सहायक लोको पायलट रेलवे भर्ती 2024-10वीं पास

Join our community for latest Govt Job Opening updates

1. रेलवे भर्ती सूचना 2024: भारतीय रेलवे, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा सहायक लोको पायलट एवम टेक्निशंस के  रिक्त पदों की भर्ती हेतु अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। रेल भर्ती ऑनलाइन आवेदन, रेलवे भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता (पात्रता मानदंड), कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा, मेडिकल, रेलवे रिक्रूटमेंट सिलेक्शन प्रोसीजर आदि सम्बंधित विषयों की जानकारी निम्नलिखित प्रकार से है:-

रेलवे भर्ती सहायक लोको पायलट पदों के लिए आयु वर्ग

आयु समूह (ऐज ग्रुप)जन्मतिथि की ऊपरी सिमा
(इस तिथि से पूर्व नहीं)
  जन्मतिथि की निचली सीमा
(इस तिथि के पश्चात नहीं)
अनारक्षित (सामान्य) अति पिछड़ा वर्ग गैर क्रीमी लेयर अनुसूचितजाति/अनुसुचितजनजाति सभी समुदाय/
श्रेणियों की लिए
18 से 30 वर्ष 02-07-199402-07-199102-07-198901-07-2006

सहायक लोको पायलट रेलवे भर्ती के पदों का विवरण

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जोन
Railway Recruitment Board (RRB)
जोन
Zone
सहायक लोको पायलट पद
Assistant Loco Pilot (ALP)
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड अहमदाबाद
WR238
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड अजमेर
NWR228
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड इलाहाबाद
NCR
NR
241
45
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड मुंबई SCR
WR
CR
26
110
411
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड बैंगलोरSWR473
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड भोपालWCR
WR
219
65
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड भुवनेश्वर ECoR280
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड बिलासपुर CR
SECR
124
1192
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड चंडीगढ़ NR66
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड चेन्नई SR148
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड गोरखपुर NER43
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड गुवाहाटी NFR62
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जम्मू - श्रीनगर NR39
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड कोलकाताER
SER
254
91
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड मालदा ER
SER
56
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड मुजफ्फरपुर ECR38
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड पटना ECR38
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड रांची SER153
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड सिकंदराबादECoR
SCR
199
599
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड
सिलीगुड़ी
NFR67
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड तिरुवनंतपुरमSR70
कुल रिक्त पद l 5696

RRB ALP Recruitment Notification

 

सहायक लोको पायलट रेलवे भर्ती के पदों के लिए आयु सीमा (कट ऑफ डेट) 

समुदाय / श्रेणियोंअधिक आयु सीमा में छूट
(या) अधिकतम ऊपरी आयु
एससी / एसटी उम्मीदवार5 वर्ष
ओबीसी-गैर मलाईदार परत उम्मीदवार3 वर्ष
पूर्व सैनिक उम्मीदवार जिन्होंने कसम परेड के
पश्चात कम से कम 6 माह की सेवा की हो
प्रतिरक्षा बालों में प्रदान की
गयी सेवा का समय + 3 वर्ष
विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) सामान्य 10 वर्ष
विकलांग (पीडब्ल्यूडी) ओबीसी-गैर मलाईदार परत13 वर्ष
विकलांग(पीडब्ल्यूडी) एससी / एसटी15 वर्ष
उम्मीदवार जो 01-01-1980 से 31-12-1989 की
अवधि के दौरान की अवधि के मूलतः जम्मू कश्मीर
राज्य के सामान्य निवासी हैं
05 वर्ष
उम्मीदवार जो रेलवे कर्मचारी के रूप में समूह ग
तथा पूर्ववर्ती समूह घ में कार्यरत हैं, रेलवे में न्यूनतम
3 वर्ष की अवधि की सेवा के साथ आकस्मिक श्रीमिक
एवजी का कार्य कर रहे हैं।
अनारक्षित 40 वर्ष
ओबीसी-गैर क्रीमी लेयर 43 वर्ष
एससी / एसटी उम्मीदवार45 वर्ष
रेलवे संसथान के अर्ध प्रशासनिक कार्यालय जैसे कैंटीन
कोऑपरेटिव सोसाइटी एवं इन्टीटूट में कार्य करने वाले
उम्मीदवार
सेवा काल के प्रस्तुति करने
तक या 5 वर्ष जो कम हो
बिधवा, तलाकशुदा या पति के न्यायिक रूप में अलग रहने
वाली लेकिन दुबारा विवाह न करने वाली महिला उम्मीदावर

