयता दी जाती है?

झारखण्ड आंगनवाड़ी भर्ती चयन प्रक्रिया में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की महिला, विधवा, तलाकशुदा, आर्थिक स्थिति से कमजोर महिला, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाती, अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को भर्ती में वरीयता दी जाती है।

झारखण्ड आंगनवाड़ी चयन प्रक्रिया कैसे होती है?

झारखण्ड आंगनवाड़ी में भर्ती होने के लिए सभी जानकारी सरल भाषा में ऊपर विस्तृत रूप से बताया गया है। 

झारखंड आंगनवाड़ी पदों की भर्ती कैसे की जाती है?

झारखंड आंगनवाड़ी कार्यकर्ती का चयन शैक्षिक योग्यता के आधार पर सीधी भर्ती के द्वारा किया जाता है।

झारखंड आंगनवाड़ी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन/ ऑनलाइन पंजीकरण कैसे किया जाता है?

झारखंड आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए डायरेक्ट लिंक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग का लिंक नीचे दिया गया है उस पर क्लिक करें। (Bal Vikas Seva Evam Pustahar Vibhag, Govt. Of Jharkhand Direct Links – Click Here)

झारखंड आंगनवाड़ी सिलेक्शन प्रोसीजर क्या है?

आंगनवाड़ी का सिलेक्शन सीधी भर्ती द्वारा होता है।

झारखण्ड आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भर्ती में आरक्षण कैसे मिलता है?

झारखंड आंगनवाड़ी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को क्या सावधानी रखनी पड़ती है?

झारखण्ड आंगनवाड़ी भर्ती की चयन समिति कैसे गठित की जाती है?

झारखण्ड आंगनवाड़ी नियुक्ति की लिए कौन कौन से अधिकारी शामिल किये जाते हैं तथा आंगनवाड़ी भर्ती के बोर्ड द्वारा मेरिट कैसे तैयार की जाती है?

Add Comment