योगी आदित्यनाथ की जीवनी, जाति, धर्म एवं राजनीतिक विशेषताएं Yogi Adityanath ki jivani

Join our community for latest Govt Job Opening updates

योगी आदित्यनाथ की जीवनी चरित्र चित्रण: उत्तर प्रदेश के युवा मुख्य मंत्री अजय सिंह बिष्ट से योगी आदित्यनाथ की जीवनी, जाति, जन्म, शिक्षा महंत, कटटर हिन्दू वादी छवि, सन्यासी राजनीतिक सफर एवं विशेषताएं कुछ इस प्रकार से हैं. Yogi Adityanath Caste, Age, Wife, Girlfriend, Biography Political Journey and More In Hindi:-

Yogi Aditya Nath ki jivani in Hindi

 

योगी आदित्यनाथ की जीवनीYogi Adityanath ki Jivani Chartra Chitran
योगी आदित्यनाथ का पूरा नाम महंत योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ के बचपन का नाम अजय सिंह बिष्ट
योगी आदित्यनाथ के पिता का नामश्री आनंद सिंह बिष्ट
योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवैद्यनाथजी महाराज
योगी आदित्यनाथ का जन्म दिन05 जून 1972
योगी आदित्यनाथ का जन्म स्थान ग्राम पोष्ट पंचेड़ जनपद पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड
योगी आदित्यनाथ का
ब्यवसाय
सन्यासी योगी राजनेता
योगी आदित्यनाथ की
राजनितिक पार्टी
भारतीय जनता पार्टी
योगी आदित्यनाथ का निर्वाचन क्षेत्र
गोरखपुर उत्तर प्रदेश
योगी आदित्यनाथ की जाति संत, महंत, योगी, सन्यासी, राजपूत
योगी आदित्यनाथ का धर्म संप्रदाय हिन्दू धर्म नाथ संप्रदाय
योगी आदित्यनाथ की राशि मिथुन राशि
राष्ट्रीयता भारतीय
शारीरिक आंकड़े लंबाई 164 सेंटीमीटर
वजन 64 किलिग्राम
वर्तमान पता 5 कालिदास मार्ग लखनऊ,
पता - श्री गोरखनाथ मन्दिर, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) 273015
फोन - (0551) 2255453, 2255454
फैक्स - (0551) 2255455
योगी आदित्यनाथ का गृहनगर 361 पुराना गोरखपुर श्री गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर उत्तर प्रदेश
योगी आदित्यनाथ का वैवाहिक जीवन
अविवाहित
योगी आदित्यनाथ की पत्नी एवं परिवार Not Known
योगी आदित्यनाथ की शिक्षा
प्राइमरी

प्राइमरी विद्यालय पंचूड़, यमकेश्वर पौड़ी, उत्तराखण्ड
हाई स्कूल गजा, टिहरी उत्तराखंड
इंटर मीडिएट भरत मंदिर इंटर कालेज ऋषिकेश उत्तराखण्ड
बीएससी हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय उत्तराखंड

योगी आदित्यनाथ: राजनीतिक सफर एवं विशेषताएं

2.   योगी आदित्यनाथ द्वारा हिन्दू युवा वाहिनी की स्थापना: श्री राम नवमी के पर्व पर अप्रैल माह वर्ष 2002 में योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर महानगर से कुछ राष्ट्रवादी नवयुवकों को संगठित करके हिन्दू युवा वाहिनी की आधारशिला रखी। 9 वर्षों में इसका विस्तार उत्तर प्रदेश के सभी 72 जनपदों की 86 इकाईयों में हुआ है।

3.  सन्यासी जीवन: योगी आदित्यनाथ ने 22 वर्ष की अवस्था में सांसारिक जीवन त्यागकर संन्यास ग्रहण कर लिया।

4.   योगी आदित्यनाथ का परिवार: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाले योगी चार भाई और तीन बहनों में दूसरे नंबर के भाई हैं।  उनके एक भाई सेना की गढ़वाल रेजिमेंट में सूबेदार हैं तथा दो भाई कॉलेज में नौकरी करते हैं।  योगी आदित्यनाथ पौड़ी गढवाल के इस गांव से संन्यास और राजनीति का लंबा सफर तय कर चुके हैं।

5.   उत्तराखंड में खुसी का जश्न: अजय सिंह विष्ट ने 21 साल की उम्र में ही परिवार छोड़कर गोरखपुर आ गए थे। उनके पिता 24 साल पहले उत्तराखंड के एक गांव से संन्यास की दीक्षा लेने वाले बेटे को मनाने आए थे, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा था, मां मायूस हो गई थी लेकिन बेटे के लिए लगातार दुआएं मांगती रही हैं आज वही संन्यासी बेटा मुख्य मंत्री बन गया है तो समूचे उत्तराखंड में खुसी की लहर है।

6.   संस्थापक: योगी आदित्यनाथ भाजपा के सांसद होने के साथ हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं।

7.   पीठाधीश्वर: योगी आदित्यनाथ वर्ष 2014 में गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ की मौत के बाद वे यहां के महंत यानी पीठाधीश्वर चुन लिए गए।

8.   महन्त अवैद्यनाथ: महन्त अवैद्यनाथ, गोरखनाथ मठ के पूर्व महन्त भी भारतीय जनता पार्टी से 1991 तथा 1996 का लोकसभा चुनाव जीत चुके थे।

9.   26 वर्ष के सांसद योगी आदित्यनाथ: योगी आदित्यनाथ बारहवीं लोक सभा के सबसे युवा सांसद थे, उस समय उनकी उम्र महज 26 वर्ष थी। वे गोरखपुर से लगातार 5 बार से सांसद हैं।

10.   योगी से सांसद: योगी आदित्यनाथ सबसे पहले 1998 में गोरखपुर से चुनाव भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीता उसके बाद उन्होंने गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से लगातार 1999, 2004, 2009 व 2014 में गोरखपुर से सांसद चुने गए।

जाति पांति पूछै नहीं कोई, हरी का भजै सो हरी का होइ आदित्यनाथ योगी                  

इस्लाम धर्म में नाथ परंपरा  गोरखनाथ मठ गोरखपुर  

Army Recruitment Important Notice to Join Indian Army 2024

All India Recruitment Jobs Notifications
Relation Rally Bharti/ Sports Rally Bharti UHQ Quota Bharti 2025Click Here
Army Bharti Exam Syllabus 2025Click Here
All Indian Army Bharti Program 2025Click Here
Indian Navy Bharti Program 2025Click Here
Indian Air Force Rally Bharti Programme 2025Click Here
Railway Bharti Program 2025Click Here
UHQ Quota Army Rally Bharti Program 2025Click Here
All State Police Bharti Program 2025Click Here
All State Anganwadi Bharti Program 2025Click Here
All State Safai Karmachari Bharti Program 2025Click Here
अग्निपथ योजना के फायदे एवं अग्निवीर सेवा लाभ 2025Click Here
Home Guard Bharti Programme 2025Click Here
Apprentice Bharti Program 2025Click Here

3 Comments

  1. vijay kumar
  2. rampraksh712000
  3. Anuj Kumar

Add Comment