अनारक्षित 35 वर्ष
ओबीसी-गैर क्रीमी लेयर 38 वर्ष
एससी / एसटी उम्मीदवार40 वर्ष
जिस पद के लिए न्यूनतम योग्यता आई टी आई /कोर्स
पूर्ण एक्ट अप्रेंटिस है ऐसे पद जो अप्लाई करने वाली
कोर्स पूर्ण एक्ट अप्रेंटिस उम्मीदवार
प्रेंटिस अधिनयम 1961 के तहत
उनके द्वारा किये गए अप्रेंटिस
मात्र तक छूट
वे उम्मीदवार जो 25 वर्ष आयु से पहले प्अप्रेंटिस
अधिनियम के तहत एक्ट अप्रेंटिस का कोर्स पूरा किये हैं

अनारक्षित उम्मीदावर 35 वर्ष
ओबीसी-गैर क्रीमी लेयर 38 वर्ष
एससी / एसटी उम्मीदवार40 वर्ष

परीक्षा शुल्क

(a) अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक, दिब्यांग, अल्पसंख्यक, विपरीतलिंगीय आर्थिकरूप से पिछड़े वर्ग के लिए 250/- रुपये (प्रथम चरण की परीक्षा के उपरांत वापसी योग्य Refundable).

(b) अन्य सभी उम्मीद्वारों के लिए रुपये 500/-

सहायक लोको पायलट रेलवे भर्ती के पदों के लिए  महत्वपूर्ण निर्देश

2. ऑनलाइन आवेदनऑनलाइन आवेदन  की अंतिम तिथि तक सभी आवेदकों के लिए निर्धारित पदों की योग्यता/पात्रता पूरी होनी चाहिए। जो आवेदन निर्धारित योग्यता के परिणाम में प्रतीक्षा कर रहे हैं आवेदन के पात्र नहीं हैं।

(a) आवेदकों द्वारा आवेदन रेलवे भर्ती बोर्ड की सूचिवद्ध वेबसाइट से ही किया जाना चाहिए। इस केंद्रीकृत रोजगार सूचना के अंतर्गत अधिसूचित सभी पदों के लिए केवल एक ही आवेदन स्वीकृत किया जायेगा।  एक से अधिक आवेदन करने वाले उम्मीदवार का आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।

(b) उम्मीदवारों की पात्रता उनके ऑनलाइन  आवेदन में दी गयी जानकारी के आधार पर सुनिश्चित की जाएगी।

(c) यदि आवेदक द्वारा किसी भी प्रकार का कोई तथ्य छिपाया जाता है, जिससे उपरोक्त निर्धारित शर्ते का उल्ल्घन होता है, तो अभ्यर्थियो की अभ्यर्थिता भर्ती के किसी भी चरण पर ख़ारिज की जा सकती है, रेवले प्रशासन का निर्णय अंतिम और अभ्यर्थियो पर बाध्यकारी होगा।

सहायक लोको पायलट रेलवे भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां

RRB ALP Recruitment Important Date
ऑनलाइन आवेदन करने की आरंभिक तिथि20-01-2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि19-02-2024
ऑनलाइन के माध्यम से फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि19-02-2024
आवेदन पत्र में सुधार के लिए संशोधन विंडो की तिथियां20-02-2024 to
29-02-2024
प्रवेश पत्र प्राप्त करने की तिथि
15 Days Before Exam
कंप्यूटर आधारित परीक्षा के प्रथम चरण की तिथि Notified soon

3. सहायक लोको पायलट रेलवे भर्ती के पदों के लिए चिकित्सामनाक: उम्मीदवार को सुनिश्चित कर लेना चाहिए की वे आवेदन किए जा रहे पद से सम्बंधित चिकित्सामनाक को पूरा करते हैं। चिकित्सा मानक न पूरा होने पर उम्मीदवार को वैकल्पिक नियुक्ति नहीं दी जाएगी।

4. वेतनमान: शुरुआती वेतन सातवें केंद्रीय आयोग मैट्रिक्स के स्तर  के अनुसार 19,900/- रुपये प्रति माह एवं अन्य लागू भत्ते स्वीकार्य होंगें।

5. सहायक लोको पायलट रेलवे भर्ती के पदों के लिए आयु सीमा: आयु सीमा उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।  आयु सीमा में छूट नियमानुसार होगी।

6. सहायक लोको पायलट रेलवे भर्ती के पदों के लिए परीक्षा चरण:  सहायक लोको पायलट तथा तकनीशियन दोनों पदों के लिए समान परीक्षा दो चरणों में होगी, (पहले चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा तथा  दूसरे चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा) . इसके अतिरिक्त, दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सहायक लोको पायलट के पद के उम्मीदवार को कंप्यूटर आधारित अभिक्षमता परीक्षा (एप्टीटीयूड टेस्ट) उत्तीर्ण करनी होगी। सभी परीक्षा के अंको का मानकीकरण किया जायेगा।

7. रेलवे भर्ती बोर्ड तथा वरीयता के अनुसार पदों का चयन: आवेदकों को मालूम होना चाहिए कि उक्त पदों की संख्या रेलवे भर्ती बोर्ड की आवस्यकता अनुसार बढ़ाई या घटाई जा सकती है। तदनुसार, कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Test) के पहले चरण के पश्चात रेलवे भर्ती बोर्डों द्वारा अपनी सम्बंधित वेबसाइटों पर रेलवे भर्ती बोर्ड वार  विभिन्न रेलवे/उत्पादन यूनिट के लिए संशोधित रिक्तियों की अद्द्यतन (update) रिक्त तालिका प्रकाशित की जाएगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा के पहले चरण में विभिन्न समुदायों के लिए निर्धारित पात्रता कट ऑफ के अनुसार अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती बोर्ड थता चयनित रेलवे भर्ती बोर्ड में से पदों की वरीयता का चयन करने का विकल्प दिया जायेगा। ऐसे उम्मीदवार अपडेट रिक्त टेबल का अध्ययन करके बिभिन्न पदों के प्रति अपनी पात्रता के अनुसार ऑनलइन अपने विकल्प चुन सकेंगें। उम्मीदवारों को यह ध्यान में रखना चाहिए की वे केवल एक भर्ती बोर्ड का चयन कर सकते हैं तथा रेलवे भर्ती बोर्ड में से ही अधिसूचित रिक्तियों के प्रति वारीयता का उल्लेख किया जाना चाहिए।

8. कंप्यूटर आधारित परीक्षा दूसरा चरण: पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा की मेरिट के अनुसार, दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए भर्ती बोर्डवार उम्मीदवारों की लघुसूचिबद्ध (शॉर्टलिस्टिंग)अद्यतन (अपडेट)  की गयी रिक्तियों से 15 गुना अधिक की जाएगी।  रेलवे भर्ती बोर्डवार दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट  तथा उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं ई मेल पते पर वैयक्तिक सूचना भेजकर उन्हें दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा के बेधने के लिए इ बुलावा पत्र (एडमिट कार्ड) डाउनलोड करने की जानकारी दी जाएगी।

9. निगेटिव मार्किंग: कंप्यूटर आधारित परीक्षा के प्रथम तथा दूसरे चरण की परिक्श्वों में गलत उत्तर के लिए निगेगीवे मार्किंग की जाएगी।  प्रत्येक प्रश्न के लिए निर्धारित अंको में से 1/3 अंक प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काट दिए जायेगें।

10. अवैधानिक सामग्री पर प्रतिबन्ध: परीक्षा कक्ष के अंदर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेन ड्राइव, लैपटॉप, कैलकुलेटर, कलाई घड़ियों या कोई अन्य संचार उपकरण या पेन / पेंसिल लाने की अनुमति नहीं है। आवेदक को परीक्षा सम्बन्धी नियमों का उलंधन करने पर आवेदक की पात्रता रद्द करने के साथ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी तथा भविष्य में परिक्षावों में सम्लित होने पर प्रतिबन्ध लग सकता है।

11. अनिवार्य, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी: उम्मीदवारों के पास अपना मोबाइल नंबर और वैध एवं सक्रिय व्यक्तिगत ईमेल आईडी होना चाहिए। आवेदकों को सलाह दी जाती है की सम्पूर्ण  रेलवे भर्ती प्रक्रिया के दौरान अपना मोबाईल नंबर तथा  इ मेल आईडी न बदलें क्यों कि रेलवे भर्ती सम्बन्धी सूचना एसएमएस के माध्यम तथा  ईमेल के द्वारा ही दी जाएगी।  आरआरबी द्वारा मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी बदलने के लिए कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जायेगा।

12. ऑनलाइन अनुदेश: ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले, उम्मीदवारों को आरएआरबी की वेबसाइटों पर उपलब्ध सूचना/अनुदेश को अच्छी तरह से पढ़ने की सलाह दी जाती है.

पूर्व मध्य रेलवे भर्ती 10 वीं पास 1898 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2024

रेलवे अप्प्रेन्टिस भर्ती महत्वपूर्ण तिथियां एवं जानकारियां  2024 – 3162 पद Click here

सहायक लोको पायलट एवम टेक्निशंस 26502 रिक्त पदों  के  ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 2024

All India Army Recruitment Rally Bharti Program in Progress of ARO/ StateUHQ Relation Bharti
Rajputana Rifles UHQ Quota Rally 2024Click HereUP Nursing Officer Bharti 2024Click Here
UP NHM CHO Recruitment Program 2024Click HereJharkhand Police Bharti Program 2024Click Here
All India Police Bharati Program 2024Click Here
Uttarakhand Police Sub Inspector Bharti 2024Click HereDelhi Home Guard Bharti Program 2024Click Here
UP NHM CHO Bharti Program 2024Click HereRailway RRB ALP Assistant Loco Pilot Bharti 2024Click Here
MTS Bharti Program 2024 for 10th passClick Hereराजस्थान प्रोग्रामर भर्ती 2024Click Here
Chandigarh Police Bharti Program 2024Click HereAssam Police Constable (Grade III) Recruitment 2024Click Here
Indian Army Electrician Recruitment 2024Click HereKarnataka Anganwadi Recruitment 2024Click Here
IOCL Apprentice Recruitment 2024Click HereCRPF Sports Quota Bharti 2024 Click Here
Jharkhand Police Bharti Program 2024Click Here14 GTC UHQ Quota Rally Subathu Relation Rally Bharti 2024Click Here
इंडिया पोस्ट सर्किल ड्राइवर भर्ती 2024Click HereDRDO Apprentice Recruitment 2024Click Here
North Western Railway Apprentice Recruitment 2024Click HereSSB Odisha Teacher Recruitment 2024Click Here
Indian Navy 10+2 B Tech Entry Scheme (PC) – July 2024Click HereWest Bengal Yoga Instructor Bharti 2024Click Here
Chhattisgarh Police Constable Recruitment 2024Click HereAAI Sr. & Jr. Assistant Recruitment 2024Click Here
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर/प्रोग्रामर भर्ती 2024Click Hereबिहार विधान सभा सचिवालय भर्ती 2024Click Here
UP Police SI & ASI Bharti 2024Click Hereबिहार विधान सभा सचिवालय सुरक्षा गार्ड भर्ती 2024Click Here
AIESL Assistant Supervisor Recruitment 2024Click HereOdisha Pharmacist & Health Worker Recruitment 2024 Click Here
Bank Safai Karmchari bharti 2024Click HereUPSC CDS-I Recruitment 2024Click Here
RRC Northern Railway Apprentice Recruitment 2023-2024Click HereShort Service Commission Male/FemaleClick Here
Punjab Lineman Bharti 2023-2024 Click HereRRC, West Central Railway Act Apprentice Recruitment 2023-2024Click Here
Indian Navy INCET-01/2023 – Apply Online formClick HereAssam Staff Nurse Recruitment 2023Click Here
SBI Clerk Recruitment 2024Click HereSSC Constable GD Bharti 2024Click Here
IOCL Trade & Technician Apprentice Bharti ProgramClick HerePunjab Regiment Recruitment Rally 2024Click Here
UP RO ARO BhartiClick HereAssam Rifles Technical & Tradesmen Bharti Program 2024Click Here
छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक 300 पदों पर भर्तीClick Hereराजस्थान पशु सहायक/ परिचर भर्ती Post 5934Click Here
KEA Staff Nurse RecruitmentClick HereSSB Constable GD Bharti Click here
मेरा गांव मेरा देश Click Hereछत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल 5967 पदों पर भर्ती Click Here
Indian Army TES (10+2) Entry – 51 July 2024Click HereJAG Entry Scheme 33rd Course Oct 2024Click Here
Odisha Lab Technician Recruitment Click HereBihar Police SI BhartiClick Here
उत्तर प्रदेश वनरक्षक भर्ती 2024Click HereCIL Management Trainee Bharti Program 2024Click Here
Chhattisgarh Staff Nurse Recruitment 2024Click HereIndian Navy Sports Quota Recruitment 2024Click Here
Maharashtra Police Bharati 2024Click HereJharkhand Lady Supervisor Bharti 2024 Click Here
IAF Recruitment Rally 2024Click HereIAF Sportsmen Bharti Program 2024Click Here
AMC Centre Lucknow Agniveer Relation Bharti 2024Click HereRRC CR Apprentice Recruitment 2024Click Here
Indian Navy Agniveer SSR and MR Recruitment 2024Click HereDogra Regt Relation UHQ Quota Rally Bharti 2024Click here
IAF Male & Female Rally 2024Click HereBSF Bharti Program 2024Click Here
UP Police Constable Sports Quota Bharti 2024Click HereKRC Ranikhet UHQ Quota Relation & Sports Army Rally Bharti 2024Click Here
All India Agniveer Recruitment Rally Schedule 2024Click Hereअग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा 2024Click Here
Indian Air Force Apprentice Recruitment 2024Click HereITBP Constable Recruitment 2024Click Here
इंडियन नेवी 10+2/ 12th बी टेक कैडेट एंट्री स्कीम 2024Click Hereभारतीय तट रक्षक भर्ती 2024Click Here

15 Comments

  1. KALPESH ASHOK PATIL
    • Anonymous
  2. mo chand
  3. parmanand Godsora
  4. parmanand Godsora
    • S. N. Yadav
  5. Anonymous
  6. Suraj Pal
    • S. N. Yadav
  7. Anonymous
    • S. N. Yadav
  8. manoj Kumar sen
  9. Patel Pratik
    • S. N. Yadav
  10. Krushna

Reply Cancel Reply